Monday 7 November 2016

पशुपालक डेयरी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं : कैलाश शर्मा

चाकसू। ग्राम छांदेल कला ढेर की ढाणी स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का स्नहे मिलन में उपस्थित अतिथिगण।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। ग्राम छांदेल कलां ढेर की ढाणी में स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि डेयरी से जुड़कर पशुपालक को योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने ने सरस डेयरी योजना एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित किया।
       इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के देहात अध्यक्ष विनोद शर्मा एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा का सहकारी समिति के द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह में डेयरी से जुड़े 132 दुग्ध उत्पादकों को स्टील की बाल्टी दूध की केतलियां बांटी गई। इस मौके पर प्रेमप्रकाश डोबला, छांदेल कला ग्राम पंचायत सरपंच मांगीलाल बैरवा, कैलाश चौधरी, घनश्याम शर्मा, महिला समिति की मनफुली देवी समेत कई गणमान्य व ग्रामीण जन उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment