Thursday 11 October 2018

चाकसू में तेज रफ्तार कार चपेट में आई 2 भैसों की मौत

कार सवार 3 लोग भी हादसे में बचे बाल-बाल
चाकसू. दुर्घटना बाद मौके पर क्षतिग्रस्त कार व पुलिस अन्य।
...............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| शिवदासपुरा थाना अंतर्गत गुरुवार सबेरे 10 बजे करीब दादनपुरा गांव के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आई दो दुधारू भैसों की मौत हो गई| गनीमत रही इस हादसे में कार सवार 3 लोग बाल-बाल बचे| जबकि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया|
     घटना की सूचना पाकर शिवदासपुरा थाना एसएसओ जितेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस चेतक ने मौका मुआयना किया| वहीं क्षतिग्रस्त कार को कब्जे लेकर चालक के खिलाफ तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी|
     गौरतलब है कि NH-12 हाईवे पर हमेशा गायों व अन्य पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, बीच हाइवे में बैठी रहने से पहले भी बड़े हादसे हुए है| जबकि इधर एनएचएआई कम्पनी टोल विभाग इस मामले कोई ध्यान नहीं दे रहा|
मौके पर मृत पड़ी भैंस

Tuesday 9 October 2018

चाकसू में मौत की पुलिया? महीनेभर में 4 लोगों की गई जान

क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत को लेकर सर्व समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन
चाकसू. उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन देते सर्वसमाज के लोग
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को लेकर सर्व समाज अब लामबंद हो गया है| यहां शीतलामाता के निकट टोंक रोड़ पर स्थित बांध के ढकाव पर क्षतिगस्त हुई पुलिया के मामले में मंगलवार को सर्व समाज के लोगों ने उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित कराया है|
     जबकि स्थानीय उपखण्ड़ प्रशासन के सभी आलाधिकारी रोजाना इसी मार्ग से गुजरते है, लेकिन आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी इस क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर कोई भी जागरूक नहीं है| केवल पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर इतिश्री करली|
     जानकारी अनुसार यह पुलिया वर्षो पुरानी है और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, अभी गत दिनों यहां सड़क का डामरीकरण तो कर दिया गया, लेकिन पुलिया की ओर किसी का ध्यान नहीं गया| जबकि पुलिया से नीचे करीब बीस फिट गहराई में पानी भरा हैं|ज्ञापन में बताया कि हादसों को निमत्रंण देती पुलिया संकरी बनी हुई है जिसकी सुरक्षा दीवारे भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है और ना ही कोई संकेतक बोर्ड लगा हुआ हैं|
     गौरतलब है कि इसी पुलिया पर पिछले एक महिने में दो हादसो में चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है| पिछले दिनों ही एक मेक्स सवारी गाड़ी क्षतिग्रस्त पुलिया से नीचे गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी| इस घटना से चाकसू निकाय प्रशासन ने भी अभी तक कोई सुध नहीं ली|
     अतुल्य राजस्थान ने भी इस खबर को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन के समक्ष पहुंचाया है| इस घटना से चाकसू की आम जनता में भारी रोष व्याप्त है| इसी क्रम में सर्व समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया|
     इस दौरान सैनी समाज के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, बैरवा महासभा के अध्यक्ष सूरजमल बैरवा, रैगर महासभा मीडिया प्रभारी सीताराम मंडावरिया, मीन सेना अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, मुस्लिम वक्फ कमेटी सदर हाजी बुन्दु खान, युवा मोर्चा खटीक समाज जिलाध्यक्ष विक्रम सावरिया, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, मुस्लिम महासभा ग्रामीण जिला अध्यक्ष इकबाल भाटी, शहर चीफ काजी मोहम्मद याकूब, मुस्लिम नौजवान कमेटी सचिव इरफान खत्री, अहसान खान, बबलू खान, पार्षद मोहनलाल बोहरा, पार्षद परमजीत सिंह, पार्षद रामरतन शर्मा, मुकेश लकवाल, राधे मीणा, शाकिर नागौरी, सुल्तान खान, प्रमोद मीणा, लेहरी मीणा, खैमचन्द बैरवा आदि मौजूद रहे|

Saturday 6 October 2018

चाकसू : विद्युत हाईटेशन लाइन चपेट में आने से टेंकर ड्राइवर झुलसा

अस्पताल से रेफर होने बाद एम्बुलेंस अभाव में आधा         घण्टे स्ट्रेचर पर पड़ा रहा मरीज 
तो लोगों ने सेटेलाइट अस्पताल में किया प्रभारी के     
     समक्ष हंगामा
चाकसू. घटनास्थल पर 11 हजार हाईटेशन विद्युत लाइन के झूलते तार, वार्ड-15 से छायाचित्र।
...............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| कहने को तो चाकसू उपखण्ड़ का सबसे बड़ा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल, लेकिन यहां व्यवस्था के नाम पर सबकुछ गोल है| इस सेटेलाइट अस्पताल में अव्यवस्था की पोल उस वक्त खुल कर सामने आ गई, जब वार्ड न-15 राधे विहार कॉलोनी में शनिवार को एक पानी टेंकर ड्राईवर के हाईटेशन लाइन विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर झूलसने पर अस्पताल लाया गया| लेकिन स्थानीय अस्पताल की आपातकालीन इकाई में उपचार के बाद चिकित्सकों ने मरीज को जयपुर रैफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस के अभाव में आधे घण्टे तक मरीज बाबूलाल बैरवा (35) हिंगोनिया निवासी मौत व जिंदगी के बीच उपचार के लिए तड़पता नजर आया| मरीज अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पड़ा रहा और लोग एंबुलेंस आने का इंतजार करते रहे|लोगों ने इस पूरे वाकिये से आकोशित होकर अस्पताल के प्रभारी डॉ. मुनेश जैन के समक्ष हंगामा भी किया और चाकसू सेटेलाइट अस्पताल की व्यवस्थाओं को जमकर कोसने लगे| मौके पर स्थानीय पुलिस व कुछ मौजीज लोगों के हस्तक्षेप के बाद देर से दूसरी गाड़ी से मरीज को जयपुर अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर मामला शान्त हुआ| जानकारी मुताबिक उधर, मरीज की हालत दोपहर तक बेहद नाजुक थी|

Wednesday 3 October 2018

पदोन्नति व स्थानांतरण पर राजेश विद्यार्थी को दी विदाई

नये थानाप्रभारी का भी किया अभिनन्दन
चाकसू. निजी गार्डन में आयोजित चाकसू सीआई राजेश विद्यार्थी के विदाई समारोह में उपस्थित मौजीज लोग।
...............
■ मुकेश के सिर्रा @ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| पुलिस विभाग के जीआरपी में डीवाईएसपी पद पर पदोन्नति के बाद चाकसू थाने से स्थानांतरण पर तत्कालीन सीआई राजेश विद्यार्थी को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, आमजन द्वारा विदाई दी गई|
     मंगलवार शाम को स्थानीय एक निजी गार्डन में आयोजित विदाई समारोह वहीं नये थाना प्रभारी राजेश पाठक के आने पर अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उप कलक्टर बीएल सिनसिनवार, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, पार्षद मेहराज खान, सरपंच यूनियन के अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह, युवा नेता हनुमान सिंह सैनी, तैय्यब आलम, होटल चैची पैलेस के मालिक लक्ष्मण चैची, आशियाना ग्रुप के सदस्य, अतुल्य राजस्थान के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा, पत्रकार बाबूलाल सैनी समेत कई मौजीज लोग स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे|इस दौरान समस्त मौजूद लोगों ने डीवाईएसपी पद पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते साफा व पुष्पहार पहना कर विदाई दी, वहीं नये थानाप्रभारी राजेश पाठक का भी स्वागत किया गया| इस मौके पर स्थानीय थाने में कार्यरत एएसआई लीलाराम, महिला कांस्टेबल गुड्डी देवी का भी तबादला होने पर विदाई दी गई|
     मौजूद प्रवक्ताओं ने समारोह में पुलिस अधिकारियों के कार्यकाल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश विद्यार्थी का चाकसू में एक साल का कम कार्यकाल रहा| लेकिन इतने कम समय में भी इनकी कुशल कार्यशैली ने यंहा के लोगों के दिलों में जगह बना ली| वहीं इनके कार्यकाल में अपराधों की तादाद कम हुई है| कई मामले तो लड़ाई झगड़े, घरेलू विवाद ऐसे  परस्पर समझाकर आपस में समझौते करवाये| वहीं नए थाना प्रभारी राजेश पाठक से भी इसी तरह की आशाएं रखते हुए उनका भी भव्य स्वागत किया गया| इस मौके पर पूरा पुलिस थाने का स्टाप मौजूद था| समारोह का मंच संचालन एएसआई राजकुमार यादव ने किया|
डीवाईएसपी पद पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, युवा नेता तैय्यब आलम अन्य।

पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह।
पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते माला व साफा पहनाकर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर अन्य।

पदोन्नति के बाद राजेश विद्यार्थी व उनका चाकसू पुलिस स्टाफ

पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी अपने परिवार के साथ...

Tuesday 2 October 2018

चाकसू में पायलट का किया स्वागत, गांधी जयंती पर बापू को नमन

चाकसू. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते प्रधान पिंकी मीना, अन्य कांग्रेसी।
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| गिरधारीलालपुरा मोड चाकसू बाईपास पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का कोटा जाते समय चाकसू पंचायत समिति की प्रधान पिंकी मीणा के नेतृत्व में स्वागत किया गया| जहां सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे|
     उसके पश्चात टोंक रोड स्थित प.स.चा.प्रधान के निवास पर पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीणा  की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई और पुष्प अर्पित किए गए| बोदीलाल मीणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और साथ ही सरपंच संघ के अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर ने गांधी के सिद्धांतों पर बताए हुए पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया|
     जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री एवं पूर्व चेयरमैन लल्लूलाल कुमावत ने अहिंसा से जीवन जीने के लिए और देश प्रदेश हित में कार्य करने के लिए कहां| जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र गुर्जर, पूर्व पीसीसी सदस्य सीताराम नैनीवाल, पूर्व पार्षद पपूल मालावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश मीणा, पूर्व प्रधान अनीता रैगर, अब्दुल हमीद डैडी, वरिष्ठ नेता मदन तिवाडी, ब्लॉक उपाध्यक्ष विजयलाल डोई, युवा नेता तैय्यब आलम, सहकारी समिति आकोडिया अध्यक्ष कैलाश शर्मा, समाजसेवी लादूराम वर्मा, पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा, युवा नेता जयदेव गुर्जर,भरतलाल मीणा, सूरज्ञान सिंह बडोदिया, दिनेश बड़जात्या, लालाराम धाकड़, गोपीलाल मीणा, जगदीश नारायण जाट, लालचंद गुर्जर, हरलाल गुर्जर,पूर्व पार्षद नारायण सांवरिया आदि मौजूद रहे।

चाकसू में कांग्रेसियों ने श्रद्धापूर्वक मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

चाकसू. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विचार रखते ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना अन्य कांग्रेसी।
................
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मंगलवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना की अध्यक्षता में मनाई गई...|
     कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के छाया चित्रों पर पुष्पार्पण माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्घांजली देकर दोनों महान विभूतियों द्वारा किये गए कार्यों का स्मरण कर अपने-अपने विचार प्रकट किए| अपने विचार रखते हुये पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिये अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों के विरुद्घ बड़े-बड़े आंदोलन किये| कई बार अंग्रेजों ने उन्हें महीनों जेल में रखा, किन्तु वे अपने मार्ग से नहीं डिगे|
     कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया| वहीं नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, कृषि उपज मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, महिला देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, जिला पार्षद मदन चौधरी, विधानसभा यूथ अध्यक्ष डालूराम मीना आदि लोगों ने भी विचार व्यक्त किया| ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री राधाकिशन चौधरी, जिला संगठक सेवादल कांग्रेस रामरत्न सैनी, पार्षद गिर्राज सैनी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सांवरिया, सुरेश सैनी कोटखावदा, निमोडिया सरपंच रामचन्द्र चौधरी, पूर्व सरपंच आकोडिया रामफूल मीणा, रामेश्वर चौधरी, गिराज शर्मा छान्देल, बीएम शर्मा, रहीश खान, अलीशेर खान आजमनगर आदि कार्यकर्ता ने बापू व शास्त्री का स्मरण कर उन्हें याद किया|

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का चाकसू में जोरदार स्वागत

जयपुर से कोटा जाते समय कांग्रेसियों द्वारा अलग-अलग खेमे में बटकर किया स्वागत, दिखी गुटबाजी
चाकसू. राज. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय स्वागत करते कांग्रेसी।
...............
राष्ट्रीय कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी मौजीज पार्टी के सभी नेताओं को गुटबाजी छोड़कर नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीतोड़ मेहनत कर इस बार कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं| 
     वहीं राज्य में पार्टी के स्थानीय नेताओं में एकदूजे नेता के प्रति आपसी खिंचतान व गुटबाजी इस दावे को कौन-सा मोड़ दे सकती हैं| इससे कार्यकर्ता को कोई फर्क पड़े ना पड़े, लेकिन कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता हैं| शायद यह बात पार्टी स्थानीय नेताओं के भी समझमें आती, लेकिन वह अपने एकदूजे साथी नेता के प्रति गुटबाजी नहीं छोड़ पा रहे है| जिससे उन्हें भी इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है... 
___________________
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय अलग-अलग स्वागत कार्यक्रम को लेकर चाकसू के स्थानीय मौजीज कांग्रेस के
नेताओं में कुछ इसी तरह से गुटों की खेमेबाजी साफ नजर आई| जहां कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा NH-12 यारलीपुरा बरखेड़ा-चंदलाई टोल प्लाजा सहित चाकसू बाइपास बदनी की ढाणी व गिरधारीलालपुरा मोड़ कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग खेमे में मौजूद रहकर पायलट का स्वागत किया गया|
     टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण बरखेड़ा, प्रह्लाद मीणा, पूर्व पार्षद जुगलकिशोर राजावत, पार्षद रामरतन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, भंवर चौसला, रामसिंह, ताहिर खान, मंगल सिंह सैनी, आत्माराम चौधरी आदि ने स्वागत किया, तो इसी प्रकार चाकसू बाइपास बदनी की ढाणी पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना एवं पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का जोरदार स्वागत किया|इस दौरान कुछ समय कार्यकर्ताओं के बीच रुके कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सभी से एकजुट रहने की बात कहीं। वहीं आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया|यहां स्वागतकर्ताओं में पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, कृषि मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज सैनी, विधानसभा यूथ अध्यक्ष डालूराम मीना, जिला पार्षद मदन चौधरी, महिला कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ  वृद्धवयो नेता सत्यप्रकाश जैमन, पार्षद गिर्राज सैनी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुमार सांवरिया, सुरेश सैनी कोटखावदा, निमोडिया सरपंच रामचन्द्र चौधरी, पूर्व आकोडिया सरपंच रामफूल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री राधाकिशन चौधरी, जिला संगठक सेवादल कांग्रेस रामरत्न सैनी, रामेश्वर चौधरी, गिराज शर्मा छान्देल, बीएम शर्मा, रहीश खान, अलीशेर खान आजमनगर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजद थे|
     इधर, गिरधारीलालपुरा मोड़ पर पंचायत समिति चाकसू प्रधान पिंकी मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीना, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पीसीसी सदस्य सीताराम नैनीवाल, युवा नेता लालाराम धाकड़, सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, पूर्व पंस सदस्य रमेश मीना, पूर्व प्रधान अनिता रैगर, स्थानीय पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा आदि ने अलग से स्वागत किया हैं|
चाकसू. गिरधारीलालपुरा में सचिन पायलट के स्वागत दौरान कांग्रेस का एक खेमा।

Monday 1 October 2018

विप्र ब्राह्मण महाकुंभ में सामाजिक एकता पर दिया जोर

चाकसू. गणेशपुरी धाम प्राचीन पीठ बगीची में विप्र ब्राह्मण महाकुंभ में उपस्थित समाज के लोग।
.............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| यहां गणेशपुरी धाम प्राचीन पीठ बगीची में रविवार को ब्राह्मण समाज के युवाओं की ओर से विप्र ब्राह्मण एकता महाकुंभ का आयोजन किया गया| जिसमें ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं सामाजिक एकता पर जोर दिया गया|
     ब्राह्मण वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों को त्यागने व परस्पर एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की| ब्राह्मण युवा कार्यकर्ता छवि शर्मा व सीपी शर्मा के अनुसार चाकसू में ब्राह्मण समाज के छात्रावास निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई| इस दौरान अंकित शर्मा, अनेश शर्मा, राहुल शर्मा, गजानंद शर्मा, अरविंद शर्मा, कृपाशंकर, पवन, कौशल, रामबाबू, विष्णु, लक्ष्मण, राधामोहन, सुरेश, विश्वास, सागर, अजय पुरोहित आदि मौजूद रहे|
     कार्यक्रम में डाहर, छान्देल, कोटखावदा, शीतलामाता, चाकसू , चंदलाई, सालगरामपुरा समेत अन्य गांवों के युवाओं ने भाग लिया|
चाकसू. विप्र एकता महाकुंभ में एकजुटता को दर्शातें ब्राह्मण समाज का युवा वर्ग।

फार्मासिस्टों ने चाकसू में दो घण्टे किया कार्य का बहिष्कार

............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| राजस्थान फार्मासिस्ट संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को चाकसू क्षेत्र का सबसे बडा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध स्वरूप 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया|
     अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि चाकसू ब्लॉक में समस्त फार्मासिस्टों ने छठे वेतन आयोग में रही वेतन विसंगति, केंद्र व वेतन भत्तों एवं रिक्त पद सृजित किए जाने की प्रमुख मागों के समर्थन में 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया| उन्होंने बताया की सरकार यदि मांगे नहीं माने तो 3 अक्टूबर को भी दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जाना प्रस्तावित है|संयुक्त मोर्चा के द्वारा यदि हड़ताल या अनिश्चितकालीन बन्द का आह्वान होता है तो चाकसू सहित जिले के सभी फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे|
     स्थानीय राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 2 घण्टे के कार्य बहिष्कार दौरान मरीजों की परेशानी को देखते हुए डीडीसी सहायक दामोदर मीणा ने मरीजों को दवाई वितरण की|
चाकसू. मरीजो की परेशानी को देखते दवा वितरण करते डीडीसी सहायक दामोदर मीणा