Tuesday 30 May 2017

डॉ.बंसल की गिरफ्तारी की मांग, चाकसू में PM व CM के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चाकसू में SDM के पीए को PM/CM के नाम ज्ञापन सौंपते सैनी समाज के कार्यकर्ता। 
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू/जयपुर। एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से सैनी समाज के युवा समाज सेवक रतनलाल सैनी की हुई मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है।
        चाकसू में फुले बिग्रेड सैनी समाज प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री व राज्य की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि रतनलाल सैनी के इलाज में लापरवाही बरतने वाले दोषी डॉ.बंसल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि ईलाज में लापरवाही बरतने के कारण रतनलाल की मौत हुई और उसके बाद भी चिकित्सक के दवाब में रतनलाल के परिजनों को पुलिस द्वारा तंग किया जा रहा है जो घोर अन्याय है। जिसे समाज सहन नहीं करेगा। सरकार और पुलिस से मांग करते हुए कहा की तुरंत दोषी चिकित्सक बंसल को गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को मुहावजा दिया जाये।
       इस दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान अध्यक्ष रामवतार सैनी, बजरंग दल अध्यक्ष कोमल सैनी, युवानेता लालाराम जादम, शंकर गोनेरिया, मुकेश काशीपुरा, भवानीशंकर सैनी, काना सैनी, अशोक कुमार सैनी, बाबूलाल सैनी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Thursday 25 May 2017

बालिका शिक्षा के साथ समाज सुधार पर चर्चा, जयपुर में राजस्थान मीणा (राव) युवा संगठन की बैठक हुई सम्पन्न

राजस्थान मीणा (राव) युवा संगठन के कार्यकर्ता।
........... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
जयपुर। राजस्थान मीणा (राव) युवा संगठन की बैठक नवदीप सिवाल की अध्यक्षता में जवाहर कला केन्द्र जयपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज वक्ताओं ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज सुधार पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही समाज में जाग्रति लाने के लिए कई नये प्रोत्साहन कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।
       समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता पन्नालाल अजमेरीपुरा ने बताया कि राम शरण गैटोर, प्रकाश खोडा, महेश खुंडलया, नरेश बरखडी, प्रहलाद खोलवाल मल्लाना अलवर, रामफूल हरडी, रामजीलाल चावण्डया, सिताराम खोरी, श्रवण चितानु, मुकेश गैटोर, सुरज खोलवाल, शैलेन्द्र कुमार अजमेरीपुरा, मुकेश धुला, रोशन खरखडा, शंकर खोरी आदि ने समाज में जागृति एवं युवा शक्ति संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
       इस बैठक में जयपुर सहित जिला अलवर, सवाईमाधोपुर, दौसा, करोली, कोटा, टोंक आदि स्थानों से समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया।

Thursday 18 May 2017

'न्याय आपके द्वार' में आमजन को राहत

    ग्राम पंचायत मंडालिया मैदा में राजस्व कैम्प सम्पन्न 
-----------
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। उपखण्ड की ग्राम पंचायत मंडालिया मैदा में राजस्व लोक अदालत अभियान 'न्याय आपके द्वार-2017' के अन्तर्गत गुरुवार को आपसी राजीनामा से प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।  
       उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह ने प्रशासन स्तर पर 17 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। इसी प्रकार कोटखावदा तहसीलदार श्रीमती साधना शर्मा के अनुसार तहसील स्तर नामान्तरण के 42, खाता दुरुस्ती 1, खाता विभाजन 5, नकले 127, अन्य 60 हक त्याग, मूलनिवास सहित कुल 235 राजस्व प्रकरण निपटाए गए।
       इस दौरान स्थानीय सरपंच जगदीश नारायण मीणा, सचिव सरदार सिंह, पटवारी दरमेश दुलरिया, उपसरपंच रामधन, रामकिशोर, वार्डपंच गडुली देवी, पूर्व वार्डपंच कैलाश गुर्जर समेत अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।

Monday 15 May 2017

जिला कलक्टर ने गरुड़वासी ग्राम में रात्रि चौपाल लगाकर की जनसुनवाई

     क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, प्रधान पिंकी मीना, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर भी रहे मौजूद 
....... 
■अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू की ग्राम पंचायत गरूड़वासी अटल सेवा केंद्र पर सोमवार की शाम जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं पर जनसुनवाई की।
        इस दौरान चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, प्रधान पिंकी मीना भी मौजूद रही। रात्रि चौपाल में गरूड़वासी और आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत की सार्वजनिक समस्याओं के साथ ही व्यक्तिगत प्रकरणों से अवगत कराया। जिस पर जिला कलक्टर महाजन ने सभी प्रकरणों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर ने प्रत्येक शिकायत की सुनवाई करते हुए रात्रि चौपाल में उपस्थित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उनको ग्रामीणों से रुबरु कराया और उनके प्रकरणों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर राहत प्रदान करने की बात की। विधायक ने गरूड़वासी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्षो के लिए 10 लाख, शौचालय निर्माण के लिए डेढ़ लाख, गरूड़वासी से यादगारपुरा को विद्युत फीडर से जोड़ने के लिए 5 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा की।
       रात्रि चौपाल में गांवों पेयजल, बिजली और जर्जर सड़कों की समस्याएं छाई रही। चिकित्सा, शिक्षा में व्यवस्थाएं, चरागाह भूमि पर अतिक्रमण, स्थानीय स्तर पर अधिकारी-कर्मचारियों के अपने उक्त कार्यालयों में ठहराव सुनिश्चित नही होने जैसे विषय भी हावी रहे।  
       रात्रि चौपाल कार्यक्रम में चाकसू उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह, कोटखावदा तहसीलदार साधना शर्मा व विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी, थानाप्रभारी कोटखावदा कन्हैयालाल छाबड़ी, नायब तहसीलदार सत्यनारायण मीणा, चाकसू ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सौम्य पंडित, स्थानीय सरपंच कैलाश चौधरी समेत सभी सरकारी विभागों के कार्मिक, ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Friday 5 May 2017

लड़का-लड़की मे भेद नहीं करें : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

चाकसू के ग्राम प०खाजलपुरा व आकोडिया में विकास कार्यो का किया लोकार्पण, 
स्कूल छात्राओं को साइकिल वितरण की गई 
..... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि लड़का और लड़की में किसी तरह का भेदभाव न करें। इनकी शिक्षा और लालन-पालन समान रूप से होना चाहिए। यह हमारी पूंजी, हमारी संपत्ति और हमारा आने वाला भविष्य है।
      शुक्रवार को चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खाजलपुरा, डाहर, आकोडिया व ठीकरिया गुजरान में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
      विधायक बैरवा ने ग्राम खाजलपुरा राजकीय उच्च मा०विद्यालय में विधायक कोष 5 लाख रुपए लागत से निर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया। साथ ही राजकीय उच्च मा०विद्यालय ग्राम खाजलपुरा, डाहर, ठिकरिया गुजरान स्कूल की 70 छात्राओं को साइकिलें भी सौंपी।
       विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर खाजलपुरा व ठीकरिया गुजरान में विद्यालय फनीर्चर के लिए एक-एक लाख तथा खाजलपुरा में अतिरिक्त कक्षा-कक्षा के लिए 7 लाख रुपए देने घोषणा की।
        कार्यक्रम में मौजूद चाकसू प्रधान पिंकी मीणा ने पंचायत समिति कोष से खाजलपुरा विद्यालय के लिए दो कमरों का निर्माण कराने की घोषणा की।
जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर ने गांव में पेयजल के लिए एक सिंगल फेज पॉइंट लगाने की बात कही।
        इसी दौरान विधायक ने ग्राम आकोडिया में 6 लाख रु.लागत से बनी सीसी सड़क तथा गांव भादडवास वाया आकोडिया-निमोडिया में 2 करोड़ 30 लाख रुपए से डामर सड़क का भी लोकार्पण किया।
         इस दौरान भाजयुमो देहात अध्यक्ष मुकेश गोरली, अर्जुन सिंह राजावत (हिंगोनिया) सहित स्थानीय सरपंच-सचिव व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Thursday 4 May 2017

चाकसू में सामूहिक विवाह सम्मेलनों की रही धूम, शहनाई, बधाई और विदाई कार्यक्रम सम्पन्न

अतिथियों ने वर-वधुओं को दिया शुभ आशीर्वाद 
विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सांसद रामचरण बोहरा, हरिश्चंद मीना, क्षेत्रीय विधायक एल.एन. बैरवा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अर्चना शर्मा भी रही मौजूद 
.....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू में 4 मई जानकी नवमी के मौके पर गुरुवार को विभिन्न समाजों की ओर से आयोजित हुए अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह सम्मेलनों में मेले से माहौल रहा...
विवाह समारोह की धूम के बीच उल्लास और गाजेबाजे से बारात निकासी हुई। वहीं तोरण व वरमाला तथा पाणिग्रहण संस्कार सामाजिक रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया।
      कस्बे में श्री परशुराम गौड़-सनाढ्य ब्राह्मण समाज के 21जोड़े, श्रीकुमावत क्षत्रिय समाज के 9 जोड़े तथा शीतलामाता में आयोजित राज०बलाई समाज के 39 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधे। जिसमें समाज के हजारों दूर-दराज से आये महिला पुरुष साक्षी बने।
      वैवाहिक समारोह में पहुंचे अतिथियों ने सामूहिक विवाह समारोह को दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में सकारात्मक कदम बताया।
      शीतलामाता में आयोजित राज०बलाई समाज विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, दौसा सांसद हरीशचंद मीना, चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, संसदीय सचिव डॉ०कैलाश वर्मा थे।
      वहीं चाकसू में श्री परशुराम ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा, प्रदेश महासचिव सुशील शर्मा, विप्र समाज प्रदेशाध्यक्ष अनुराग शर्मा, पूर्व बस्सी विधायक जगदीश तिवाडी, प०परुषोतम गौड़ समेत अनेक अतिथियों ने शिरकत की और वर-वधु जोड़ों को नवदाम्पत्य जीवन के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।
      समिति एवं भामाशाहों की ओर से नवविवाहित जोड़ों को टीवी, फ्रीज, कूलर-पंखे, सोने-चांदी आभूषण सहित अन्य कीमती वस्तुएं उपहार स्वरूप दी गई।
 







Tuesday 2 May 2017

चाकसू में मंत्री अजय सिंह किलक पहुंचे, संत शिरोमणि धन्ना पीठाधीश्वर बजरंग देवाचार्य महाराज का लिया आशीर्वाद

ग्राम तामडिया तपोस्थली श्रीरामधाम आश्रम में जन्मोत्सव एवं मूर्ति-प्राण प्रतिष्ठा का था कार्यक्रम, पूर्व विधायक प्रमिला कुंडारा भी रही मौजूद 
..... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। ग्राम तामडिया तपोस्थली श्रीरामधाम आश्रम में संत शिरोमणि श्रीमद् धन्ना पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 बजरंग देवाचार्य महाराज का जन्मोत्सव मंगलवार को श्रद्धाभाव के साथ सम्पन्न हुआ।
     इस मौके पर सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने ग्राम तामडिया धाम पहुंचकर महाराजश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर मंत्री किलक ने कहा कि तपोभूमि पावन स्थली के दर्शन कर मेरे मन को खुशी व शांति मिली है। पूर्व विधायक प्रमिला कुंडारा ने भी महाराजश्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
     इस तीन दिवसीय समारोह में राजस्थान के विभिन्न अंचलों, गुजरात, हरियाणा, पंजाब सहित देशभर से संत-महंत, महामण्डलेश्वर, पीठाधीश्वर आदि का समागम और प्रवचन हुए। जिसमें देश, धर्म और समाज सुधार पर विस्तृत चर्चा की।
     इस अवसर पर आश्रम में निर्मित तिरूपति बालाजी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।

चाकसू में 4 मई को सामूहिक एवं एकल विवाह समारोह की रहेगी धूम, बाजारों में रौनक

.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। उपखण्ड क्षेत्र में 4 मई जानकी नवमी अबूझ सावे पर सामूहिक एवं एकल विवाह समारोह की धूम रहेगी। इसकों लेकर बाजारों में भी रौनक देखी जा सकती है।
       चाकसू में एस.एम.पैराडाइज में श्रीकुमावत क्षत्रिय समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े एक दूजे के हमसफ़र बनेंगे। श्रीकुमावत समाज समिति अध्यक्ष लल्लूलाल दोराया ने बताया कि विवाह सम्मेलन को लेकर समाज द्वारा 4 मई को प्रातः7 बजे गणेश पूजन तदपश्च्यात कलश एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रातः11 बजे पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम होगा।
       वहीं दूसरी ओर शीतलामाता में राज.बलाई समाज विकास समिति की ओर से राज्य स्तरीय पहला सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। समाज अध्यक्ष रामावतार बलाई ने बताया कि जानकी नवमी पर समाज का होने वाला प्रथम विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसमे सभी नेगचार सामाजिक परम्परागत रीति-रिवाज के साथ निकासी, तोरण एवं वरमाला एवं विदाई आशीर्वाद सम्मान समारोह तथा सामूहिक भोज का आयोजन होगा। समिति की ओर से नवविवाहित जोड़ियों को घरेलू आदि सामान उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।

33 हजार केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा, मौके पर बड़ा हादसा टला

      झूलते तारों पर बिजली अधिकारी नही दे रहे ध्यान, 
   ग्राम प०मंडालिया मैदा कल्याण मीणा ढाणी की घटना 
..... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू के ग्राम पंचायत मंडालिया मैदा कल्याण मीणा की ढाणी में मंगलवार सुबह अचानक तेज हवा के कारण 33 हजार केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया...
      गनीमत यह रही कि इस दौरान लाइन के नीचे मौजूद कोई नही था, अन्यथा बड़ा हादसा निश्चित था। इस स्थान पर दिनभर ग्रामीण की चहल-पहल व बच्चे खेलते रहते है।
      स्थानीय सरपंच जगदीश नारायण मीणा व ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ढाणी में झूलते तारों को ठीक करने के लिए कही बार विद्युत निगम अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन लापरवाह बिजली निगम ध्यान नही दे रहा। सालभर पहले भी हवा से तार टूटने की घटना हो चुकी है, आज फिर झूलते विद्युत तार हवा से टूटकर गिर गए। इसमे बड़ी हानि होने से बची गई।

मैं आपका हूँ, आप मेरे, सबका विकास करना मेरा दायित्व : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा

राडोली व कोटखावदा में विकास कार्यो का किया लोकार्पण,अतिओलावर्ष्टि पीड़ितों को चेक वितरित किए 
...... 
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि 'मैं आपका हूँ, आप मेरे, सबका विकास करना मेरा दायित्व है'। क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए।
      मंगलवार को विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत राडोली में सहकारी समिति भवन तथा कोटखावदा आदर्श स्कूल में हॉल एवं सहकारी भवन विकास कार्यों का लोकार्पण किया। वहीं अतिओलावर्ष्टि पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि के चेक भी सौंपे गए।
      इस मौके पर पूर्व मंत्री बस्सी विधायक कन्हैयालाल मीणा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, सरदार सुरेंद्र सिंह, शंकर यादव, कोथून सरपंच बद्रीनारायण जाट, अर्जुन सिंह राजावत (हिंगोनिया), कोटखावदा भाजपा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, महावीर जैन, उमा शर्मा, स्थानीय सरपंच समेत अनेक जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Monday 1 May 2017

चाकसू क्षेत्र में बेचे जा रहे है एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ, ग्राहकों की शिकायत

कोथून में एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ कोल्ड ड्रिंक दिखाकर विरोध जताते लोग। 
......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। जंहा लोग गर्मी के भीषण मौसम में बीमारियों से बचने के उलटे सीधा खाने से बच रहे है और गर्मी से राहत के लिए महंगे दाम पर शीतल पेय पदार्थ खरीद कर उनका सेवन कर रहे है, लेकिन यह शीतल पदार्थ उनकी जान को जोखिम में डाल रहे है।
      इस तरह का मामला चाकसू के कोथून में देखने को मिला। यंहा स्थानीय दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट के पेय पदार्थ बेचे जा रहे है। ऐसा ही एक मामला एक किराणा स्टोर पर देखने को मिला। इस दुकान पर ग्राहक ने दुकानदार से कोल्ड ड्रिक की सवा दो लीटर की बोतल खरीदी जब ग्राहक ने बोतल को खोलकर उसका सेवन किया, तो उसमें बदबू आ रही थी और उसका स्वाद भी कडवा था और उस पदार्थ को पीते ही उलटी हो गयी।
       जब ग्राहक ने बोतल को गहराई से देखा तो दुकानदार ने वर्ष 2015 की डेट की बोतल दे दी और वापिस लेने से मना कर दिया तो ग्राहक सहित स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने ही जोरदार प्रदर्शन किया। इस पर दुकानदार दुकान का शटर बंद करके भाग गया। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना फूड इन्स्पेक्टर को की, जिन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।