Thursday 21 June 2018

चंदलाई में ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के खिले चेहरे

80 लाख रुपए के ऋण माफ किए  : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा
चाकसू.चंदलाई में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर।
............ 
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| गुरुवार को ग्राम पंचायत चंदलाई सहकारी सेवा समिति प्रांगण में राजस्थान सरकार की फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत शिविर का आयोजन किया गया|
     इस शिविर में 311 किसानों के 79 लाख 72 हजार रुपए के ऋण माफ किए गए है| ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे|
     कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का अन्नदाता रात दिन खेत में मेहनत करके बरसात, गर्मी, सर्दी सभी मौसम में अनाज पैदा करता है| किसान को मजबूत करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री की ओर से ऋण माफी योजना के तहत चंदलाई में 311 लघु व सीमांत किसान सदस्यों के 79 लाख 72 हजार रुपये ऋण माफ किए गए हैं| विधायक बैरवा ने कृषि के क्षेत्र में चलने वाली फसल बीमा योजना और किसान दुर्घटना योजना की जानकारी देते हुए कहा कि किसान को मजबूत करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही| मुख्यमंत्री राजे सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं|
     इस मौके पर जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राज में क्षेत्र का चंहुमुखी विकास हुआ है| किसानों के लिए ऋण माफी योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है| कार्यक्रम में चाकसू विधानसभा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अर्जुन सिंह राजावत, कॉपरेटिव बैंक के व्यवस्थापक पूरनमल शर्मा, समिति अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में किसान वर्ग आमजन मौजूद रहे|

किसानों को सम्बोधित करते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर व मंचासीन अतिथि।

Wednesday 20 June 2018

चाकसू में 1 करोड़ 31 लाख रुपए किसान फसली ऋण माफी योजना का लाभ

ग्राम पंचायत थली में आयोजित हुआ शिविर
चाकसू. ग्राम पंचायत थली में फसली ऋण माफी योजना शिविर में विधायक एल.एन. बैरवा एवं मौजूद लाभार्थी।
...........
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| उपखण्ड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत थली में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर द्वारा किसानों को एक करोड़ 30 लाख 97 हजार रूपये के ऋण माफ़ी प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया|
      सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैक के व्यवस्थापक पूरणमल शर्मा ने बताया कि यह सरकार की ऋण माफी योजना के अन्तर्गत ग्राम सेवा सहकारी समिति थली के 630 लघु व सीमांत सदस्यों को ऋण माफी योजना का लाभ प्राप्त हुआ है| कार्यक्रम में चाकसू विधानसभा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अर्जुनसिंह राजावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय किसान लोग मौजूद रहे।फसली ऋण माफी योजना के प्रमाण-पत्र सौंपते चाकसू विधायक एल.एन. बैरवा व जिपस सदस्य भूणाराम गुर्जर।

Saturday 16 June 2018

चाकसू में ईद हर्षोउल्लास के साथ मनाई, प्रशासन का मुस्लिम समाज ने किया सम्मान

चाकसू में ईद पर मुबारकबाद देने पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं मुस्लिम समाज के लोग।
.........
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में शुक्रवार को मुस्लिम परिवारों ने ईदुल फितर का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया| मुस्लिम समाज के लोग सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की तैयारियों में लग गये और रंग-बिरंगे परिधान पहनकर पैदल व विभिन्न साधनों से फागी रोड़ स्थित ईदगाह पहुंचे, यहा पर ईदुल फितर की नमाज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शहर चीफ काजी हाफिज याकूब नागौरी ने अदा करवाई|
     वही पीर जलाल शाह दरगाह मस्जिद में हाफिज मोहम्मदीन तजनिवी ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर नमाज अदा करवायी नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया| उसके बाद वतन में शांति अमनों सलामती फ्लाओ बेबुदी भाईचारा, वर्षा, गुनाओं की बख्शीश की दुआ मांगी| ईदुल फितर की नमाज के बाद लोगों ने एक-दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी| ईदगाह में पहुंचे जनप्रतिनिधि प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को भी ईद मुबारकबाद दी| मुस्लिम वक्फ कमेटी के सदर हाजी बुन्दू खान ईदगाह में टेंट, सफाई व पानी के इंतजाम के लिए नगरपालिका प्रशासन का तहदिल से शुक्रिया अदा किया| ईदगाह में बच्चों ने जमकर खरीददारी की| कई चीजों का लुत्फ़ उठाया| बच्चे बड़ों से ईदी लेना नही भूले| मुस्लिम मोहल्लों में दिनभर दावतों का दौर चला और विशेष चहल पहल रही| कही जगह अकीदतमंदों में ठंडे पानी की छबीले व शरबत से लोगों का इस्तकबाल किया| गौरतलब कि पेयजल विभाग को समय पर सूचना करने के बाद सुबह पेयजल की सप्लाई नही हो सकी| जिससे मुस्लिम समाज ने रोष व्यक्त किया| बाद में कुछ देर के लिए सप्लाई की गयी| वही नगर पालिका चेयरमैन अनीता गुर्जर व पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, अब्दुल हमीद खोखर का ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज ने इस्तकबाल किया|
      मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष इक़बाल भाटी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहजाद भाई नागौरी, आशियाना ग्रुप के एमडी सनवर खान, हाजी सद्दीक भाटी, बुन्दू भाई, वकिल भाई, अहसान खान, हामिद भाटी, कालू नागौरी, वसीम खान, चांद भाई, बबलू भाई, सुल्तान मिर्जा, रहिश भाटी, ईरफान खथरी सहित कई लोगों ने ईदुल फ़ित्र की मुबारक बाद दी| वही मुस्लिम महासभा ने पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, चाकसू एसीपी वीरसिंह शेखावत, तहसीलदार हरिसिंह राव, थानाप्रभारी राजेश विद्यार्थी, हाजी बुन्दू खा नागौरी (सदर), शहर चीफ काजी मोहम्मद याकूब, ईशाक मोहम्मद देशवाली, समीम भाई नागौरी सहित कई जनप्रतिधियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया|
 ईदगाह में एक-दूजे के गले मिलकर सेल्फी लेते आशियाना ग्रुप के एमडी सनवर खान के साथ समाज बंधु।
तहसीलदार हरिसिंह राव ईद पर शर्बत लेकर तहेदिल से मुबारक़बाद दी