Monday 28 November 2016

चाकसू में खटारा लो-फ्लोर की समस्या को लेकर गृह मंत्री को लिखा पत्र

चाकसू कस्बे में बीच राह खराब होकर खड़ी लो-फ्लोर बस, इनसेट में बस की खराबी जांचता चालक व अन्य।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में खटारा लो-फ्लोर बस सेवा से हर कोई यात्री परेशान है... वर्तमान में इस परिवहन सेवा का सुचारू रूप से लाभ नही मिल रहा। चाकसू से अजमेरी गेट जयपुर तक संचालित लो-फ्लोर बसों का प्रॉपर फिटनेश न होने से यह बेकार साबित हो चुकी है।
        चाकसू के कृषि उपज मंडी पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा ने राज्य के गृहमंत्री एवं जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री गुलाबचंद कटारिया व सम्बंधित विभाग को पत्र लिखकर चाकसू से लेकर अजमेरी गेट तक चल रही लो-फ्लोर बस सेवा को सुचारु एवं सही तरीके से चलाने की मांग की है। भाजपा युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाकसू से अजमेरी गेट तक संचालित लो-फ्लोर बसें बीच राह में बार-बार ख़राब हो रही है, जिससे यात्री बेहद परेशान है वहीं वर्तमान में इस सेवा का सुगम सफर मिलना सपना सा लगने लगा है। लेकिन खराब बसों की स्थिति से प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है। उसी को लेकर चाकसू एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी सरकार को अवगत करवाया था कि लो-फ्लोर बस सेवा को सही नही किया तो, उग्र आंदोलन किया जाएगा। बावजूद वर्तमान में हालत जस के तस ही बने हुए है। स्थानीय लोगों के लिए अब उग्र आंदोलन की राह अंतिम निर्णय रह गया। इसी को लेकर कृषि उपज मंडी पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को इस संर्दभ में पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है एवं खटारा लो-फ्लोर बसों को बदल कर नयी बसे लगाने के लिए मांग की गई है। 

No comments:

Post a Comment