Friday 29 December 2017

...गरीबों को गर्म कपड़े किए वितरित

गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करते भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक एन.एल. शर्मा, अन्य। 
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज.... 
चाकसू। भाजपा विधि प्रकोष्ठ विधानसभा चाकसू की ओर से कच्ची बस्ती कादेड़ा में वस्त्र वितरण किए गए ताकि सर्दी के मौसम में गरीबों को राहत मिल सके।
     इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ चाकसू विधानसभा के संयोजक एड्वोकेट नाथूलाल शर्मा, बार एसोसिएशन महासचिव श्रवणलाल शर्मा, पार्षद त्रिवेणीश्याम शर्मा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर नाथूलाल शर्मा ने कहा कि ऐसे गरीब लोग जोकि झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं, उनके लिए एक नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प भी आयोजित करवाएंगे।

Tuesday 26 December 2017

चाकसू में 'महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा' फागी मोड़ चौराहे पर लगाने की मांग

उपखण्ड व अधिशाषी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन चाकसू में ईओ को ज्ञापन देते सर्व समाज के लोग। 
.............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू कस्बे में फागी मोड़ चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से करने एंव प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को सर्वसमाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड व पालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
      फुले ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सिंह सैनी ने बताया कि विगत कई वर्षों से फागी मोड़ चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से करने की सर्वसमाज द्वारा मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। ज्ञापन में सर्वसमाज की भावना को ध्यान में रखते हुए लम्बित मांग को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।
      माली सैनी समाज सामूहिक विकास परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने कहां की 18वीं सदी के सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, दलितों, पिछड़ों एवं महिला उत्थान के मसीहा महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से फागी मोड़ चौराहे का नामकरण शीघ्र किया जाए।
      इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान अध्यक्ष रामवतार सैनी, पार्षद गिर्राज प्रसाद सैनी, सुरेश सैनी, पूर्व पार्षद कन्हैयालाल सैनी, युकां प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, शिवनारायण सैनी, बीएल.सैनी, तौसिफ अहमद, रामरतन सैनी, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, बाबूलाल मीणा, भागचंद शर्मा, धनराज सांवरिया, तैयब आलम, विहिप नगर अध्यक्ष कोमल सैनी, लालाराम जादम, विनोद सैनी, रामवतार चावंडिया, मुकेश बाथला समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Monday 25 December 2017

...'तू कहा चला गया' परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

छत से गिरे बालक चर्चित की हुई मृत्यु, चाकसू में पतंगबाजी ने ली जान
काल्पनिक छायांकन
.......... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। अभी तो मकर सक्रांति के 20 दिन शेष है, लेकिन पतंगबाजी के इस उल्लास ने एक बालक की जान ले ली।
     चाकसू में दरअसल नाना के घर सर्दी की छुट्टियां मनाने आए पतंग उड़ाते समय बालक चर्चित (7 वर्ष) छत से नीचे गिर पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोट मोहल्ला स्थित 'गीता सत्संग भवन' पर सोमवार अपराह्न बाद अन्य साथी बच्चों के साथ पतंगबाजी कर रहा था, अचानक पंतग को देखते संतुलन बिगड़ते ही छत से नीचे पीछे की ओर गिर पड़ा। हादसे के बाद उसके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे तुरन्त चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां महात्मा गांधी चिकित्सालय में लंबे समय तक ऑपरेशन के बाद भी बालक की जान नहीं बचाई जा सकी। अंत मे बालक को मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना से मृतक बालक की माँ पूनम-पिता सुनील कुमार परिजन एवं नाना-नानी कमल घीया व उनकी पत्नी के साथ परिजनों का बुरा हाल है, रो-रोकर अपने लाड़ने (दोहिते) को पुकार रहे हैं आखिर 'तू कहा चला गया'।
     इस घटना से आसपास के लोग भी दुखी है और अपने बच्चों को छत पर जाने से परहेज करने लगे है। मरने वाला बालक चर्चित पुत्र सुनील कुमार अंबाबाड़ी जयपुर का रहने वाला था।

चाकसू भाजपाइयों ने पूर्व पीएम अटल वाजपेयी का सादगी से मनाया जन्मदिन

आश्रम बुजुर्गों व अस्पताल में मरीजों को फल बांटे, तो गायों को चारा-गुड़ देकर किया दान-पुण्य 
चाकसू में वाजपेयी के 
जन्मदिन पर गायों को चारा-गुड़ देते भाजपाई जन। 
.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
जयपुर.चाकसू। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  93 बरस के हो गए हैं। भाजपाइयों का कहना-भारत के राजनीतिक इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण व्यक्तित्व शिखर पुरुष के रूप में दर्ज है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर भाजपा की ओर अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी आयु की कामना की।
     चाकसू में पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष एवं भाजपा नेता कैलाश शर्मा व नगर अध्यक्ष अमित बाहेती की मौजूदगी में मंडल के कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों ने बाइपास स्थित श्रीकामधेनु गौशाला में गायों को चारा-गुड़ खिलाकर दान-पुण्य किया।
     इस मौके पर भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष राजाराम खींची, आईटी सेल के प्रदेश सयोजक लालाराम जादम, पार्षद मेहराज खान, पूर्व पार्षद केदार शर्मा, रामवतार बैरवा, राजेन्द्र गौस्वामी, विनोद राजोरिया, रामधन मोड़ा, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, आईटी सेल चाकसू देहात संयोजक सुनिल चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष मानसिंह, भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों में पालिका पूर्व वाइस चेयरमैन अरुण जैन, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष अम्बालाल यादव आदि सहित गौशाला परिवार से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।
    दूसरी तरफ जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर के नेतृत्व में शीतलामाता वृद्धाश्रम बुजुर्गों एवं चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में मरीजों के बीच पहुंचकर फल आदि वितरण किया और उनकी कुशलक्षेम जानी। इस अवसर पर कोटखावदा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह, शंकरलाल यादव, जगदीश खींची, दीपचंद घूमना, रामअवतार मामोडिया, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, वयोवृद्ध चौथमल मास्टर, रमेश गोयल, अर्जुन सिंह राजावत, पूर्व पार्षद मोहनसिंह, बड़ोदिया सरपंच रामकिशोर गुर्जर, पार्षद परमजीत सिंह, हरदयाल गुर्जर, कमलकांत, सुरेश सैनी, ज्ञान चौधरी, लालाराम माली सहित भाजपा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल वाजपेयी के जन्मदिन को सादगी पूर्ण मनाते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर के नेतृत्व में चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में मरीजों के बीच पहुंचकर फल वितरण करते कार्यकर्ता। 

Sunday 24 December 2017

चाकसू पार्षद अफसाना बानो बनी महिला कांग्रेस जिला देहात उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

शीर्ष नेतृत्व का आभार
अफसाना बनो
......... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। जयपुर जिला देहात महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती विमला जाजोरिया ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला देहात महिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद पर अफसाना बानो निवासी वार्ड-17 नागौरिया मौहल्ला चाकसू को जिम्मेदारी सौंपी है।
     अफसाना बानो चाकसू नगर पालिका में वर्तमान में पार्षद भी है, उन्हें कांग्रेस पार्टी संगठन में तहरिज देकर जिला देहात महिला कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ता एवं शुभचिन्तकों ने खुशी जाहिर कर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया एवं बधाई दी।

चाकसू में पौषबड़ा प्रसादी की घुली महक, भगवान का विशेष आकर्षक श्रंगार

सुंदरकांड पाठों के बाद भगवान को लगाया हलवा-पकौड़ी का भोग, हजारों भक्तों ने पाई प्रसादीचाकसू नीलकण्ठ हनुमान महादेव मंदिर में भगवान का विशेष श्रंगार, प्रसादी कार्यक्रम। 
......... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। कस्बा समेत आसपास के कई गांव मंदिरों में रविवार को पौषबड़ा प्रसादी आयोजन की महक रही।
      वार्ड नं-13 कस्बा चाकसू स्थित नीलकण्ठ हनुमान महादेव मंदिर में भगवान नीलकण्ठ की सामूहिक आरती के बाद हलवा-पूड़ी, पकौड़ी का भोग लगाया गया। तदपश्चात अपराह्न 3 बजे से पौषबड़ा महापंगत प्रसादी शुरू की गई। जिसमें 15 हजार करीब श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठक पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित किया।
      मन्दिर समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा व महामंत्री रामवतार मामोडिया ने बताया कि पौषबड़ा आयोजन की सफलता में मन्दिर समिति से जुड़े नवयुवक मंडल अध्यक्ष भागचंद सैनी अन्य सदस्यों के अलावा सभी का जनसहयोग प्राप्त हुआ। मन्दिर पुजारी बद्री महाराज ने बताया कि सुबह से मन्दिर समिति एवं भक्तो द्वारा भजन-कीर्तन से वातावरण श्रद्धा से गूंज रहा था। इस अवसर पर भगवान नीलकण्ठ हनुमान महादेव का विशेष आकर्षक श्रगार किया गया। अगले दिन शाम को सामूहिक सुंदरकांड के पाठों में भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
      इसी प्रकार चाकसू के ग्राम दयापुरा के बालाजी मंदिर में पौडबडा महोत्सव का आयोजन किया गया। जहाँ भगवान की मनोरम झांकी सजाई गई एवं मन्दिर पहुंचे गाँव आसपास के लोगों ने पौषबड़ा प्रसादी ग्रहण की। सोमवार को बीजासन माता मंदिर चाकसू में पौषबड़ा महोत्सव मनाया जाएगा।

Saturday 23 December 2017

सलमान खान के खिलाफ चाकसू वाल्मीकि समाज ने निकाली आक्रोश रैली, पुतला फूंका

चाकसू में सलमान खान द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी पर वाल्मीकि समाज ने निकाली आक्रोश रैली।
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' उनके द्वारा वाल्मीकि समाज के लिए कहे आपत्तिजनक शब्दों पर उपजे विवाद का असर शहर ही नही अब गांवों तक वाल्मीकि समाज में आक्रोश के रूप में नजर आ रहा है...
      शनिवार को चाकसू के वाल्मीकि समाज ने सलमान खान के पुतले के साथ आक्रोश रैली निकाली। जो कस्बे के सभी मार्गों से होकर अंत मे कोटखावदा सर्किल पर अभिनेता सलमान खान का पुतला फूंककर नाराज़गी जताई। वाल्‍मीकि समाज ने सलमान खान और शिल्पा शेट्टी की एक जातिसूचक शब्द टिप्पणी पर उनकी फिल्मे सिनेमा घरों में रिलीज़ नहीं हो, इसके साथ करवाई की मांग की है।

'ग्रोविंग पैलेस स्कूल' चन्दलाई में क्रिसमस-डे मनाया

   सांता क्लॉज नन्हे स्कूली बच्चों को बांटे गिफ्ट्स, 
ग्राम चन्दलाई स्थित 'ग्रोविंग पैलेस स्कूल' में क्रिसमस-डे मनाते बच्चे एवं स्टाफ।
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। ग्राम चन्दलाई स्थित 'ग्रोविंग पैलेस स्कूल' में शनिवार को क्रिसमस-डे तथा स्पोर्ट-डे मनाया गया।
    इस अवसर पर शाला प्रधान आकांक्षा जैन सांता क्लॉज बनी और नन्हे स्कूली बच्चों को गिफ्ट्स आदि बांटे, इस दौरान बच्चे भी सांता क्लॉज की ड्रेसेज में दिखे। दूसरी तरफ विद्यालय में खेल प्रतियोगिता भी कराई गई। इस मौके पर वरिष्टजन सतीश जैन, विद्यालय स्टाफ व अन्य मौजूद थे।

Friday 22 December 2017

प्रदेश की बड़ी खबर : सवाईमाधोपुर के बनास नदी में ​गिरी यात्रियों से भरी बस, 32 लोगों की मौत की पुष्टि,

हादसे में पुरूष, महिला व बच्चे शामिल, 
राहत व बचाव कार्य जारी, 
मौके पर राहत व बचाव कार्य, नदी में डूबी बस 
......... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
सवाईमाधोपुर/जयपुर। लापरवाही और तेज गति के कारण राजस्थान के सवाई माधोपुर में शनिवार सवेर एक भयावह हादसा हुआ है। लगातार हादसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही, जिसमें अब तक 32 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में महिला-पुरुष, बच्चे भी शामिल है।
      जानकारी अनुसार सवाई माधोपुर के नजदीक यात्रियों से भरी एक बस बनास नदी में डूब गई। जिसमें 3 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। जिला प्रशासन के अनुसार हादसा सुबह 7 बजे करीब हुआ। यात्रियों से भरी यह बस बनास नदी के पुल की रेलिंग तोड़ती हुए नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव के कार्य जारी है। वहीं घायलों को सवाईमाधोपुर के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंचकर तीन थानों की पुलिस, आला अधिकारियों व आधा दर्जन एम्बुलेंस मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।
      जानकारी के मुताबिक, निजी बस 34 सीट वाली थी जो सवाईमाधोपुर से लालसोट जा रही थी। जो पूरी तरह खचाखच भरी हुई बताई। लालसोट जाने के दौरान ही बस अनियंत्रित होकर 50 फ़ीट ऊंचाई से नीचे नदी में गिर गई। ऊंचाई से गिरने के कारण बस पूरी तरह नदी में समा गई। इस हादसे में लोगों की मरने का आंकड़ा बढ़ सकता है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
      इस हादसे की बड़ी लापरवाही में बस ड्राईवर की मानी जा रही, उसने नाबालिग कंडक्टर को बस चलाने को दे दी। जिससें नाबालिग बस कंडक्टर बस पर नियंत्रण नही रख सका और यह हादसा पेश आया। घटनास्थल के लिए स्थानीय सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया विधायक जनप्रतिनिधि मौके पर रवाना हो चुके। सीएम वसुंधरा राजे स्वयं घटना की मॉनिटरिंग कर रही है। वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत व कांग्रेस चीफ सचिन पायलट ने भी दुःखद हादसे पर सवेदना प्रकट की।
    दूसरी तरफ हड़ताली चिकित्सक भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए सामने आए और मानवीयता दिखाई।

Wednesday 20 December 2017

चाकसू नगरपालिका ने 38 पट्टों का वितरण किया

चाकसू पालिका में पट्टे वितरण करते चैयरमैन अनिता गुर्जर
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। नगर पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर ने बुधवार को अपने कार्यालय में स्टेट ग्रान्ट एक्ट अन्य योजनाओं के तहत 38 पट्टों का वितरण किया।
     चैयरमैन अनिता गुर्जर ने पट्टे वितरित करते हुए बताया कि नगरपालिका ने स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत कुल 13 पट्टे, लीज डीड के अन्तर्गत तैयार 7 पट्टे तथा पट्टा हस्तांतरण के तहत 18 पट्टों का निस्तारण कर आवेदनकर्ताओं को प्रदान किए। इस अवसर पर पार्षद कृष्णबिहारी शर्मा, वसीम खान नागौरी अन्य मौजूद थे।

स्वरूप कॉलेज ऑफ एज्युकेशन ने स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

चाकसू स्वरूप कॉलेज ऑफ एज्युकेशन परिवार द्वारा दिया स्वच्छता संदेश
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। यहां निमोडिया रोड़ पर स्थित स्वरूप कॉलेज ऑफ एज्युकेशन के स्टाफ व विद्यार्थयों ने निकटवर्ती राजकीय माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा की ढाणी मे साफ-सफाई कर कई छायादार पौधे लगाए एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
      महाविद्यालय की प्रिंसिपल कुसुम दीक्षित, व्याख्याता शिल्पी, सरिता, कमलसिंह धाकड, कमलेश प्रजापत अध्यनरत छात्र-छात्राएं बाबूलाल गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, शिवराज, आकाश बन्जारा, राहूल, लोकेश जाट, बनवारी, आत्माराम, इरफान, सुरज्ञान एवं समस्त ग्रामवासी हरिपुरा वालों ने खुले दिल से कार्यक्रम में भाग लिया। खुले में शौच नही करने, शौचालय निर्माण कर उनके नियमित उपयोग करने का संकल्प लिया।

ट्रेन से कटकर पूर्व उपसरपंच की मौत

शिवदासपुरा थाना क्षेत्र रेलवे लाइन की घटना
.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। उपखण्ड़ के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रेन से कटकर पूर्व उप सरपंच की मौत हो गई।
     मिली जानकारी के अनुसार शिवदासपुरा रेलवे लाइन के पास एक जने की रेल से कटी हुई लाश पड़ी थी। जिसकी इतला पुलिस को दी जिस पर शिवदासपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त पवन शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा 45 नहारिया शिवदासपुरा के रूप में की पुलिस ने परिजनों के मना करने पर मृतक का बिना पोस्टमार्टम करवाये शव परिजनों को सौप दिया।   
     गौरतलब है कि मृतक पवन शर्मा शिवदासपुरा ग्राम पंचायत में उप सरपंच रह चुके है पिछले कुछ सालों से इनकी दिमागी हालत ठीक नही बताई थी। 

Tuesday 19 December 2017

गुजरात चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने पर जताई खुशी...

चाकसू कार्यकर्ताओं ने एक दूजे को बधाई दी 
गुजरात चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने पर चाकसू में एक दूजे को बधाई के बाद साथ बैठे कांग्रेसी।
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ने पर चाकसू युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिसर में एक दूजे को बधाई दी तथा गुजरात की जनता का आभार जताया। 
     इस मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डालूराम मीना, लोकसभा महासचिव लालाराम धाकड, युकां प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, पार्षद गिर्राज सैनी, पालिका अध्यक्ष पति युवा नेता करण सिंह गुर्जर, अहसान खान, मुकेश लकवाल, हरीराम छाबड़ी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Thursday 14 December 2017

...कस्बे में फिर दिन दहाड़े 1 लाख 39 हजार का बैग किया पार

चाकसू में चोरों के हौसले बुलंद, लेकिन पुलिस के हाथ खाली,
........... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। हाल में दो दिन पहले ग्राम तामड़िया स्थित श्रीरामधाम मन्दिर से तीन चोर भगवान के दर्शन करने के बहाने चांदी के 2 छत्र चुरा ले गए। जिनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
     चाकसू कस्बे में गुरुवार को एक और ताजा मामला सामने आया। यहां चोरों ने एक दुग्ध उत्पादक केंद्र से दिन दहाड़े थैले में रखें 1 लाख 39 हजार रुपये पार करके ले गए।
     मिली जानकारी के अनुसार कस्बे की LBS कालोनी में दुग्ध उत्पादक केंद्र पर आलियावास गांव डेयरी सचिव कैलाश चंद ने जयपुर सेंट्रल बैंक शाखा से 1 लाख 39 हजार रूपये निकलवाकर लाये थे और वह बैग को टेबल पर रखकर काम करने में व्यस्त हो गए। थोड़ी देर बाद बैग देखा तो वह गायब मिला जिसकी आसपास तलाश भी किया जिसका कई पता नही चला। घटना की खबर के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी। सचिव कैलाशचन्द ने बैग गायब की इतला पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने गहनता से पड़ताल की और मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
     गौरतलब है कि दुग्ध उत्पादक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी नही लगे हुए थे। वही सचिव कैलाशचन्द ने बताया कि एक 12 साल का बच्चा बैंक से ही उनके साथ लग गया था और वह पीछा करते हुए दुग्ध उत्पाद केंद पर भी गया था, जिस पर पुलिस ऐसे बच्चे की भी तलाश में जुट गयी है।

Wednesday 13 December 2017

योजना का नहीं आस्था से खिलवाड़ का विरोध : मुनि पीयूष सागर

शिवदासपुरा ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट भूमि अवाप्त मामले पर मुनिश्री ने की प्रेसवार्ता 
■ जैन समाज 24 दिसम्बर को निकलेगा मौन जुलुस, 
आस्था और धरोहर संरक्षण के लिए आर-पार की लड़ाई किया एलान
शिवदासपुरा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना के विरोध प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्बोधित करते जैन मुनिश्री पीयूष सागर 
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अघोषित शिवदासपुरा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना के विरोध में सकल जैन समाज बल्कि योजना से प्रभावित सर्व समाज पदमपुरा जैन धार्मिक तीर्थ और आस-पास के सभी 20 गांवों के लोगों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करते आगामी 24 दिसम्बर को राजधानी जयपुर में विशाल मौन जुलुस निकालने के निर्णय के साथ आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है।
      बुधवार को प्रसिद्ध जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र बाड़ापदमपुरा में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंतर्मना मुनिश्री प्रसन्न सागर महाराज के संघस्थ शिष्य मुनि पीयूष सागर महाराज ने कहा कि हम किसी योजना का विरोध नहीं कर रहे देश का विकास होना चाहिए। मगर किसी की आस्था के साथ खिलवाड़ कर विकास करना जायज नही है। प्रभावित 20 गांवों में सर्वसमाज के सैकड़ों मन्दिर है, जो सीधे-सीधे लोगों की आस्थाओं पर वार है। सरकार द्वारा मनमाने तरीके से देश की कला व संस्कृति, प्रसिद्ध धरोहर को उजाड़ने की योजना को हम किसी तौर पर सफल नही होने देंगे। देशभर में विख्यात अतिशय क्षेत्र जैन तीर्थ पद्मप्रभु मंदिर बाड़ा पदमपुरा, बरखेड़ा श्वेताम्बर जैन मंदिर सहित हिन्दू धर्म के मंदिरो को उखाड़ने की योजना राज्य सरकार ने बनाई उसका यहा विरोध है। जबकि केंद्र सरकार के स्तर पर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना नाम की कोई चींज ही नहीं। क्योकि पूर्व में भी राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार नकार चुकी। बावजूद राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता और निजी स्वार्थ का प्रदर्शन करते हुए इस योजना मध्यस्थ आस्थाओं के खिलाफ जाकर इसे अमलीजामा पहनाना चाह रही है, जो लाखों लोगों की आस्था से खिलवाड़ करना है। आखिर ऐसा क्या स्वार्थ है कि लोगों की भावनाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा। जिसके चलते सकल जैन समाज बल्कि सर्वसमाज राज्य सरकार के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना का पूर्ण विरोध करती है।
      णिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ने कहा की राज्य सरकार की यह योजना से जैन श्रद्धालुओं की भावना आहूत है। अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा सहित अन्य सर्व समाज के मंदिर है। यहां लाखों लोग अपनी आस्था का सम्मान करते हुए श्रीजी के दर्शन करते है, ऐसे में मंदिरों को उजाड़ना धर्म का अपमान करना है। पूर्व में भी जिन लोगों ने सत्ता की ताकत के अहंकार में मंदिरों को उजाड़ने का प्रयास किया, वह खुद सत्ता से उजड़ गया। यह इतिहासों में भी अंकित है उसके बावजूद राज्य सरकार का यह निर्णय दुःखदायी है। इसी दुःख के चलते आज समाज को एकजुट होकर अपनी आस्था और धरोहर के संरक्षण के लिए आवाज उठाई है।
      तिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा जैन मंदिर अध्यक्ष सुधीर जैन व मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि प्रस्तावित शिवदासपुरा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के विरोध में सभी समाज एकजुट होकर अपनी आस्था को बचाने के लिए 24 दिसम्बर को क्रन्तिकारी राष्ट्र संत जैन मुनि तरुण सागर महाराज के सानिध्य, अंतर्मना मुनि प्रसन्न सागर महाराज, मुनि पीयूष सागर महाराज, गणिनी आर्यिका विशुद्धमती माताजी, गणिनी आर्यिका गौरवमती माताजी ससंघ के मंगल आर्शीवाद एवं प्रेरणा से दोपहर 12 बजे प्रदेश की राजधानी जयपुर शहर की स्टेच्यू सर्किल से विशाल मौन जुलुस निकालकर बीजेपी मुख्यालय होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाएगी। जहां पर राज्य सरकार की योजना से प्रभावित एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। मौन जुलुस पूरी तरह से भगवान महावीर स्वामी के अमर सिद्धांत 'अहिंसा परमो धर्मा' का अनुसरण पर संचालित किया जाएगा।
      त्रकार वार्ता में पदमपुरा समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांड्या, सुभाष पाटनी, बरखेड़ा श्वेताम्बर तपागच्छ मंदिर अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत, प्रस्तावित शिवदासपुरा ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट हटाओ किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजावत, द्रव्यवती नदी संघर्ष समिति संयोजक अशोक मेहता, गुलाब कौशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश मेहता, साधू सेवा तीर्थ अध्यक्ष राजीव जैन गाजियाबाद वाले सहित सभी प्रभावित गांवों के मुखिया समलित थे।
पदम ज्योति नेत्र अस्पताल भी योजना से प्रभावित :      
      गुलाब कौशल्या देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश मेहता ने बताया की योजना से क्षेत्र के सभी मंदिरों के साथ क्षेत्र में लोगों के निशुल्क नेत्र चिकित्सा उपलब्ध करवाने वाले पदम ज्योति नेत्र चिकित्सालय प्रभावित हो रहा है। इस आखों के अस्पताल में हर वर्ष हजारों की संख्या में सभी समुदाय के लोगों ज्योति पाने के लिए आखों का निशुल्क ऑपरेशन करवाते है, जिन्हें ट्रस्ट की तरफ से आंख का ऑपरेशन दवाइयां मुफ्त की जाती है जो प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना के लागु होने बाद बंद हो जाएगी। सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पहले ही बदतर है। ऐसे में इस क्षेत्र को एयरपोर्ट योजना में शामिल कर सरकार किन लोगों का भला करने का मानस बना रही है। ये ज्ञात नहीं आखिर इसके पीछे राज्य सरकार का मकसद क्या है। जिसका सर्व समाज द्वारा विरोध लगातार जारी है।

विधायक से मिले विधि प्रकोष्ठ के नवनियुक्त सह संयोजक अर्जुन सिंह, जताया आभार

चाकसू MLA आवास पर विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा से विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अर्जुन सिंह ने नियुक्ति पर जताया आभार, जिपस भूणाराम गुर्जर व अन्य। 
.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। भाजपा विधि प्रकोष्ठ विधानसभा क्षेत्र चाकसू के नवनियुक्त सह संयोजक अर्जुनसिंह राजावत (हिंगोनिया) बुुधवार को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा से मिले एवं मनोनयन पर उनका आभार व्यक्त किया।
     संयोजक अर्जुनसिंह ने लक्ष्मीनारायण बैरवा को उनके आवास पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। पार्टी की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, पूर्व पार्षद सरदार सुरेंद्र सिंह, कौशल गौतम, समाजसेवी शंकर यादव, जयनारायण रैगर, गणपत पूनिया, संदीप चितौडा, कमलकान्त एडवोकेट आदि भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
     विधायक बैरवा ने चाकसू विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट कर आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिये दिशा निर्देश दिए। 

Tuesday 12 December 2017

चाकसू में करंट से बिजली कर्मचारी की मौत, कहा रही लापरवाही कोई बोलने के लिए तैयार नहीं

कोटखावदा थाना क्षेत्र के बद्रीनाथपुरा में विद्युत पोल लगी डीपी का कार्य करते वक्त हादसा
घटनास्थल व अस्पताल में विलाप करते हुए परिजन 
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू के कोटखावदा थाना क्षेत्र के ग्राम बद्रीनाथपुरा में मंगलवार को विद्युत पोल पर लगी डीपी का कार्य करते हुए करंट लगने से विद्युत कर्मचारी मुकेश मीना (22 वर्ष) निवासी अणतपुरा (बस्सी) की मौत हो गई।   
      जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश मीना विद्युत विभाग में ठेकेदार के मार्फत काम करता था, जो मंगलवार की दोपहर को ग्राम बद्रीनाथपुरा में बाडावाली ढाणी में एक खेत पर 11 हजार केवी लाइन विद्युत पोल पर लगी डीपी पर कार्य करते करंट लगने से नीचे गिर पड़ा। जिसकों साथी कर्मचारियों ने चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे को लेकर विद्युत विभाग या ठेकेदार की तरफ से कहा लापरवाही रही, इस पर फिलहाल किसी कर्मचारी ने कुछ नहीं बोला।
     घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोटखावदा थानाधिकारी कन्हैयालाल छाबड़ी ने बताया कि हादसे मृतक मुकेश मीना पंचनामा करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में उसके परिजन चन्दालाल ने मामला दर्ज कराया है।

...महिला हिंसा रोकने पर कार्यशाला का आयोजन, 356 महिलाओं ने लिया भाग

सीकोईडिकोन शीलकी & राजस्थानी महिला सहकारी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिला हिंसा रोकने पर दिया जोर 
चाकसू में महिला हिंसा रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन 
......... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू कस्बा स्थित नीलकंठ हनुमान महादेव मंदिर सभागार में सीकोईडिकोन शीलकी एवं राजस्थानी महिला सहकारी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में महिला हिंसा रोकने पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन चाकसू थाने के एसआई हरिसिंह नाथावत की अध्यक्षता में किया गया।
     कार्यक्रम समन्वयक कविता मिश्रा ने क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न महिला सहायता समूह की लगभग 356 महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि घरेलु हिंसा से पीडित महिला अपनी शिकायत लिखित, मौखिक, टेलीफोन या ई-मेंल से महिला एवं बाल विकास विभाग मे, आंगनबाडी कार्यकर्ता, साथिन, थानाधिकारी, मजिस्ट्रेट या सामाजिक संस्था को कर सकती है अवश्य सहायता मिलेगी।
    अधिवक्ता रामावतार बैरवा ने घरेलु हिंसा से महिला संरक्षण कानून 2005 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।महिला सहकारी समिति के व्यवस्थापक महेश शर्मा ने हिंसा से पीडित होने पर विभिन्न सहायता केन्द्रों के बारे मे जानकारी देते हुये उनके टेलीफोन या मोबाइल नम्बर लिखवाए।
    समिति सचिव मीरा बोहरा एवं कोषाध्यक्ष चन्दा देवी शर्मा ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के लिए कई सुगम मार्ग बताए। थानाधिकारी हरिसिंह ने सभी महिलाओं को आश्वासन दिया कि किसी भी तरह के अन्याय, अत्याचार व ज्यादती के खिलाफ खुलकर आवाज उठाए। पुलिस प्रशासन प्राथमिकता से आगे बढकर आपकी मदद करेगा। कार्यकर्ता दिनेश सैनी,
सीताराम शर्मा, शान्ति अजमेरा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अहं भूमिका निभाई।

...गिरदावर पटवारियों ने काम का किया बहिष्कार, ज्ञापन सौंपा

जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने जयपुर पहुँचे 
तहसीलदार को ज्ञापन देते कर्मचारी 
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर चाकसू के गिरदावर, पटवारियों व सहायक कर्मचारियों ने कलमबन्द कर दैनिक कार्यो का बहिष्कार किया।
     राजस्थान पटवार संघ उपशाखा चाकसू के अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में तहसीलदार को ज्ञापन दिया। चौधरी ने बताया कि दोपहर बाद सभी कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने जयपुर पहुुँचेे।

चाकसू : मंदिर में आये चोरो ने पहले किए दर्शन फिर छत्र उड़ा ले गए, CCTV में क़ैद तस्वीरे

तामड़िया श्रीरामधाम आश्रम में चोरी, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी
श्रीरामधाम आश्रम तपोभूमि राममंदिर में चोरी की वारदात के फुटेज देखती पुलिस, इनसेट में कैमरे में कैद चोर की तस्वीर।
......….
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। अपराध का धार्मिक आस्था से कोई संबंध नहीं है। लेकिन चोर अब भगवान के घर को भी निशाना बना रहे है।          ऐसा ही वाक़िया चाकसू थाना इलाके के ग्राम तामडिया स्थित श्रीरामधाम आश्रम तपोभूमि राममंदिर में चोरी की घटना से यही साबित होता है। सोमवार दिन दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर तीन चोर मन्दिर परिसर में घुस आए, पहले तो भगवान के चरण स्पर्श कर प्रणाम किया। बाद में 15 मिनट के भीतर मन्दिर के ऊपर टोप पर लगे 2 चांदी के छत्र चोरी कर ले गए, जिनकी तस्वीरे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस चोरी कर भागे इन भक्तों की तलाश में जुट गई है।
    चाकसू थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी ने मौका-ए-वारदात की तफ़्तीश में सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें खंगाली है।

Friday 8 December 2017

चाकसू में अवैध बजरी से भरा ट्रक किया जब्त, खान विभाग की कार्रवाई

■बजरी अवैध खनन के बाद परिवहन की सूचना पर खान विभाग अधिकारी देशराज मीणा ने की कार्रवाई, 
■ चाकसू पुलिस के सुपुर्द किया बजरी का ट्रक, मामला दर्ज कर जुर्माना राशि वसूली जाएगी 
चाकसू थाने पर अवैध बजरी का भरा जब्त ट्रक, मौके पर खान विभाग अधिकारी व पुलिस।
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
जयपुर.चाकसू। सुप्रीम कोर्ट की बजरी खनन पर रोक के बावजूद में बजरी खनन अवैध कारोबार हो रहा हैं। शुक्रवार को खान विभाग की टीम ने चाकसू क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान बजरी से भरा एक छह चक्का ट्रक बरामद किया।
      खान विभाग के निरीक्षण अधिकारी देशराज मीणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवंबर को प्रदेश के 82 बजरी खदानों से बजरी खनन पर रोक लगा रखी है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनुपालना में खनन की सूचना मिलने पर टीमें भेजकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि शुक्रवार को चाकसू बाईपास NH-12 से बजरी का अवैध खनन के बाद परिवहन की सूचना पर एक ट्रक को जब्त किया गया और पुलिस के सहयोग से कार्रवाई के बाद ट्रक को चाकसू थाने की सुरक्षा में सुपुर्द किया। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना राशि वसूली जाएगी। 

...स्वच्छता रैली निकालकर साफ-सफाई का दिया संदेश

चाकसू पंचायत समिति कार्यालय पर स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत, प्रधान पिंकी मीना व बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी ने रैली को दिखाई हरी झंडी 
स्वच्छता मिशन के तहत रैली का आयोजन का दृश्य।
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। चाकसू पंचायत समिति कार्यालय में शुक्रवार को स्वच्छता मिशन के तहत सन्देश रैली आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पिंकी मीणा, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी, अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द शर्मा, शिक्षक नेता राजेन्द्र जैन, सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर ने स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना की।
     जिसमें विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने जन सामान्य को स्वच्छता व सफाई के प्रति संदेश देने के लिए हाथों में बैनर व स्वच्छता से जुडी स्लोगन लिखित तख्तियां लिये पंचायत समिति कार्यालय से रवाना होकर मुख्य मार्ग कोटखावदा सर्किल, इन्दिरा बाजार, पुरानी अनाज मंडी, अस्पताल रोड़ होते हुये स्वच्छता व सफाई संबंधित नारे लगाते चल रहे थे। इसके बाद स्वच्छता रैली गणगौरी मैदान पहुँची, यहा बालकों की दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
     विजेताओं को प्रधान पिंकी मीणा, बीडीओ कृष्णा माहेश्वरी, अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द शर्मा के साथ नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी ने पुरस्कार वितरित किए।

Thursday 7 December 2017

चाकसू में नीलगाय को बचाने के चक्कर में जीप पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

■ जीप में फंसे लोगों की चीख पुकार सुन आसपास ढाबे पर बैठे लोग आये, जीप सवार लोगों को बाहर निकाल कर बचाई जान 
■ डिवाइडर पर उगाए बड़े पौधे, जाली के आभाव में जानवर आ जाते सड़कों के बीच, ये भी हादसे का मुख्य कारण
चाकसू: मौके और दुर्घटनाग्रस्त कमांडर जीप 
............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू नेशनल हाइवे-12 पर गुरुवार देर रात्रि बाईपास कोथून मोड़ के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में एक कमांडर जीप पलटी खा गयी, जिससे जीप में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
       मिली जानकारी के अनुसार कमांडर जीप के सामने अचानक नीलगाय आ गयी जिससे जीप का संतुलन बिगड़ गया और ये हादसा पेश आया। हादसे के जीप में लोगो की चीख पुकार मच गयी उनकी आवाज सुनकर आसपास ढाबे पर बैठे लोग आ गए और जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला कर उनकी जान बचाई। जिन्हें स्थानीय सेटेलाइट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
डिवाइडर पर उगाये बड़े पेड़ो से हो रहे आये दिन हादसे :
       गौरतलब है कि नेशनल हाइवे-12 के बाईपास पर डिवाइडरों को सौन्दर्यकरण बनाने व रात्री के वक्त वाहनों की लाइटों के फॉक्स से बचने के लिए पौधे लगाए गए थे। लेकिन उनकी समय-समय कटिंग नही होने से वह बड़े हो गए जिससे कटो पर दूर से छोटे वाहन व जानवर नही दिखते जिससें अक्सर दुर्घटनाऐं होती रहती है।
जाली के आभाव में जानवर आ जाते सड़कों के बीच
      डिवाइडरों के बीच जाली व ताराक्सी नही होने से अक्सर जानवर एक साइड से दूसरी साइड की तरफ अचानक भाग कर आ जाते है जिससें वाहनों के साथ दुर्घटनाऐं हो जाती है। इस ओर हाईवे कम्पनी आथोरिटी को ध्यान देने की आवश्यकता है।

रक्तदान सबसे बड़ा दान : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

चाकसू KD कॉलेज में 65 यूनिट रक्त का संग्रहण
KD कॉलेज में आयोजित शिविर में पहुंचे चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर के साथ संस्था निदेशक व अन्य।
............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। यहां निमोडिया रोड़ पर स्थित कस्तूरी देवी कॉलेज में गुरूवार को HDFC बैंक निवाई के सहयोग से कॉलेज की NSS ईकाई के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर्स टीम ने 65 यूनिट रक्त संग्रहण का कार्य किया।
      शिविर उदघाटन चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने किया। उन्होंने आगन्तुकों एवं विद्यार्थियों को बताया की रक्तदान सबसे बड़ा दान है क्योकि यह न तो खेत में पैदा होता है न ही वैज्ञानिक इसे बना सकते हैं, रक्त मानव शरीर में ही बनता हैं जिसे किसी के जीवन को बचाने के लिए दान करते रहना चाहिए। HDFC बैंक निवाई के उपस्थित सदस्यों में आशीष, अभिषेक, मोनू, अतुल, मनीष ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इससे पूर्व कॉलेज निदेशक शिव कुमार शर्मा व सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा संस्थान की ओर विधायक व अन्य आगुन्तक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
      सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि कस्तूरी देवी कॉलेज समय-समय पर चाकसू के नागरिकों की रक्त के लिए आवश्यकता होने पर उनको रक्त उपलब्ध करवाता रहा है। आवश्यकता होने पर लोग कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं, उनको मदद उपलब्ध करवाई जाती रहेगी। बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के अलावा शहर के गणमान्य लोगों ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 65 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। कॉलेज के सुमित शर्मा, मुकुल पालीवाल, कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं NSS ईकाई के विधार्थियों ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
      इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, सरदार सुरेंद्र सिंह, अरुण जैन, शंकर यादव, अर्जुन सिंह राजावत, तौसिफ खान, कौशल गौतम अन्य गणमान्य लोग जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

Monday 4 December 2017

...श्रीराम वृद्धाश्रम में आवश्यक सामग्री व फल वितरण

'जिंदगी का सम्मान थीम'... रोटरी क्लब जयपुर राउण्ड टाउन ने निभाया जन सरोकार, 
चाकसू स्थित श्रीराम वृद्धाश्रम में जयपुर रोटरी क्लब द्वारा सामग्री का वितरण। 
.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू, जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन की ओर से सोमवार को शीतलामाता स्थित 'ओल्ड ऐज होम श्रीराम वृद्धाश्रम' में पहुंचकर दैनिक उपयोग का आवश्यक सामग्री, फल वितरण किया। राउंड टाउन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने आश्रम के लोगों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनके सुख-दुःख के बारे में जानकारी प्राप्त कर हर संभव सहयोग देते रहने का विश्वास दिलाया।
     शर्मा के अनुसार 'जिंदगी का सम्मान थीम' पर आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में आटा, मक्का, बाजरा, बेसन, दाल-मसाले, चायपत्ती, चीनी, घी, तेल, पोहा, पापड़, बिस्किट, नमकीन, फल, हरी सब्जियाँ, मिठाई, साबुन, वेसलीन, दवाइयाँ, धार्मिक किताबें और गीजर भेंट किये गए।
     इस अवसर पर क्लब की फर्स्ट लेडी जया शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी शरद अग्रवाल, कमल सामोदिया, जिला परिषद् सदस्य भूणाराम  गुर्जर, पार्षद परमजीत सिंह, मोहनलाल बोहरा, अर्जुन सिंह हिंगोनिया सहित स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
वृद्धाश्रम में बुजुर्ग व जयपुर रोटरी क्लब के कार्यकर्ता।

चाकसू में 'खटारा लो-फ्लोर' को लेकर सौंपा ज्ञापन

लंबे समय से चाकसू की जनता कर रही मांग, अभी राज्य सरकार ने नहीं दिया इस ओर ध्यान 
चाकसू में खटारा लो-फ्लोर बसों को लेकर SDM रणजीत सिंह को ज्ञापन देते NSUI के कार्यकर्ता। 
..............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू से जयपुर अजमेरी गेट तक चलने वाली लो-फ्लोर बसों को बदलने की मांग को लेकर चाकसू एनएसयूआई के अध्यक्ष बंटी पठान एवं यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा को लिखित में ज्ञापन सौंपकर इनको बदलने की मांग की है।
     गौरतलब है कि कस्बे से चलने वाली लो-फ्लोर बसें सारी की सारी बेकार हो चुकी है लंबे समय से चाकसू की जनता इनको बदलने की मांग कर रही है। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने भी इन बसों को बदलने की मांग कर चुके, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ज्ञापन के दौरान सचिन शर्मा, नीरज बोहरा, नसीम खान, शाहरुख़ खान, विश्वास शर्मा एनएसयूआई के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अध्यक्ष, NSUI कार्यकर्ता यूथ PCC सचिव विक्रम सांवरिया।

Saturday 2 December 2017

...बालिकाओं ने किया शैक्षिक भ्रमण

वर्तमान में ब्रिज कोर्स (पहचान शाला) में शिक्षा से वंचित लगभग 300 बालिकाएं 8 गांवों में अध्ययनरत 
चाकसू। कल्प संस्था द्वारा पहचान परियोजना' ब्रिज कोर्स की बालिकाओं ने किया शैक्षिक भ्रमण व संस्था से जुड़े लोग। 
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
जयपुर, चाकसू। चाकसू स्थित कल्प संस्था द्वारा एवं शिक्षा विभाग राजस्थान के सहयोग से संचालित 'पहचान परियोजना' के अन्तर्गत वर्तमान में ब्रिज कोर्स (पहचान शाला) में शिक्षा से वंचित लगभग 300 बालिकाएं 8 गांवों में अध्ययनरत है।
     कार्यक्रम समन्वयक रमा शर्मा ने बताया कि कल्प एक गैर सरकारी एवं अलाभकारी संस्था है। जो वर्ष 2002 से शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इस परियोजना के तहत सभी बालिकाओं ने जयपुर के ऐतिहासिक म्यूजियम धरोवर व सांस्कृतिक स्थलों में आमेर  किला, अल्बर्ट हाल (म्यूजियम) सायन्स पार्क, रामनिवास गार्डन चिड़ियाघर नाहरगढ़ किला सहित शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण किया। बालिकाओं ने आमेर किले के इतिहास के बारे मे भी जानकारी ली। अल्बर्ट हॉल म्युजियम में संग्रहित राजा महाराजाओं के हथियार, तलवार, ढाल, तीर-कमान, वेषभूषा, बर्तन व पौराणिंक संसाधनों को देखकर नवीन ज्ञान का सृजन किया। चिड़िया घर में पक्षियों व पेड पौधों के संरक्षण व देखरेख की विस्तार से जानकारी ली।
     भ्रमण के पश्चयात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी, जर्नलिस्ट शिप्रा माथुर, कल्प संस्था सचिव ओपी. कुलहरी, एक्सन एड के नरेन्द्र ब्रह्मप्रकाश आदी ने बालिकाओं से उनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सवाल जवाब किये। मनन चतुर्वेदी ने बालिकाओं को बाल संरक्षण अधिकारों की जानकारी दी, साथ ही समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्थ किया।
     कार्यक्रम में पूजा कटारिया, चित्रा कोली, शैलबाला गौतम, परविन्द्र बागड़ा ने भी अपने विचार रखें।
           ★ फ़ोटो जर्नलिस्ट : GP Sharma_गीतांजली स्टू0चाकसू

पीठाधीश्वर महन्त राजेन्द्रपुरी महाराज ने पोस्टर का किया विमोचन,

चाकसू प्राचीन सिद्धपीठ गणेशपुरीधाम में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह, मीडिया से प्रेसवार्ता की 
पीठाधीश्वर महन्त राजेन्द्रपुरी महाराज ने पोस्टर का विधिवत विमोचन करते, साथ मे पत्रकार व सेवक। 
................ 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। कस्बा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ गणेशपुरी धाम पर 3 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक होने वाले 'वीर हनुमान प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह' के लिए पीठाधीश्वर महन्त राजेन्द्रपुरी महाराज ने पोस्टर का विधिवत विमोचन किया।
      इस अवसर पर क्षेत्र के सभी मीडिया चैनल व समाचार पत्रों के पत्रकार, गणमान्य नागरिक व सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये महाराजश्री राजेंद्रपुरी ने बताया कि 3 दिसम्बर को लगभग 600 महिलाएं एक ही कलर पीले रंग की साडी में रामद्वारा मंदिर से बैण्डबाजे के साथ भव्य कलश यात्रा मे भाग लेगी। कलश यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचेगी।
     जहां 4,5,6 दिसंबर को धार्मिक कार्यक्रम नित्यार्चन, अधिवास तथा 7 दिसम्बर को वीर हनुमान की स्थापना, पूर्णाहूति, महाप्रसादी कार्यक्रम महन्त राजेन्द्रपुरी जी के गुरू संत सुन्दरपुरीजी महाराज व चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के सानिध्य में अन्य उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर क्षेत्र की प्रतिभाओं के सम्मान का भी कार्यक्रम रहेगा।