Thursday 3 November 2016

विकास अधिकारी ने शौच मुक्त गाँव के लिए प्रेरित किया ★ चाकसू प.स. क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

                   ...............….....…............  
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। चाकसू में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों कों खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत विकास अधिकारी श्रीमती कृष्णा माहेश्वरी ने सहायक अभियन्ता नारायण सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी दिलीप रेसवाल, पंचायत प्रसार अधिकारी चन्दा लाल मीना के साथ ग्राम पंचायत गरुड़वासी, ग्राम गढ़ी लश्करी, बाढ़ मुरलीपुरा, बाढराजपुरा में घर-घर जाकर शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित कर खुले में शौच से होने वाले दुषप्रभावों की जानकारी दी। पंचायत स्तरीय टीम के साथ ग्राम पंचायत की बैठक आयोजन भी किया, जिसमें ग्राम पंचायत को खुले शौच से मुक्त करने के लिए योजना पर चर्चा की गई। निरीक्षण के बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर टीम गठित की गई। इस दौरान सरपंच, वार्ड पंच, नोडल अधिकारी, प्रभारी, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी राशन डीलर, ग्राम सेवक पदेन सचिव आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment