Wednesday 28 March 2018

परिवार, समाज व देश विकास में महिलाओं का अहम योगदान : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

चाकसू सिकोइकोडिकॉन में हुई आमसभा में महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर 
वर्ष 2018-19 की आगामी कार्य योजना के लिए 4.65 करोड़ रुपए बजट पारित 
चाकसू। सिकोइकोडिकॉन में राजस्थानी महिला सहकारी सेवा समिति द्वारा आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते विधायक एल.एन.बैरवा एवं मंचसीन पालिकाध्यक्ष अनिता गुर्जर, अन्य। फोटो- अतुल्य राजस्थान 
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू के शीलकी डूंगरी स्थित सिकोइकोडिकॉन परिसर में बुधवार को राजस्थानी महिला सहकारी सेवा समिति के बैनर पर आयोजित आमसभा में समूह से जुड़ी लगभग 3 हजार महिलाएं ग्रामीण आसपास क्षेत्र अपितु दूरस्थ जिला क्षेत्र से भी शामिल हुई। इस मौके पर महिला वर्ग को सशक्त, स्वावलंबी और स्वरोजगार बनाने, महिला उत्पीड़न से मुक्त करने सहित बालिकाओं की शिक्षा पर बल दिया गया।
        मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि जागरूकता से ही महिला सशक्तिकरण की अवधारणा को साकार किया जा सकता हैं। उन्होंने परिवार, समाज व देश के विकास में महिलाओं के अहम योगदान पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में चाकसू नगरपालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर ने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी बनकर हर क्षेत्र में आगे बढ़े। महिलाओं को जागरूक रहकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने, महिला उत्पीड़न का विरोध करने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाने बालिका शिक्षा पर जोर दिया। इस अवसर पर अमेरिका से आए 11 सदस्यीय विदेशी दल ने भी महिला समूह के बीच अपने अनुभवों को साझा किया। जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, वाइस चेयरमैन सुलोचना शर्मा आदि अन्य जनप्रतिनिधि मंचसीन थे। सिकोइकोडिकोन शाखा प्रभारी गिरवर सिंह राठौड़, समिति अध्यक्ष श्याम देवी ने बताया कि संस्थान का विशेष उद्देश्य महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने पर जोर देना है। इसी को लेकर आमसभा में समिति द्वारा किए कार्यो का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें महिला समिति की ओर से महिलाओं के लिए सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक व स्वरोजगार के लिए किए गए कार्यो की जानकारी दी गई। इस दौरान वर्ष 2018-19 की आगामी कार्य योजना के लिए 4.65 करोड़ रुपए बजट पारित किया गया। सचिव मीरा बोहरा ने विधायक बैरवा को घरेलू महिला हिंसा रुकवाने एवं सरकारी योजनाओं की सुनिश्चितता करने की मांग का ज्ञापन दिया।
      राजस्थानी महिला सहकारी समिति कार्यकारणी का पुनर्गठन कर चुनाव अधिकारी एमएल एवं गिरिराज सिंह नरुका के निर्देशन में निर्विरोध चुनाव करवाए गए। जिसमें अध्यक्ष श्याम देवी, सचिव मंजू प्रजापत, कोषाध्यक्ष मीरा बोहरा, उपाध्यक्ष आशा शर्मा व कृष्णा मीणा, लोन कमेटी अध्यक्ष चन्दा देवी शर्मा, लोक कल्याणकारी कमेटी अध्यक्ष बरजी देवी बैरवा समेत मुन्नी कंवर, मेहरून बेगम आदि संचालन मंडल में सदस्य चुने गए। संस्था प्रतिनिधि के तौर पर आरके. मिश्रा एवं किसान सेवा समिति हरिनारायण सूत्रधार को चुना गया।

किया पुरस्कृत : 
कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर 42 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 10वीं-12वीं की बालिकाओं को 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 50 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया है।
विधायक बैरवा को घरेलू महिला हिंसा रुकवाने एवं सरकारी योजनाओं की सुनिश्चितता करने की मांग का ज्ञापन देते।
 अमेरिका से आया 11 सदस्यीय विदेशी दल...
महिला समूह...             ■ फोटो : अतुल्य राजस्थान  

जो वादे जनता से किए पूरे किए : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

चाकसू में विकास कार्यो का किया शिलान्यास 
चाकसू। शीतलामाता रोड़ व मन्दिर से गुदलिया ढाणी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास करते विधायक व अन्य। 
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने बुधवार को चाकसू नगरपालिका क्षेत्र में करोड़ो रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
      शीतलामाता रोड़ व मन्दिर से गुदलिया ढाणी तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास कर कहा कि उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी हैं। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में प्राथमिकता से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। बिजली की बात करें या पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा हर क्षेत्र में आमजन को सहूलियत दी गई हैं। कुछ बाकी काम जल्द पूरे होंगे। उन्होंने आगामी चुनावों में दोबारा भाजपा को बहुमत देने की अपील की।
      इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, वाइस चेयरमैन सुलोचना शर्मा, अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, स्थानीय पार्षद परमजीत सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि नागरिकगण मौजूद रहे।

Saturday 24 March 2018

दिव्यांगों की सेवा के लिए हमेशा रहे तैयार : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

75 दिव्यागों को ट्राई साइकिल व व्हीलचेयर, छड़ी-बैसाखी की वितरित 
चाकसू पंचायत समिति मुख्यालय पर विशेष योग्यजन शिविर आयोजित
चाकसू पंचायत समिति में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल सौंपते विधायक व प्रधान अन्य। 
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। पंचायत समिति मुख्यालय चाकसू में शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर में करीब 75 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर, छड़ी व बैसाखी वितरित की।
     मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को दिव्यांगों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील होकर दिव्यांगों के हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि समाज का यह वर्ग किसी तरह से उपेक्षित या वंचित नहीं रहे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने आसपास के दिव्यांगों को चिन्हित कर इन योजनाओं से लाभ दिलवाएं।
     इस दौरान विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, पंस0 प्रधान पिंकी मीणा, तहसीलदार हरीसिंह राव, विकास अधिकारी नारायण सिंह, समाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनील भार्गव, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर ने मौके पर योजना के 5 लाभार्थियों को माला पहनाकर ट्राई साइकिल व व्हीलचेयर सौंपी। समारोह के बाद अन्य उपकरण बांटे। मौके पर महावीर विकलांग समिति के कार्मिक, पंचायत समिति अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम सचिव अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Saturday 17 March 2018

कार्यशाला में भूण हत्या व लिंग परीक्षण रोकने एवं क्षय रोग पर विस्तार से की चर्चा

चाकसू में चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में पोस्टर का विमोचन करते। 
.........
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू। यहां कोटखावदा रोड स्थित एक निजी गार्डन में शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कन्या भूण हत्या, लिंग परीक्षण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित क्षय रोग (टीबी) पर विस्तार से अधिकारियों ने खुलकर चर्चा की।
        आमजन को जागरुक करने के लिए योजनाओं से जुड़ी जानकारी के पोस्टर का विमोचन करते हुए योजनाएं व कानून की जानकारी दी। इस दौरान औषधि निरीक्षक अशोक मीणा, जिला टीबी अधिकारी विजय पाल सिंह जादौन, चाकसू सेटेलाइट अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ऋतुराज मीणा ने इस संदर्भ में कहा कि लिंग परीक्षण करना व कराना कानून अपराध है। लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को राज्य सरकार ढाई लाख रुपए देगी।
         इस अपराध को रोकने में दवा विक्रेता एवं आमजन से सरकार का सहयोग करने की अपील की गई। इस अवसर पर दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष रामकरण बूसर, महामन्त्री हेमन्त चंदू पारीक, बृजेश कुमार, ओमशंकर गोस्वामी, ईश्वरचंद मघनानी, तस्लीम खान, डालूराम मीना, गिर्राज शर्मा तथा कस्बे सहित कोटखावदा, कादेडा व शिवदासपुरा के दवा विक्रेता संघ के सदस्य मौजूद रहे। 

अतिथियों का स्वागत एवं उपस्थित दवा विक्रेता संघ सदस्य।