Sunday 6 November 2016

एक सुर जाजम पर पूर्णतयः सामाजिक बुराइयां खत्म करने पर जोर

चाकसू। कोटखावदा के ग्राम रुपाहेड़ी कलां में मीणा समाज की जिला स्तरीय बैठक में उपस्थित समाज बन्धु।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ की जयपुर जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष बोदीलाल मीणा के आतिथ्य में रविवार को कोटखावदा तहसील के ग्राम रुपाहेड़ी कलां स्थित मनसा माता मंदिर परिसर मे सम्पन्न हुई।
       जिलाध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता बोदीलाल मीणा ने कहा कि सामाजिक कुप्रथाओं को मिटाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा और मिलकर चलना होगा, ताकि समाज के सभी लोग समान रूपी धारा में बह सकें। जब तक सामाजिक कुप्रथा व अन्धविश्वास को नहीं मिटाया जाएगा, तब तक समाज आगे नही बढ़ सकता।जिलाध्यक्ष मीणा ने 'बेटी बचाओं-बेटी पढाओं' बेटी-बेटा एक समान शिक्षा दिलवाने पर जोर दिया।
       विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान जमवारामगढ़ जयनारायण मीना, महापंचायत के मुख्य अतिथि दौसा जिलाध्यक्ष घासीलाल सहित समाज के वक्ताओं ने भी कुरीतियां मिटने का आह्वान किया। कोटखावदा तहसील अध्यक्ष गोवर्धन मीणा ने बताया कि समाज बन्धुओं ने एक सुर जाजम पर पूर्णतयः शराब बंदी, नुक्ता प्रथा (मृत्यु भोज), तीये की बैठक, बाल-विवाह, दहेज-लेनदेन, जामणा, डीजे बंद करने समेत समाज में व्याप्त कुरीतियों पर रोकथाम करने पर चर्चा की गई।
      जिला स्तरीय बैठक में चाकसू तहसील अध्यक्ष महादेव मीना, बस्सी अध्यक्ष गोगाराम मीना, सांगानेर अध्यक्ष कैलाश खराड़ा, आमेर अध्यक्ष छाजुराम मीना, दौसा तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद भगत सहित कोटखावदा क्षेत्र के अलावा बस्सी, आमेर, जमवारामगढ़, सांगानेर, दौसा, लालसोट आदि स्थानों से समाज बन्धुओं ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment