Tuesday 8 November 2016

मोदी सरकार का बड़ा फैसला... 500 और 1000 के नोटों के बंद से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल

कालधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट रोकने के मोदी सरकार के फैसले का लोगों ने स्वागत किया 
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। कल रात से भारत सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद आज बुधवार को जिलेभर में अफरा-तफरी का माहौल है..!  
         चाकसू परिक्षेत्र में चंहुओर एक ही चर्चा हो रही कि 500 और 1000 के नोट आज से पूर्णयत: बंद हो चुके है। चाय की दुकान हो या फिर पान की सब जगह सिर्फ कालधन, भ्रष्टाचार और जाली नोट रोकने के मोदी सरकार फैसले का लोगों स्वागत किया है। हालांकि परेशानी भी बढ़ी, लेकिन लोग इस फसले से सन्तुष्ट दिखाई दे रहे है। दूसरी तरफ बाजार में सुबह पहले रोजमर्रा के सामान की खरीद फरोख्त में ग्राहक व दुकानदार परेशान होते नजर आये। लोग पांच सौ व एक हजार के नोट लेने से बच रहे है, जिसका सीधा असर रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी पड़ा रहा। कई लोगों रातभर बेचन रहे, आखिर बंद नोटों को कैसे खपाया जाएगा। जिसके चलते देर रात्री तक पेट्रोल पम्पों व एटीएम केन्द्रों पर भीड़ का माहौल नजर आया। कई लोग आज सुबह जल्दी बैंकों/पोस्ट आफिस में पुराने नोट जमा करवाने व बदलवाने के लिए पहुंचे, लेकिन आज इनकी छुट्टी होने पर निराशा ही हाथ लगी।         देशभर में 500 और 1000 के नोटों को अचानक बंद करने को लेकर लोगों की अलग-अलग -प्रतिकिर्याए देखी गई। कोई सरकार के फैसले की सरहाना कर रहा था, तो किसी का कहना था इस समय में थोड़ी छुट देनी चाहिए थी। उधर, बाजार पूरी तरह लेन-देन को लेकर प्रभावित रहा। एटीएमों में भी नोट खत्म हो गये। लोगों को कल बैंक खुलने के बाद आगे की नयी उम्मीद होने का इंतजार हैं। लोगों ने बताया कि अब तो पेट्रोल पम्प संचालक भी 500 और 1000 के नोट लेने से इंकार करने लगे है। मंगलवार रात कुछ समय बाद एटीएम काउंटरों पर नोट खत्म हो गये। आज बैंक बंद और एटीएम काम नही करने से लोगों को परेशानी हुई।

No comments:

Post a Comment