Saturday 19 May 2018

चाकसू के थली में आग, दमकल पहुंची देर से

थली उपस्वास्थ केंद्र के एक कमरे रखा सामान जला,
 पास में ईंधन जलकर राख 
चाकसू.ग्राम थली में लगी आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास करते ग्रामीण। 
..............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| चाकसू उपखण्ड़ के कादेड़ा क्षेत्र ग्राम थली में शनिवार की बीती देर शाम आग लगने से यहां उपस्वास्थ्य केंद्र के एक कमरे में रखा सामान व पास में रखी लकड़िया/ईंधन जलकर राख हो गया| सूचना के बाद भी दमकल देरी से पहुंचने पर लोगों ने रोष जताया| आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी, लेकिन पुलिस और दमकल पहुंची तब तक ग्रामीणों ने स्वयं के स्तर पर पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर नियंत्रण कर लिया| उपस्वास्थ्य केंद्र के पास ही आवासीय मकान भी बने हुए है गनीमत रही कि आग अधिक नहीं फैली, अन्यथा जनहानि हो सकती थी| मौके पर चाकसू तहसीलदार हरिसिंह राव, आइओसीएल की दमकल, पुलिस पहुंची|

Wednesday 16 May 2018

चेयरमैन अनिता गुर्जर ने विकास कार्यो का किया अवलोकन

चाकसू पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए चेयरमैन अनिता गुर्जर व अन्य पार्षद।
............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| नगर पालिका क्षेत्र में पालिका प्रशासन द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का चाकसू पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर ने अवलोकन किया|
    इस दौरान वार्ड संख्या-25 में शीतलामाता से गुदल्या की ढाणी तक नवनिर्मित डामर सड़क के साथ टोंक रोड से शिव डूंगरी तथा रलावता की ढाणी के विकास कार्यों का अवलोकन कर संतोष जताया| इस दौरान अधिकारी मुकेश चौधरी, पार्षद परमजीत सिंह, मोहनलाल बोहरा, गिर्राज सैनी, पवन सांवरिया, युवा नेता करण सिंह, हाजी जमरूद्दीन खां आदि कई लोग मौजूद रहे|

अस्पताल में नई डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 10 लाख की घोषणा

चाकसू में तीन जीएसएस का किया शिलान्यास 
बिजली ट्रिपिंग एवं कम वोल्टेज से मिलेगी राहत : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा
चाकसू|राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चाकसू सेटेलाइट चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम में सम्बोधित करते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा मंचासीन अतिथि। 
...............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चाकसू सेटेलाइट चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम किया| कार्यक्रम को मुख्य अतिथि चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने संबोधित किया। उन्होंने डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए आमजन और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया| बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकों की टीम की सराहना की|
      इस दौरान विधायक बैरवा ने राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की| कार्यक्रम में चिकित्सालय मुख्य प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने डेंगू से बचाव के उपाय बताएं| चिकित्सालय के डॉ. ऋतु मीणा, डॉ. मधुसूदन सिंह, डॉ. सतीश सेहरा, डॉ. शंकरलाल प्रजापति अन्य चिकित्सक एवं जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, सरदार सुरेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन सुलोचना देवी, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, जगदीश खींची सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे|
      वही दूसरी ओर चाकसू कस्बे में बनने वाले बिजली के तीन जीएसएस का शिलान्यास किया| इन तीन ग्रिडों के निर्माण में 7,55 करोड़ की लागत आएगी| इनका निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा कर लिया जाएगा| विधायक बैरवा ने कहा कि क्षेत्र में आने वाले दिनों में बिजली के ट्रिपिंग एवं कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी| विधायक बैरवा ने बुधवार को उपखण्ड़ कार्यालय में चल रहे 'न्याय आपके द्वार' शिविर का भी अवलोकन किया।

Friday 11 May 2018

सांसद रामचरण बोहरा चाकसू पहुंचे, जैन मुनि विश्रान्त सागर जी से लिया आशीर्वाद

कोटखावदा में नवीन वेदी शुद्धि जिनबिम्ब महोत्सव में की शिरकतजैन मुनि विश्रान्त सागर महाराज से आशीर्वाद लेते सांसद रामचरण बोहरा, अन्य जैन बन्धु।
..........
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र कोटखावदा में चल रहे नवीन वेदी शुद्धि जिनबिम्ब महोत्सव में शनिवार को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने शिरकत की|
      इस अवसर पर सांसद ने जैन मुनि विश्रान्त सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया व मंदिर में भगवान आदिनाथ के दर्शन भी किए| इस मौके पर जैन युवा महासभा प्रदेश महामन्त्री विनोद जैन, समाजसेवी चेतन जैन निमोड़िया सहित समाज के लोग मौजूद रहे| वहीं सरपंच रामचंन्द्र चौधरी व ग्रामीणों ने निमोड़िया में सांसद का साफा व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। सांसद बोहरा ने अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार बापूगांव मन्दिर का भी दर्शन किया|
      सांसद बोहरा ने कहा कि मेरा ऐसा तीर्थंकर स्थलों पर आने से मन प्रफुल्लित हो उठता है और एक नयी ऊर्जा मिलती है|निमोड़िया सरपंच रामचंन्द्र चौधरी, समाजसेवी चेतन जैन ग्रामीणों द्वारा सांसद बोहरा का साफा व फूलमाला से स्वागत करते।

Monday 7 May 2018

जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन चाकसू पहुंचे

ग्राम पंचायत खेडारानीवास में 'न्याय आपके द्वार' कैम्प की प्रगति रिपोर्ट ली, दिखे सन्तुष्ट
जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ग्राम खेडारानीवास 'न्याय आपके द्वार' में जनसुनवाई करते, साथ में SDM रणजीत सिंह गौदारा। 
..............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| जयपुर जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन सोमवार को ग्राम खेडारानीवास में पहुंचे| यहां ग्राम पंचायत मुख्यालय खेडारानीवास अटल सेवा केंद्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत 'न्याय आपके द्वार कैम्प' की एसडीएम रणजीत सिंह गौदारा से प्रगति रिपोर्ट ली| न्याय आपके द्वार में जनता को मिल रही राहत से कलक्टर सिद्धार्थ महाजन पूर्ण सन्तुष्ट दिखे| कलक्टर महाजन ने सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय विभाग की योजनाओं पर जोर दिया| ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए| एसडीएम रणजीत सिंह गौदारा ने बताया कि न्याय आपके द्वार कैम्प में कुल 115 प्रकरणों का निस्तारण किया गया| कोटखावदा तहसीलदार कार्तिकेय मीणा, बीडीओ नारायण सिंह, अन्य विभागों के कार्मिक मौजूद रहे|ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते DM सिद्धार्थ महाजन, अन्य अधिकारी।

तीसरी बार गंगाराम मीणा बने ब्लॉक अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं जताई खुशी

उनके आवास पर बधाई देने वालों का लगा तांता 
नवनियुक्त अध्यक्ष गंगाराम मीणा का स्वागत करते
तीसरी बार गंगाराम मीणा के चाकसू कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर स्वागत करते पार्टी के लोग। 
.......... 
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| ज्योहीं रविवार को बीसीसी अध्यक्षों की सूची जारी हुई कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई|
      प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खाजलपुरा निवासी गंगाराम मीणा को लगातार तीसरी बार चाकसू ब्लॉक का कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है| रविवार शाम पीसीसी की ओर से सूची जारी होने के बाद लोगों ने मीणा को अध्यक्ष बनने की बधाई दी| इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी|
      इस दौरान नवनियुक्त कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने कहा कि वे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और संगठन को मजबूती देंगे| मीणा ने सदैव पार्टी की स्वच्छ नीतियों पर कार्य किया है, जिसका ही परिणाम कि फिर तीसरी बार उन्हें चाकसू कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्ति देकर शीर्ष आलाकमान ने भरोसा जताया| मीणा ने शीर्ष नेतृत्व आलाकमान पार्टी नेताओं का आभार जताया| मीणा की नियुक्ति पर बधाइयों का दौर जारी और उनके आवास पर कार्यकर्ता पहुंचकर खुशी जता रहे है|
      पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी, पूर्व विधायक प्रकाशचन्द बैरवा, कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, जिला पार्षद मदनलाल चौधरी, हीरालाल चन्देल, लालाराम धाकड़, डालूराम मीणा पार्टी के सैकड़ों नेताओं एवं सरपंच गणों ने बधाई दी|

Saturday 5 May 2018

केवल झूठे वादों की सरकार रही भाजपा : वेदप्रकाश सोलंकी

कोटखावदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
कोटखावदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी। 
.................
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| कोटखावदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि भाजपा इन 4 सालों में पूरी तरह से विफल रही है| केवल लोगों को झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं कर पाई| जो भी सड़कों का जाल बिछा है, ये भी पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार की देन है जिसे भाजपा अपना विकास कह रही है। आज जनता पूरी तरह से इस भाजपा सरकार से त्रस्त है और आगामी नवम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देकर सत्ता परिवर्तन चाहती है| इसके लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अभी से विधानसभा चुनाव तैयारियों में जुट जाना चाहिए|
     सोलंकी ने कांग्रेस के द्वारा शक्ति ऐप्प के जुड़ाव बारे में कार्यकर्ता सक्रिय रहने पार्टी हित मे कार्य करने की बात कही| चाकसू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने भाजपा सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि कोटखावदा कस्बे की इस सरकार में उपेक्षा की गई है| कहा कि वर्तमान सरकार कोटखावदा पीएचसी को सीचएसी में क्रमोन्नत नहीं कर पाई| जिससें आमजन को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता हैं| ना क्षेत्र में अभी तक सरकारी महाविद्यालय की घोषणा हो पाई| जो भाजपा के चुनावी एजेंडे में शामिल था| यहां के सांसद, विधायक ने अपने चुनावी रण में जनता से इन वादों को पहली प्राथमिकता देने की बात की थी| जो आज धरातल पर नहीं आए|
      बैठक में कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीणा, वरिष्ठ कांग्रेसी सीताराम नेनिवाल, पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी वर्तमान सरकार पर जमकर प्रहार किया| इस दौरान बैठक में ब्लॉक महामंत्री सुरेश सैनी, एनएसयूआई के पूर्व सचिव नरेंद्र पूनिया, जगदीश बड़गुर्जर, पंस सदस्य भगवान सहाय शर्मा, मंडी सदस्य भगवान सहाय वर्मा, मुकेश शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, लक्ष्मी नारायण बड़गुर्जर, बाबूलाल महावर, पवन कुमार जैन, सावतराम सैनी, राजेन्द्र शर्मा, रहीश खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे|