Friday 18 November 2016

...आग से कड़बी व अनाज जलकर राख ★> ग्राम कल्याणपुरा में दमकल-ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग ★> झूलते तारों से पकड़ी चिंगारी से आग की घटना

चाकसू इलाके के ग्राम कल्याणपुरा में आग भुझाने का प्रयास करते ग्रामीण व दमकल कर्मी।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा करेड़ा खुर्द में शुक्रवार की शाम अचानक एक कच्चे घर व बाड़े में आग लग गई। आग धीरे-धीरे इतनी भयावक हो गई की, उस पर काबू पाना एक बारगी तो मुश्कल हो गया था, लेकिन मौके पर पहुंची चाकसू नगर पालिका की दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पा लिया। आगजनी स्थान पर भारी मात्रा में ईंधन, पशुचारा और कच्चे घर में अनाज की बोरियां थी, जो इसमें जलकर राख हो गई।
       पीड़ित किसान रामेश्वर बागड़ा के आधार पर इस आगजनी में नुकसान का आकलन किया जाए तो, 150 मण कड़बी, 10 बोरी बाजरा व 8 बोरी गेंहू और ईंधन जलकर स्वाह हो गया हैं। दरअसल घटना बिजली के झुलते तारों में एक-दूसरे से सम्पर्क में पकड़ी चिंकारी से बाड़े में आग लग गई। जबकि कई बार पीड़ित किसान एवं ग्रामीणों ने गाँव में झूलते विद्युत तारों को ठीक करने की मांग करते आ रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। गनीमत यह रही की इस आगजनी में कोई बड़ी जनहानि नही हुई। 

No comments:

Post a Comment