Thursday 23 August 2018

चाकसू पहुंची स्व.अटलजी की अस्थि कलश यात्रा, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

अटलजी के जयकारों से गूंजा चाकसू
चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, राज्य SC आयोग उपा. विकेश खोलिया, पूर्व विधायका प्रमिला कुंडेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता आमजन रहे मौजूद
चाकसू. स्व.अटल जी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करते MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, अन्य।
...........
अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा के चाकसू आगमन पर गुरुवार को यारलीपुरा-बरखेड़ा टोल प्लाजा पर विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अटलजी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की व अटलजी तेरा नाम रहेगा के नारे लगाये...| टोल प्लाजा से ही सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला अस्थि कलश यात्रा के साथ चाकसू कस्बे में पहुंचा, जहां जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्व.अटलजी को पुष्पाजली दी गई|
कस्बे में मानव पीजी कालेज, ओसवाल गैस एजेंसी, कोटखावदा मोड़ सहित कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ता आमजन ने कलश पर पुष्पाजली अर्पित की| अस्थि कलश यात्रा को विधानसभा चाकसू क्षेत्र के अन्तिम गांव कोथून तक रवाना किया गया| चाकसू में अस्थि कलश यात्रा लेकर
पहुंचे कोटा सांसद ओम बिड़ला, बीजेपी नेता सतीश पुनिया ने बताया कि आज गुरुवार को कोटा क्षेत्र चंबल नदी में अटलजी की अस्थियां विर्सजन की जाएगी...
     इस दौरान स्थानीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के साथ जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, चंदलाई सरपंच शैलेन्द्र सिंह राजावत, सरदार सुरेंद्र सिंह, कोटखावदा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह राजावत, कोथून सरपंच बद्रीनारायण जाट, कौशल गौतम, कोटखावदा मोड़ पर पूर्व विधायका प्रमिला कुंडेरा, पूर्व कृषिमंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, भाजपा विधि प्रकोष्ठ चाकसू संयोजक एन.एल.शर्मा (एडवोकेट), युवा नेता विनोद राजोरिया, देहात अध्यक्ष राजाराम खींची, भाजपा शहर अध्यक्ष अमित बाहेती, फागी पंस. सदस्य कैलाश नागरवाल, रामधन मोड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष राजेश कुमार कोथून, मानव पीजी कॉलेज पर राज्य एससी आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया के नेतृत्व में कॉलेज स्टूडेंट्स, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आमजन ने स्व.अटलजी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
चाकसू मानव पीजी महाविद्यालय द्वारा अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते।

Wednesday 15 August 2018

चाकसू में 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया

कस्बे के गणगोरी मैदान में उपखंड स्तरीय समारोह
SDM बीएल सिनसिनवार ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी
चाकसू. गणगौरी मैदान में उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में SDM बीएल सिनसिनवार ध्वजारोहण बाद परेड सलामी लेते।
............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| कस्बा समेत उपखण्ड़ क्षेत्र में आजादी का पर्व 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण एवं हर्षोल्लास से मनाया गया| इस अवसर सभी सरकारी कार्यालयों एवं निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के साथ कई कार्यक्रम आयोजित हुए|
     चाकसू उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह गणगौरी मैदान में आयोजित किया। जहां उपखंड बीएल सिनसिनवार ने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली| इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग देशभक्ति से ओतप्रोत लोकनृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं प्रतिभा सम्मान, सामूहिक व्यायाम, रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित किया। कार्यक्रम में एसडीएम बीएल सिनसिनवार ने सभी 18 वर्ष से ऊपर मतदाताओं को शपथ दिलाकर मतदान के प्रति जागरूक करके सहभगिता निभाने की अपील की|
      इस अवसर पर पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, वाइस चेयरमैन सुलोचना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी महिमा डागी, तहसीलदार अनिल चौधरी, कोटखावदा तहसीलदार कार्तिकेय मीणा, एसएचओ राजेश विद्यार्थी, पंस.प्रधान पिंकी मीना, बीडीओ कन्हैयालाल वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, छात्र-छात्राए समेत स्थानीय पत्रकार बड़ी संख्या में गणमान्य व आमजन मौजूद रहे|
     इधर, उपखंड कार्यालय पर एसडीएम बीएल सिनसिनवार ने सुबह 7.30 ध्वजारोहण किया| इसी प्रकार नगरपालिका कार्यालय में पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, तहसील भवन पर तहसीलदार अनिल चौधरी, पंस.कार्यालय में प्रधान पिंकी मीना, चाकसू पुलिस थाना कार्यालय में सीआई राजेश विद्यार्थी, कोटखावदा तहसील कार्यालय पर तहसीलदार कार्तिकेय मीणा ने ध्वज फहराया। 
मतदान के लिए शपथ लेते अधिकारी व अन्य

Wednesday 8 August 2018

चाकसू में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, मतदान के लिए किया जागरूक

चाकसू. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम बीएल सिनसिनवार। 
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम बीएल सिनसिनवार ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान कर चुनाव में शत प्रतिशत सहभागिता निभाने के लिए जागरूक किया|
     सिनसिनवार ने बताया कि जिन वरिष्ठजनों के परिचय पत्र नहीं बने उनसे फार्म संख्या 6 मौके पर ही भरवाए गए| वहीं तैयार पहचान पत्रों का वितरण कर मतदान के लिए जागरूक किया गया। शीतलामाता स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में भी वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर सम्मान किया| एसडीएम से सम्मान पाकर वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मताधिकार का उपयोग करने का आश्वासन दिलाया| सिनसिनवार ने बताया कि निर्वाचन विभाग की मंशा है कि चुनाव में वरिष्ठ नागरिकों का भी मत प्रतिशत बढ़े|
....वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान|

गौतस्करी व आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती : सोलंकी

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी का चाकसू में स्वागत
चाकसू. बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहनसिंह सोलंकी का कोटखावदा मोड़ पर स्वागत करते कार्यकर्ता।
...............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहनसिंह सोलंकी ने कहा कि वर्तमान समय में देश के समक्ष अनेक चुनौतियां है इनसे निपटने के लिए हिन्दू समाज को संगठित होना बहुत जरूरी है| यहां स्थानीय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोटखावदा मोड़ पर राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी का साफा व मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया| सोलंकी बुधवार को निवाई में उदघोष अखण्ड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जाते समय कुछ देर चाकसू ठहरकर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ वर्तमान स्थिति पर चर्चा की|
     सोहनसिंह सोलंकी ने कहा कि गो-तस्करी, आतंकवाद, लव जेहाद, धर्मान्तरण आदि चुनौतियां दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए देश मे युवाओं को संगठित रहना होगा| उन्होंने राममंदिर के मुद्दे पर कहा कि सितम्बर के अंतिम सप्ताह तक सुप्रीम कोर्ट राममंदिर के प्रस्थ मार्ग पर अपना फैसला दे सकती है|
     इस अवसर पर बजरंग दल के प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत ने बताया कि विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिये देश को बजरंग दल से बहुत उम्मीदें हैं, इसलिये बजरंगियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है| आवश्यकता है युवाओं को देव भक्ति के साथ देश भक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाये| इस मौके पर जिला संयोजक रामराज शर्मा, एससी आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने भी विचार प्रकट किए| दल में प्रखंड सह संयोजक जगदीश सैनी, विहिप सह मंत्री अक्षय शर्मा, उपाध्यक्ष भागचंद सैनी, मीडिया प्रभारी सुरेश यादव, महेश शर्मा मौजूद रहे|

Sunday 5 August 2018

जनसमस्याओं के निराकरण में मीडिया का सहयोग जरूरी : SDM बीएल सिनसिनवार

नवनियुक्त एसडीएम के सम्मान के साथ स्थानांतरित अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित
चाकसू में आयोजित समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद स्थानीय पत्रकार।
................
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ उपशाखा चाकसू की ओर से रविवार को यहां बाइपास स्थित होटल चैची पैलेस पर आयोजित समारोह में नवनियुक्त चाकसू एसडीएम बीएल सिनसिनवार ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन हर सम्भव तैयार रहता है| मेरी प्राथमिकता रहेगी कि सरकारी कार्यालयों में आमजन की सुनवाई हो और समय पर समस्याओं का निराकरण हो| पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले। इस कार्य में मिडिया का सहयोग बहुत जरूरी है...
     गत दिनों स्थानान्तरित हुए उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, चाकसू तहसीलदार हरिसिंह राव व एसीपी वीरसिंह शेखावत को सम्मान के साथ विदाई दी गई| इस दौरान निवर्तमान उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने कहा कि जन समस्याओं के निराकरण में मिडिया की अहम भूमिका होती है| क्षेत्र के विकास में जनप्रतिनिधि व अधिकारी के साथ पत्रकारों का भी योगदान रहता है| वे अपनी खबरों से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सावचेत रखते है|
     एसीपी वीरसिंह शेखावत ने कहा कि मिडिया को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए| इससे कार्य को गति मिलती है और सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान होता है| पुलिस के कार्यो में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है| समाज में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पत्रकारों का सहयोग जरूरी है| तहसीलदार हरिसिंह राव व कोटखावदा तहसीलदार कार्तिकेय मीणा ने कहा कि क्षेत्र में व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए प्रशासन व पत्रकारों में तालमेल जरूरी है| इस मौके पर नवनियुक्त उपखंड अधिकारी बीएल सिनसिनवार का स्वागत सम्मान किया गया।
     इस दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा व महासचिव मुकेश के.सिर्रा ने अधिकारियों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया| संरक्षक मनोज गर्ग, उपाध्यक्ष जयराम शर्मा व अमित टांक, संगठन मंत्री बाबूलाल सैनी, कोषाध्यक्ष रामकिशोर गुर्जर, प्रचार मंत्री रामनरेश शर्मा, जिला सीएलजी सदस्य लक्ष्मण सिंह चेची, निमोडिय़ा उपसरपंच श्योजीराम गुर्जर समेत अन्य लोग मौजूद थे|चाकसू के नये SDM बीएल सिनसिनवार एवं निर्वतमान उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा अन्य प्रशासनिक अधिकारी।