Tuesday 31 July 2018

व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में हो, आत्मविश्वास के साथ कार्य करें : SDM रणजीत सिंह गोदारा

चाकसू खॉल के बालाजी आश्रम पर गरिमामय विदाई कार्यक्रम, साफा-मालाओं से किया स्वागत
चाकसू. विदाई समारोह पर उपस्थित SDM रणजीत सिंह गोदारा, नायब तहसीलदार लालचंद शर्मा एवं गिरदावर गिरिराज शर्मा अन्य। 
................
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| यहां खॉल के बालाजी आश्रम पर मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में अपने स्थानांतरण पर विदाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा ने कहा कि केवल भाग्य के भरोसे नही अपने कार्य के बलबूते पर व्यक्ति आगे बढता है| कर्तव्य के प्रति दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करने वाला किसी भी क्षेत्र में पीछे नही रहता| गोदारा का स्थानांतरण झालावाड़ जिले में हुआ है|
     उन्होने राजस्व, पुलिस एवं न्यायालय कर्मचारियों के साथ साथ यहा के लोगों के सहयोग की सराहना की| इस अवसर पर नायब तहसीलदार लालचंद शर्मा एवं गिरदावर गिरिराज शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सभी लोगो ने उनके कार्य व्यवहार की सराहना करते हुये भावभीनी विदाई दी| मंच संचालन पटवार संघ के युवा अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी ने बहुत ही बेहतरीन तरिके से किया|
     कार्यक्रम में चाकसू तहसीलदार हरिसिंह राव, कोटखावदा तहसीलदार कार्तिकेय मीणा, सीआई राजेश विद्यार्थी, डॉ.सतीश सेहरा, अतुल्य राजस्थान के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा समेत क्षेत्र के सभी पत्रकार एवं एसडीएम कार्यालय व राजस्व कार्यालय के लोग उपस्थित रहे| सेवानिवृत्त होने एवं तबादला होने वाले सभी अधिकारियों का साफा बंधवा माला पहना विदाई दी गई|
     आज ही के दिन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न०1 की प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गंगाबिशन गुर्जर को स-सम्मान विदा किया गया| नगरपालिका चाकसू के कार्यालय सहायक लक्ष्मीनारायण सैन को उनकी सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई| कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति में कार्यरत पर्यवेक्षक रतनसिंह चौहान को सेवानिवृत्ति पर मंडी कर्मचारियों एवं व्यापारियों ने स-सम्मान गाजेबाजे के साथ विदा किया|SDM रणजीत सिंह गोदारा को स-सम्मान विदाई देते थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी... कोट.तहसीलदार कार्तिकेय मीणा अन्य।    -अतुल्य राजस्थान

Sunday 29 July 2018

चाकसू में अनाधिकृत सोनोग्राफी करते लैब संचालक को किया गिरफ्तार

राज्य PCPNDT दल का 126वां डिकाय आपरेशन
विराज एक्सरे एड डाइग्नोस्टिक सेंटर लैब पर कार्रवाई करते सोनोग्राफी मशीन भी जब्त
चाकसू. पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार लैब संचालक (गोले में) व टीम अधिकारी।
............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू. जयपुर| राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने 126वां डिकाय ऑपरेशन के तहत रविवार कार्रवाई करते हुए चाकसू स्थित एक निजी रजिस्टर्ड विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर लैब पर संचालक उमाकांत धाकड़ को अनाधिकृत सोनोग्राफी करते गिरफ्तार कर लिया गया है|साथ ही काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन भी सील कर जब्त करली गई| 
     पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार रजिस्टर्ड सोनोग्राफी सेंटर पर रजिस्टर्ड सोनोलॉजिस्ट या चिकित्सक ही किसी भी मामले में सोनोग्राफी कर सकता है| लेकिन इसके विपरीत यहां बिना सोनोलॉजिस्ट चिकित्सक के लैब पर संचालक सोनोग्राफी करते हुए पकड़ा गया| यह कार्यवाही पीसीपीएनडीटी टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर की|
     अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि पिछले कई दिनों से चाकसू में गर्भवती महिलाओं की अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा सोनोग्राफी कर लिंग जांच करने की सूचना मिल रही थी| सूचना के पुष्टिकरण के बाद डिकाय दल तैयार किया गया| दल ने डिकाय गर्भवती महिला की रैफरल स्लिप तैयार कर विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर ले गये... वहां सेंटर संचालक उमाकांत धाकड ने डिकाय गर्भवती की सोनोग्राफी की| इशारा मिलते ही टीम ने उमाकांत धाकड़ को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अनाधिकृत सोनोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार कर काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन को सीज जब्त कर लिया गया|
     गौरतलब है कि विराज एक्स-रे एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर डा.सतीश व्यास को ही विभाग की ओर से अधिकृत किया गया है| साथ ही आरोपी उमाकांत न तो अधिकृत हैं और न ही सोनोग्राफी हेतु कोई योग्यता रखता है| इस डिकाय ऑपरेशन में सीआई अर्चना, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह शेखावत, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक जयपुर प्रथम बबीता चौधरी, दौसा के  मुनेन्द्र शर्मा एवं अमित राठौड़ शामिल थे।

Tuesday 17 July 2018

चाकसू : सफाईकर्मी नियुक्ति मामला

नगरपालिका कार्यालय पर सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर SDM को दिया ज्ञापन, 
चाकसू.नगरपालिका कार्यालय पर सफाईकर्मियों द्वारा प्रदर्शन बाद ज्ञापन देते। 
.............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| राष्ट्रीय वंचित लोक मंच एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि महापंचायत प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष परमानंद संनगत के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगरपालिका परिसर में प्रदर्शन कर किया| बाद में उपखंड कार्यालय पहुंचकर चाकसू एसडीएम रणजीत सिंह गौदारा को ज्ञापन देकर नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद भी सफाई कार्य नहीं करवाने के संबंध में जानकारी दी... बताया कि पालिका ने 20 लोगों की सफाई कर्मचारियों के रूप में 14 जुलाई को नियुक्ति पत्र दिया था उसके बाद भी इन कर्मचारियों को सफाई कार्य नहीं दिया गया है| ज्ञापन में लिखा है कि सभी नवनियुक्त सफाई कर्मचारियों को सफाई का कार्य बिना भेदभाव दिया जाए|
SDM रणजीत सिंह गोदारा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज के लोग।

चाकसू में ऋण माफी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के खिले चहरे

ग्राम पंचायत शक्करखावदा व यारलीपुरा में ऋण माफी शिविर हुआ आयोजित
यारलीपुरा में किसानों को ऋण माफ़ी पत्र सौंपते चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर, GSS अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, अन्य।

शक्करखावदा में ऋण माफ़ी पत्र पाकर खुश किसानों... मौजूद चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर, अन्य।
..........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे| इस दौरान चाकसू उपखण्ड़ की ग्राम पंचायत शक्करखावदा व यारलीपुरा में आयोजित ऋण माफी शिविर में विधायक बैरवा ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी...|
    ग्राम पंचायत शक्करखावदा में 456 सदस्यों को 1 करोड़ 8 लाख 93 हजार और यारलीपुरा पंचायत के 518 सदस्यों को 1 करोड़ 36 लाख 99 हजार रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्रो का वितरण किया| ऋण माफी प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चहरे खिल उठे और सरकार की इस योजना की भरपूर प्रशंसा की|
     इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, चाकसू विधानसभा विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक अर्जुनसिंह राजावत, सरपंच पंचायत समिति सदस्य, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, देवेंद्र सिंह, शंकर सिंह, व्यवस्थापक पूरणमल, नारायण चौधरी, रामसहाय गुर्जर, मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहें।

Sunday 1 July 2018

चाकसू में ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी के जन्मदिन पर मरीजों को किए फल वितरण 
चाकसू में आयोजित 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा करते कांग्रेस जन। 
..............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| रविवार को ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा व नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई| बैठक में 6 जुलाई को चाकसू में आयोजित 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई|
     कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजूट होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं| कांग्रेस प्रदेश पूर्व सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाएं| कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जान होते है उन्हीं के बलबूते पार्टी सत्ता में आती है| इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रकाशचन्द बैरवा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश रमन ने भी विचार रखे|
     बैठक में जिला महामंत्री सतीश सैनी ने ब्लॉक व नगर कांग्रेस के प्रत्येक बूथ पर जमीनी व सक्रिय कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्रों से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता को लाने की जिम्मेदारी देते हुए कार्यक्रम की सफल तैयारी पर विस्तृत जानकारी दी।
     इस अवसर पर चाकसू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा, नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, नगरपालिका पूर्व चेयरमैन अब्दुल हमीद खोखर, महिला कांग्रेस की देहात जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीणा, विधानसभा यूथ अध्यक्ष डालूराम मीना, प्रदेश यूथ सचिव विक्रम सांवरिया, पीसीसी सचिव शिक्षा प्रकोष्ठ के सत्यनारायण जैमन, ST प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश मीणा, जिला पार्षद मदनलाल चौधरी, पूर्व प्रधान अनिता वर्मा, राधाकिशन चौधरी, रामरतन सैनी, इशाक खान, रामेश्वर शर्मा, रामचरण गुर्जर, अहसान खान, रामबाबू शर्मा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, शंकर गौरा, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सांवरिया, एनएसयूआई के रजत सांवरिया, गोपाल सैनी, समीम खान सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन की रणनीति तैयार की|

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी के जन्मदिन पर मरीजों को किए फल वितरण : 
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष रामेश्वरलाल डूडी के जन्मदिन पर कांग्रेसी कार्यकर्ता चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुंचे और मरीजों को फल वितरण कर डूडी के स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की, वहीं मरीजों की भी कुशलक्षेम जानी| दूसरी तरफ वृक्षारोपण भी किया|
चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण करते कांग्रेसी।
चाकसू में वृक्षारोपण करते पूर्व पीसीसी सदस्य वेदप्रकाश सोलंकी, प्रधान पिंकी मीना व अन्य।