Wednesday 31 January 2018

जगह-जगह रोपा होली का डांडा

चाकसू के मोहल्ला खटीक समाज मंदिर के सामने होली का डंडा रोपा, उपस्थित लोग। 
......... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू।
फाल्गुन शुरू होते ही क्षेत्र में होली का डांडा रोपना शुरू हो गया है। 1 मार्च को होलिका दहन होगा। इसी को लेकर कस्बे में इस परंपरा को निभाते हुए युवाओं ने अपने-अपने मोहल्लों में विधि-विधान से होली का डांडा रोपा गया।
       युवा समाजसेवी विक्रम सांवरिया ने बताया कि बुधवार को मोहल्ला खटीक समाज मंदिर के सामने होली का डंडा रोपा गया। इस दौरान मोहल्ले की महिलाएं युवा कार्यकर्ता राजू सांवरिया, अनिल सांवरिया, रजत सांवरिया, लेखराज सांवरिया, रामलाल सांवरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Friday 12 January 2018

सामूहिक मनाएंगे 26 जनवरी का पर्व, जिम्मेदारियां सौंपी

चाकसू नपा.सभागार में 'गणतंत्र दिवस' सामूहिक समारोह की तैयारी बैठक लेते SDM रणजीत सिंह गोदारा, अन्य। 
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। यहां नगरपालिका के सभागार में शक्रवार को 'गणतंत्र दिवस 26 जनवरी' के आयोजन को सामूहिक रूप में मनाए जाने की तैयारी को लेकर उपखण्ड़ अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने सभी विभागों कें अधिकारियों व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
       बैठक में गणतंत्र दिवस के पर्व को कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गणगौरी खेल मैदान में उपखण्ड़ स्तरीय सामूहिक समारोह के तौर पर आयोजित करने का निर्णय किया। इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी बांटी गई। वहीं समारोह में सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों, कर्मचारियों व प्रतिभाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
       उपखण्ड़ अधिकारी ने बताया कि इस बार पत्रकारों के विशेष उत्कृष्ट कार्य स्तर पर नवाजा जाने हेतु एक प्रशासनिक कमेटी तय की गई। जिसमें प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से तीन-तीन पत्रकारों के नाम मांगे गए है। दूसरी तरफ समारोह में अलग-अलग टीमों के बीच गत आयोजन की भांति इस बार रस्साकसी प्रतियोगिता भी होगी।
       इस दौरान बैठक में पालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार चाकसू हरिसिंह राव, थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर समेत अन्य अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि व स्थानीय पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

लोगों को मिलेगा कम पैसे में उच्च क्वॉलिटी का भोजन : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

चाकसू में अन्नपूर्णा रसोई का किया शुभारम्भचाकसू में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ समारोह पर बोलते विधायक बैरवा व मंचसीन अतिथि।
शुरुआत में अपनी ओर से गरीबों को मुफ्त में खाना नाश्ता देते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा।
............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा संचालित दो अन्नपूर्णा रसोई वेन का चाकसू कस्बे के कोटखावदा मोड़ पर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने विधिवत शुभारंभ किया।
    अन्नपूर्णा रसोई वेन का शुभारंभ करते हुए विधायक बैरवा ने कहा कि गरीब, मजदूर एवं अन्य व्यक्ति राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाते हुए सुबह का नाश्ता केवल 5 रुपये में व दोपहर तथा सांयकाल दोनों समय का खाना बिना किसी परेशानी के ले सकता है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखा गया है। एक अन्नपूर्णा  रसोई वेन फागी मोड पर और दूसरी  कोटखावदा मोड़ पर खड़ी रहेगी। अन्नपूर्णा रसोई वेन में 5 में नाश्ता और 8 रुपए में खाना मिलेगा। इस वेन में 300 प्लेट नाश्ता तथा 300प्लेट दोपहर का खाना व 300 प्लेट सायंकाल के भोजन की व्यवस्था रहेगी।
     उदघाटन समारोह में ज़िला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा, नगरपालिका ईओ मुकेश चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, कोटखावदा मंडल अध्यक्ष कजोड चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह, शंकरलाल यादव, रामवतार मामोडिया, कौशल गौतम, अर्जुन सिंह हिंगोनिया, नगरपालिका पार्षद परमजीत सिंह, मोहनलाल बोहरा, सीताराम गुर्जर, पवन सांवरिया, गिर्राज सैनी, सुरेश सैनी, कमलकांत, वरिष्ट कार्यकर्ता सूरजमल बड़जात्या, बैरवा समाज अध्यक्ष सूरजमल बैरवा, वृद्धवयो नेता हरिनारायण बैरवा, समाजसेवी भोमाराम जी सहित कई कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

मेघना विद्यापीठ दुब्बे की बाढ में स्कूल वार्षिकोत्सव 
एवं मेघना स्मृति समारोह सम्पन्नचाकसू। मेघना विद्यापीठ कार्यक्रम में प्रतिभाओं को स्मृति देते विधायक अन्य अतिथि। 
.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। चाकसू में रामजानकी शिक्षा समिति द्वारा संचालित 'मेघना विद्यापीठ' दुब्बे की बाढ के वार्षिकोत्सव पर आयोजित मेघना स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलतेे हुए चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि आज के युग में शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का एक मात्र माध्यम है। हमें अपने केरियर पर अभी से ध्यान देना चाहिए। स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उनका कहना था -उठो जागो एवं लक्ष्य की प्राप्ति तक बढते रहो।
       विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने बालकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर विद्यालय की प्रशंसा की। अध्यक्ष पद से प्रकाश दास महाराज ने स्कूल व बालकों के उज्जवल भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। वहीं मेघना स्मृति सम्मान से प्रतिभाशाली बालकों को नवाजा।
        विद्यापीठ के उप निदेशक रमेश चौधरी ने विद्यालय की प्रगति व भावी योजनाओं से अवगत कराया। मंच संचालन करते हुये प्रधानाचार्य कमल किशोर कुमावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Wednesday 10 January 2018

पटवार संघ का अति०मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन

चाकसू तहसीलदार को ज्ञापन देते पटवारी
........
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू। राजस्थान पटवार संघ के निदेशानुसार उपशाखा चाकसू के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व के नाम लिखित ज्ञापन तहसीलदार चाकसू को दिया।
    पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष सुरेशचन्द जाट के अनुसार राज्य सरकार व पटवार संघ के मध्य 22 जून 2017 को हुये लिखित समझोते की अभी तक क्रियान्विति नही होने से नाराज पटवारी आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे। समय रहते समझोते पर अमल नही किया तो सभी पटवारी 15 जनवरी को कार्य का बहिष्कार करेंगे। लिखित में हुए समझोते के तहत सातवे वेतनमान मे पे-ग्रेड निर्धारण वेतनमान मे 10वें
लेवल पर करने, एसीबी योजना के स्थान पर चयनित वेतनमान 9-18-27 के तहत पदोन्नति देने आदि मुख्य है।

Thursday 4 January 2018

नगरपालिका ने 37 पट्टो का किया वितरण

महिला कांग्रेस जिला देहात उपाध्यक्ष अफ़साना बानो का किया स्वागत 
चाकसू में आवेदन कर्ताओं को पट्टे वितरण करते पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, ईओ मुकेश चौधरी अन्य । 
............ 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। नगरपालिका चाकसू द्वारा तैयार किए 37 पट्टटों का गुरुवार को कार्यालय में ही वितरण किया गया।
      अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 13 पट्टे स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत तैयार किए गये है। 6 पट्टे लीज डीड के तहत तथा 18 पट्टे पट्टा हस्तांतरण के तहत तैयार कर मालिकों को कार्यालय में आमंत्रित कर दिए गये।
      नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अनिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी ने मकान मालिकों व भूखण्डधारियों को पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर उपस्थित महिला कांग्रेस की जिला देहात उपाध्यक्ष एवं पार्षद अफसाना बानो का माला पहनाकर चेयरमैन अनिता गुर्जर, पार्षद मोहनलाल बोहरा, परमजीत सिंह, सीताराम बैरवा, करण सिंह गुर्जर आदि ने स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, वर्तमान पार्षद केबी शर्मा भी उपस्थित रहे। चाकसू में महिला कांग्रेस देहात जिला उपाध्यक्ष अफ़सानों बानो का स्वागत करते चेयरमैन व पार्षद।

Monday 1 January 2018

गजानन्द शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित, स्वागत कर जताई खुशी

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजानन्द शर्मा का स्वागत करते समाजबन्धु।
..............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। यहां बिहारीजी के मंदिर पर चाकसू सनाढ्य ब्राह्मण समाज नवयुवक मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजित की गई। जिसमें सर्वसहमति से समाज के समूचित विकास को ध्यान मे रखते हुये गजानन्द शर्मा को अध्यक्ष चुन लिया गया।        इस अवसर पर  पर उपस्थित सत्यनारायण शर्मा, गोपाल शर्मा, नीरज शर्मा, जगदीश शर्मा, अनिल शर्मा, मीठालाल शर्मा, महेश शर्मा आदि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया एवं आशा कि है कि उनके नेतृत्व में समाज के युवा वर्ग को नई दिशा मिलेगी।

सड़क दुर्घटना में घायल अध्यापक ने ईलाज के दौरान दम तोड़ा

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में सड़क दुर्घटना में घायल अध्यापक ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
       मिली जानकारी के अनुसार चाकसू कस्बा वार्ड-13 निवासी अध्यापक हरिनारायण गुर्जर पुत्र कन्हैयालाल पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। जिसकी हालत गम्भीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया था जहां पर उनका ईलाज चल रहा था। रविवार रात्री को करीब 10 बजे अध्यापक गुर्जर ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
       गौरतलब है कि मृतक हरिनारायण गुर्जर यहां वार्ड-13 में संचालित आकाशदीप पब्लिक माध्यमिक स्कूल के प्रबंध संचालक थे। मिलनसार व्यक्ति थे, हमेशा लोगों के सुख-दुख में काम आते थे। क्षेत्र के लोगों ने उनकी मृत्यु की खबर सुनी तो चाकसू में शोक की लहर दौड़ गयी और उनकी शव यात्रा में सोमवार को सभी  समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।           मंगलवार को उनके निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

चाकसू में अधिवक्ताओं ने दूध पिलाकर मनाया नव वर्ष

चाकसू। नववर्ष पर अधिवक्ताओं ने पिलाया दूध, SDM रणजीत सिंह गोदारा, विधि संयोजक एनएल शर्मा व अन्य। 
...............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। नववर्ष 2018 के प्रथम दिन अधिवक्ताओं की ओर से दूध पिलाने के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया।
       इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक एन.एल.शर्मा, बार एसोसिएशन महासचिव श्रवणलाल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामलाल चौधरी, निर्मल कुमार जैन, रामगोपाल शर्मा, विष्णु चौधरी, भोमाराम बैरवा, कन्हैयालाल माली (PA), मुकेश चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने उपखंड न्यायालय में उपस्थित पक्षकारों को दूध के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
      उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने सभी लोगों से आग्रह किया कि नववर्ष पर शराब से दूरी बनाए एवं स्वयं दूध पिए तथा परिवार को दूध पिलाने का संकल्प ले। इससे जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। उन्होनें आम जनता के नाम संदेश दिया कि शराब की बजाएं नए वर्ष की शुरुआत दूध पीकर की जावें ताकि नववर्ष में लोग इस बुरे व्यसन से मुक्ति प्राप्त कर सके और एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें।