Sunday 25 December 2016

चाकसू में पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भव्य स्वागत, फुले बिग्रेड ने पहनाई 51 किलों की माला

चाकसू यारलीपुरा टोल प्लाजा पर पूर्व CM अशोक गहलोत का फुले बिग्रेड कार्यकर्ता द्वारा 51 किलों की माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता। 
रामपुरा गाँव में सैनी समाज की ओर से स्वागत के दौरान मंगलराम सैनी, रामरतन सैनी, अन्य कार्यकर्ता। 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। यहां यारलीपुरा स्थित टोल प्लाजा पर फुले ब्रिगेड के प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सिंह सैनी के नेतृत्व में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 51 किलों फूलों की माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया..!
       ब्रिगेड के प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान सिंह सैनी ने बताया कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत जयपुर से बांरा जिले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की जनसभा में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान यारलीपुरा टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का जोरदार स्वागत किया और गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाये।
       इस मौके पर पूर्व सीएम गहलोत ने सैनी समाज के कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए सबकों एकजुट रहने की बात कही। जिससे समाज एवं संगठन को और मजबूती प्रदान हो सकें। इस दौरान युवा कांग्रेस जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष बंसीधर सैनी, युवा नेता महेन्द्र गहलोत, सैनी समाज एकता संगठन जिलाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, नगर अध्यक्ष रामवतार सैनी, युकां नगर अध्यक्ष पिन्टू सैनी, चौथमल जादम, सुरेश सैनी कोटखावदा, जगदीश मोड़ा, मुकेश काशीपुरा, मुकेश बाथला, शंकर गोनेरिया, रामवतार चावन्डिया, अशोक राजकच्छावा, दुर्गालाल सैनी, राजाराम सैनी, पूरणमल मतंगा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
       वहीं दूसरी तरफ बाइपास पर रामपुरा गाँव में राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व जिलाध्यक्ष मंगलराम सैनी एवं कांग्रेस युवा नेता एवं माली समाज से रामरतन सैनी के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं-समाज के लोगों ने पूर्व सीएम गहलोत का स्वागत किया। इस मौके पर माली समाज का चाकसू में रामनवमी पर होने वाले विवाह सम्मेलन के पोस्टर का गहलोत से विमोचन करवाया गया। बाइपास पर युकां विस.क्षेत्र अध्यक्ष डालूराम मीना, सेवादल के जिला मुख्य संगठक हीरालाल चंदेल अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Friday 23 December 2016

चाकसू में... केश कला बोर्ड चेयरमैन मोहनलाल मोरवाल का भव्य स्वागत

चाकसू में केश कला बोर्ड चेयरमैन मोहनलाल मोरवाल का स्वागत करते भाजपा के जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, 
केबी शर्मा एवं सैन समाज के लोग। 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। केश कला बोर्ड के चेयरमैन मोहनलाल मोरवाल का शुक्रवार को चाकसू पहुंचने पर सैन समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। वे शुक्रवार को जयपुर से कोटा जा रहे थे। उनके स्वागत के लिए नगर पालिका के सामने तोरण द्वार बनाया गया और बेंड-बाजे के साथ सैन समाज के मन्दिर पर ले जाया गया, जंहा मोरवाल का माला व साफा पहनाकर नागरिक अभिनन्दन किया।
        इस अवसर पर बोर्ड के चेयरमैन मोरवाल ने सैन समाज की सभा को सम्बोधित किया और समाज के विकास की बात कही। सैन समाज के लोगों ने केश कला बोर्ड चेयरमैन मोरवाल को छात्रावास बनाने का ज्ञापन दिया हैं।
       इस मौके पर भाजपा के जिला पार्षद एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भूणाराम गुर्जर, नगरपालिका पार्षद केबी शर्मा, पूर्व पार्षद सरदार सुरेन्द्र सिंह एवं सैन समाज के देवकरण सैन, रमेश सैन, नटवर सैन, कैलाश सांवलिया, धारा सिंह सहित समाज के कई लोग मौजूद रहे। 

राजेंद्र गोस्वामी बने प्राइवेट स्कूल पब्लिक वेलफेयर समिति के अध्यक्ष

ब्राह्मण समाज एवं बीजेपी दल में निभा रहे 
सक्रिय भूमिका
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। यहां खाल के बालाजी मंदिर आश्रम परिसर में गत दिवस को क्षेत्र में संचालित सभी निजी स्कूल्स संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्राइवेट स्कूल पब्लिक वेलफेयर समिति तहसील चाकसू के चुनाव सर्वसम्मति सम्पन्न कराए गए। इसमें सर्वसम्मति से वार्ड नं 13 निवासी राजेंद्र गोस्वामी, संचालक- गोस्वामी विद्या मंदिर स्कूल चाकसू को यूनियन अध्यक्ष बनाया गया हैं। गौरतलब है कि गोस्वामी की धर्मपत्नी आशा गोस्वामी वर्तमान में नगर पालिका चाकसू वार्ड क्षेत्र 13 से पार्षद हैं। वहीं नवनिर्वाचित यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी भी बीजेपी दल में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते है। दूसरी तरफ नगर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष के पद पर रहकर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है।
      इधर, राजेंद्र गोस्वामी को प्राइवेट स्कूल यूनियन अध्यक्ष बनाये जाने पर समस्त भारतीय जनता पार्टी चाकसू एवं ब्राह्मण समाज ने बधाई देकर अभिनंदन किया।
      चाकसू कृषि मंडी पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अम्बालाल यादव, विनोद शर्मा, केदार शर्मा, अमित बाहेती, युवा कार्यकर्ता लालाराम जादम ने बताया कि मंडल परिवार आशा करता है कि अध्यक्ष गोस्वामी जी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर समिति के हित में निरंतर कार्य करते हुए संगठन को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर गोस्वामी ने पत्रकारों को बताया कि शीघ्र समिति की बैठक बुलवाकर कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।


चाकसू नगर पालिका ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया

चाकसू कोटखावदा मोड़ पर अतिक्रमण हटाता पालिका दस्ता
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। यहां कोटखावदा मोड़ पर सुलभ कॉम्लेक्स के पास ट्रक यूनियन वालों द्वारा सरकारी भूमि पर अनाधिकृत अतिक्रमण को पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया हैं।
        नगर पालिका ईओ पूजा मीना ने बताया कि अतिक्रमियों द्वारा रात्रि में टीनशेड, डीपीसी आदि तैयार कर ली गई थी। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही पालिका के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार बैरवा, कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक देवानन्द शर्मा मय दल-बल पालिका दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा दिया गया।

Thursday 22 December 2016

शिवदासपुरा इलाके में देर रात ATS के ASP आशीष प्रभाकर व एक महिला का गाडी में मिला शव

ATS के ASP आशीष प्रभाकर (मृतक का फ़ाइल फोटो)।
■अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष प्रभाकर का शिवदासपुरा इलाके में गुरुवार देर रात गाडी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। गाडी में एक महिला का भी शव पुलिस को बरामद हुआ है..!
        ख़बर लिखे जाने तक मौके पर यह पता नही चला कि यह महिला कौन है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिससे यह ज्ञात हो सके कि स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गाडी में सर्विस रिवॉल्वर बरामद हुई।
         पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि यह घटना विधानी चौराहे के पास की है, जहा एक निजी गाडी में बंद एटीएस में तैनात एएसपी व एक महिला सहित दोनों का शव पुलिस को मिला। मृतक महिला एएसपी की नहीं है पत्नी, अधिकारिक तौर पर पुलिस भी कुछ कहने से इंकार कर रही है। इनकी मौत गोली लगने से हुई हैं उन्होंने ने स्वयं की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की या फिर किसी ने इनकी हत्या की, यह पुलिस के सामने संशय बना हुआ हैं। घटना के बाद मौके पर एटीएस व पुलिस के आला अधिकारी कई बड़े अफसर पहुंच गए। FSL टीम ने मौके के साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया। इनकी मौत का खुलासा पुलिस पड़ताल एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा। फिलहाल इनकी मौत पुलिस के लिए एक चुनोती बन गई।
नियन्त्रण कक्ष को किया फोन :
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार आशीष प्रभाकर ने गोली मारने से पहले नियन्त्रण कक्ष में खुद ने फोन किया। पहले उन्होंने शिवदासपुरा क्षेत्र में इमारत गिरने की सूचना दी। बताया जाता है कि इसके बाद उन्होंने अपने साथी अधिकारी को फोन किया।
काफी समय में थे तनाव में :
पुलिस के अनुसार घरेलु मामले को लेकर आशीष प्रभाकर काफी समय से तनाव में थे। कुछ दिनों पहले वे पुलिस अकादमी के दरवाज से लापता हो गए थे। बाद में देर रात उन्हें जलमहल के पास तलाशा गया।


Sunday 18 December 2016

आरक्षण हमारा हक, हम इसे लेकर रहेगें : गुर्जर बन्धु ■ आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज की बैठक सम्पन्न

चाकसू में गुर्जर आरक्षण को लेकर वीर गुर्जर छात्रावास में बैठक के दौरान उपस्थित समाज बन्धु।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। विशेष पिछड़े वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर चाकसू क्षेत्र के गुर्जर समाज की बैठक रविवार को राजेश पायलट वीर गुर्जर छात्रावास मे तहसील अध्यक्ष जयनारायण अमावता की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
       बैठक को सम्बोधित करते हुये नवयुवक मंडल अध्यक्ष लाला राम धाकड ने कहा कि गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैसला ने राज्य सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिस पर सरकार ने कोई पहल नही की है, जिसको लेकर गुर्जर समाज मे गहरा रोष व्याप्त है। इसी क्रम मे स्थानीय गुर्जर समाज ने बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज को सिर्फ कर्नल बैसला के आदेश का इंतजार है। समाज बन्धुओं ने कहा कि आरक्षण हमारा हक है हम इसको लेकर रहेगें। इस मौके पर रंगलाल कोली, गंगालाल चैची, गणपत लाल सावलिया, नाथूराम खावदा, राधेश्याम हरसाना, जगदीश आरवाल ने भी सम्बोधित किया।

Saturday 17 December 2016

श्रीमंगलम ग्रुप को बिजनेस रैंकर्स आवार्ड से नवाजा

रूरल मार्केटिंग में कम्पनी वृत्ति सोल्युशन लिमिटेड एवं श्रीमंगलम ग्रुप को बिजनेस रैंकर्स आवार्ड में उपस्थित अतिथि एवं सम्मानित मंच।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। रूरल मार्केटिंग में अग्रणीय कम्पनी वृत्ति सोल्युशन लिमिटेड एवं श्रीमंगलम ग्रुप को बिजनेस रैंकर्स आवार्ड से सम्मानित किया गया। वृत्ति सोल्युशन लिमिटेड के सीईओ वीरेंद्र जमदाड़े ने बताया की पुणे बेस्ट कम्पनी राजस्थान में अपना मुकाम हासिल कर रही है, उसी कड़ी में आज यह आवार्ड मिला है। वही रियल स्टेट के क्षेत्र में अपना अलग ही स्थान रखती है।
      श्रीमंगलम ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर राधेशरण खण्डेलवाल ने बताया की उनकी कम्पनी को बेस्ट रियल स्टेट डेवलपर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। आवार्ड सेरेमनी का आयोजन राजापार्क स्थित होटल रमाँडा में आयोजित किया गया। पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी, सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

चाकसू में जलापूर्ति में सुधार की मांग, लेकिन अब भी हालातों में नही हुआ सुधार ■ पम्प हाउस में गन्दगी देख बिफरे बीजेपी कार्यकर्ता

चाकसू जलदाय विभाग कार्यालय में एईएन-जेईएन का घेराव कर जलापूर्ति में सुधारात्मक प्रयासों पर चर्चा करते पूर्व कृषिमंडी चेयरमैन कैलाश शर्मा एवं कार्यकर्ता।
 विरोध :

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू में विगत एक पखवाड़े से कस्बे में पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। वहीं नलों में मटमैला व बदबूदार पानी आने से उपभोक्ता परेशान है। बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुनवाई नही कर रहे। वहीं गत दिन तो जलापूर्ति नहीं हुई। जिससे पेयजल व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ाई गई।
       भाजपा नगर महामंत्री अमित बाहेती (एडवोकेट) ने बताया कि चाकसू कस्बा स्थित जलदाय दफ्तर पर इस समस्या को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन कैलाश शर्मा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अंबालाल यादव, युवा बीजेपी कार्यकर्ता, आमजन ने विरोध प्रकट कर सहायक व कनिष्ठ अभियंता का घेराव किया।
        इस संदर्भ में उच्चस्तर पर भी अधिकारियों की शिकायत की गई हैं। लेकिन अब भी हालत वैसे ही बने हुए है। यहां नलों में मटमैला और बदबूदार पानी आने की शिकायत लगातार मिल रही है। सबंधित अधिकारियों का समस्या पर ध्यान नहीं देने से रोषाकित पूर्व पार्षद एवं युवा मोर्चा के केदार शर्मा, विनोद शर्मा (निमोडिया), पार्षद चेतराम सैनी, कार्यालय मंत्री राजेंद्र गोस्वामी, युवा कार्यकर्ता लालाराम जादम, भैरुराम चौधरी, रामधन मोडा, रामअवतार बैरवा, सोनू स्वामी, प्रेम प्रकाश शर्मा, गिर्राज बैरवा, छोटूराम बैरवा, सतीश चायवाला, रामजीलाल बैरवा, मोनू शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता शनिवार को जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंचे थे। दूषित जल से चाकसू क्षेत्र में बीमारियां फैलने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए तुरंत प्रभाव से पानी सप्लाई व्यवस्था में सुधार की मांग की। इस संबंध में सम्बधित उच्चाधिकारियों से व उपखंड अधिकारी से वार्ता करके जनता को तुरंत प्रभाव से शुद्ध पानी टेंकर से सप्लाई की मांग रखी गई। EWS पंप हॉउस में गंदगी देखकर पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन कैलाश शर्मा एवं कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की और पंप की एवं टंकियों की नियमित सफाई पर जोर दिया। 
इनका कहना है-
        इधर जलदाय विभाग अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन से बीसलपुर पेयजल लाइन में तकनिकी समस्या के चलते जलापूर्ति बाधित हुई थी। पाइप लाइन में मिटटी जमा होने से मटमैला पानी सप्लाई हुआ, जिसमें सुधार कार्य किया गया। एक दो दिन में निर्बाध जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जिन कॉलोनियों मे पानी नहीं आ रहा है वहां कर्मचारियों को भेजकर पाइप लाइनों की जांच की जाएगी। 

Friday 16 December 2016

विमुक्त घुमन्तू अर्ध-घुमन्तू जाति राज्यव्यापी धरना 20 दिसम्बर को

विमुक्त घुमन्तू अर्ध-घुमन्तू जाति के गोपाल केशावत समाज के लिए देंगे धरना
.....................
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। राजस्थान राज्य विमुक्त घुमन्तू अर्ध-घुमन्तू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा) गोपाल केसावत के निर्देशानुसार आगामी 20 दिसम्बर 2016 को राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। 
        डीटीएनटी प्रकोष्ठ के चाकसू पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्यारसीलाल गोगावत व चाकसू प्रकोष्ट के पपुल मालावत ने चाकसू क्षेत्र के लोगों से अपील कर कहा कि राज्यव्यापी धरने में अधिक से अधिक लोग पंहुचे और लोगों को बताया कि राज्य की भाजपा सरकार के विगत तीन वर्षो से विमुक्त घुमन्तु जाति के लोगों के लिए कोई योजना नही बनाई और न ही बोर्ड मे बजट नही दिया गया है। 
       अब 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल कल्याण सिंह को गोपाल केसावत के नेतृत्व मे दिया जायेगा।

चाकसू नगर पालिका ने की कबाडे की नीलामी खुला-खुला नजर आया परिसर

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू नगर पालिका कार्यालय परिसर में कई सालों से कबाड़ा पड़ा हुआ था, जिससे साफ-सफाई भी नियमित नही हो पा रही थी। इस दौरान पालिका में नई आई ईओ पूजा मीणा का ध्यान इस तरफ गया और कबाड़े की विधिवत नीलामी करवाके पालिका कोष में लाखों रूपये की राशी जमा हुई। वहीं पालिका परिसर भी खुला -खुला सा नजर आया। ईओ पूजा मीणा ने बताया की विधिवत नीलामी से लोहे को 17 रू.किलों, 150 रू.किलों एल्म्युनियम, 22 रू.किलों प्लास्टिक, 12.50 रू.किलों रद्दी व 900रू. नग पुराने टायर के हिसाब से कबाड़े की नीलामी की गयी।
       ईओ पूजा मीणा ने बताया की उन्होंने कुछ दिन पहले ही यहा का कार्यभार सम्भाला तो इस दौरान पालिका परिसर में कई सालों से पड़े कबाड़े को नीलामी करने का निर्णय लिया। क्योकि इस कबाड़े से पालिका परिसर की साफ-सफाई नही हो पा रही थी, जिससे यहा ढेरों कचरा जमा हो गया था और इनमे जहरीले जानवर पनप गये थे। अब कबाड़े से आई राशी से चाकसू में विकास के कार्य करवाए जायेंगे।

Saturday 3 December 2016

चाकसू बीजेपी युवा मोर्चा में मची कलह ■ युवा मोर्चा अध्यक्षों को लेकर पेसोपेस

चाकसू बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्षों की दो अलग-अलग लेटरहेड (गोले में- युवा मोर्चा के दो अध्यक्ष )
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। स्थानीय बीजेपी पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक कलह मची हुई है। जिसके चलते विधायक ग्रुप एवं पूर्व मंडी चेयरमैन ग्रुप आमने-सामने नजर आ रहे हैं..! पूर्व मण्डी चेयरमैन कैलाश शर्मा गुट ने शनिवार को बीजेपी कार्यालय पर बैठक की। जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने की।
        वही रविवार को चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ग्रुप भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने जा रहा है। चाकसू युवा मोर्चा के नगर और ब्लॉक अध्यक्ष होने का दावा भी दोनों ग्रुप कर रहे है। एक ओर से विनोद शर्मा ब्लॉक एवं केदार शर्मा नगर अध्यक्ष अपने आप को बता रहे है। वही विधायक ग्रुप से केबी शर्मा नगर और मुकेश गोरली ब्लॉक अध्यक्ष के तौर पर अपनी-अपनी लेटर हेड इस्तेमाल कर रहे है।
        आज मीडिया के पास दोनों ग्रुप के लेटर हेड आये, तो मीडिया भी पेसोपेस में नजर आया। जब इस बाबत जिला अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत से बात की तो उनका कहना था कि युवा मोर्चा चाकसू को 'स्टे' कर दिया गया हैं। दोनों तरफ की नियुक्तियों की जाँच करने के लिया पूर्व जिला मंत्री रामानन्द गुर्जर को जिम्मेदारी सौपी गई है। शीघ्र ही वे रिपोर्ट करेंगे। तब तक युवा मोर्चा चाकसू 'स्टे' है।
        वहीं युवा मोर्चा के जिला देहात अध्यक्ष अमित शर्मा का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी की सहमति से बाड़ापद्मपुरा निवासी मुकेश गोरली को ब्लॉक अध्यक्ष एवं केबी शर्मा चाकसू को नगर अध्यक्ष बनाया है। चाकसू युवा मोर्चा पर कोई 'स्टे' नही है, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ही 'स्टे' लगा सकते है। जिसकी सूचना मेरे पास नही हैं।

Thursday 1 December 2016

जयपुर महापौर से मिले चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ■ खटारा लो-फ़्लोर बसों के संदर्भ चर्चा की

जयपुर नगर निगम महापौर से खटारा लो-फ़्लोर बसों के संदर्भ में वार्ता करते चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, साथ में जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, मोदी विचार मंच जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह हिंगोनिया एवं एबीवीपी के पदाधिकारी-कार्यकर्ता।
....................................................... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू से अजमेरी गेट तक संचालित खटारा लो-फ्लोर बसों की समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने गुरूवार को जयपुर नगर निगम के महापौर निर्मल नहाटा से मुलाकात की... क्षेत्र में वर्तमान में संचालित खटारा बसों को हटा कर इनके स्थान पर नयी बसों के संचालन की मांग की गई है, जिससें यात्रियों को राहत मिल सके। इस पर विस्तार से भावपूर्ण चर्चा हुई। इस संदर्भ में जयपुर महापौर नहाटा ने जल्द ही सुधारात्मक स्थिति के लिए आश्वस्त किया।
          गौरतलब हैं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चाकसू के कार्यकर्ता भी इस सन्दर्भ में लगातार प्रयासरत है, आज परिषद के कार्यकर्ताओ ने विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के साथ जयपुर महापौर से मुलाकात की। दूसरी तरफ वैसे तो अन्य राजनीतिक-गैर राजनीतिक संगठनों के आलावा आमजन भी खटारा लो-फ़्लोर बसों के संदर्भ में अनेकों बार प्रशासन के समक्ष मांग उठाते रहे है और राज्य सरकार, सम्बंधित विभाग, जिला व स्थानीय प्रशासन तक ज्ञापन भी सौंपे। लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अदत खटारा लो-फ़्लोर बस सेवा से यात्री बेहद पीड़ा में हैं।
          इस संदर्भ में चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने लो-फ़्लोर बस सेवा की सुधारात्मक स्थिति के लिए जयपुर महापौर से मिलकर शीघ्र ही नयी बसों के संचालन की मांग उठाई। चाकसू विधायक के साथ शिष्टमंडल में जिला पार्षद एवं प्रभारी वि.स. क्षेत्र चाकसू भूणाराम गुर्जर, मोदी विचार मंच जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह हिंगोनिया, एबीवीपी परिषद के जिला प्रतिनिधि धर्मराज गुर्जर, नगर अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, मंत्री रुद्रप्रताप सिंह, आशीष बाल्मीकि, अक्षय शर्मा, किशन सिंह सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ता जयपुर महापौर से मुलाकात के दौरान उपस्थित रहे।
जयपुर महापौर निर्मल नहाटा से मुलाकात के बाद 
चाकसू विधायक के साथ एक फोटो पोज लेते 
चाकसू एबीवीपी टीम कार्यकर्ता



Wednesday 30 November 2016

चाकसू में दर्द से तड़पती रही महिला, बीच सड़क पर नवजात बच्ची को दिया जन्म, नहीं मिली एम्बुलेंस वाहन की मदद

चाकसू कस्बे में एक महिला प्रसूता ने बीच सड़क पर नवजात जना, मौके पर प्रसूता व नवजात बच्ची, अन्य महिलाए।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। एक ओर जहां सरकार महिला प्रसूता के लिए जननी सुरक्षा योजनाएं चला रखी है... वहीं पूर्वती व वर्तमान सरकार ने कई सौगाते प्रदान की है, लेकिन प्रभावी किर्यान्वति नही होने से इन सबका क्या फायदा। ऐसा ही ताजा मामला... चाकसू कस्बे में बुधवार की शाम 4 बजे करीब देखने को मिला, जहां बीच सड़क पर महिला प्रसूता केशंता देवी w/o बनवारी लाल निवासी उदयपुरिया, चाकसू ने नवजात बच्ची को जन्म दिया... इससे पहले महिला प्रसूता दर्द से तड़पती रही।
       सूचना पर भी जननी सुरक्षा एम्बुलेंस वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाई... लोग तमाशबीन बने पुरे मामले को देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी महिला प्रसूता को अस्पताल तक पहुंचने की जहमत नही उठाई, इससे और बड़ी क्या शमिन्दगी की बात होगी... हालाकि पास में कुछ महिलाए पहुंच कर प्रसूता को संभाला। बाद में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल प्रभारी एवं महिला विशेषज्ञ डॉ.मुनेश जैन, एएनएम अरुणा शर्मा ने प्रसूता की प्रॉपर जाँच की, लेकिन उसके पास टीकाकरण कार्ड, आधार, अन्य दस्तावेज नही मिले, जिससे महिला प्रसूता को योजनाओं का लाभ मिलना संभव नही था। जिससे वह घर चली गई। इस दौरान उसके साथ उसका पति बनवारी लाल भी मौजूद था, जिसने जननी सुरक्षा एम्बुलेंस को दूरभाष पर सूचना दी थी। लेकिन इसका लाभ नही मिला।
      चाकसू TvS मोटर शौरूम NH-12 टोंक रोड़ पर इस महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया है।
       इधर, पुरे मामले में अस्पताल प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने बताया कि 104 जननी सुरक्षा एक्सप्रेस तथा 108 एम्बुलेंस कॉन्टेक्ट पर संचालित है, इससे अस्पताल यूनिट का कोई सम्बन्ध नही है। आपात, अन्य स्थिति में मरीज सीधे इस सेवा दूरभाष नम्बर पर कॉल करता है, हमे इस की कोई जानकारी नही होती। अगर अस्पताल में मरीज पहुँचता है तो उसे समय पर ही उपचार उपलब्ध कराया जाता है। ऐसा नहीं कि हम किसी मरीज को नहीं देखते। लेकिन कुछ परिस्थिति में बिना दस्तावेज कई सरकारी योजनाओं का लाभ मरीज को मिलना संभव नही, इस पर हम भी दुःखित रहते है। आज भी जिस केस की मीडिया बात कर रही, उसे भी शायद एम्बुलेंस ने ही अस्पताल पंहुचाया है, ज्यादा जानकारी मुझे नही है। हमने जच्चा-बच्चा को देखा है और दोनों ही स्वस्थ है। लेकिन स्वयं की इच्छा से वे घर चले गए।

अतुल्य राजस्थान 'ईपेपर_ताजा

अतुल्य राजस्थान 'ईपेपर_
ताज़ा न्यूज़ #30/11/2016 "
 यहां क्लिक करें- 

Tuesday 29 November 2016

चाकसू में माली-सैनी समाज का परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक गोठ का आयोजन

चाकसू में माली-सैनी समाज की ओर से परिचय 
सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। स्थानीय माली-सैनी समाज विवाह समिति की ओर से मंगलवार को ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान चाकसू मे परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया।
       समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने बताया कि परिचय सम्मेलन मे सामाज के युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान विवाह सम्मेलन को लेकर समाज के भामाशाहों ने बढ चढकर होने वाले खर्चे में सहयोग दिया। समिति द्वारा सभी भामाशाहों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आगामी रामनवमी को आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन को लेकर वक्ताओ ने सम्मेलन की कार्ययोजना पर विचार चर्चा की। इस मौके फूले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी व राष्ट्रीय संयोजक सीपी सैनी द्वारा फूले ब्रिगेड के अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता शंकर सैनी, वेदप्रकाश सैनी, सांवरमल सैनी, फूले ब्रिगेड टीम के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान सैनी, राजस्थान आल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश सचिव किशोरीलाल सैनी सहित बस्सी, कोटखावदा, निवाई, फागी, सागानेर, केकडी तहसील क्षेत्र के समाज बन्धुओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

Monday 28 November 2016

चाकसू में खटारा लो-फ्लोर की समस्या को लेकर गृह मंत्री को लिखा पत्र

चाकसू कस्बे में बीच राह खराब होकर खड़ी लो-फ्लोर बस, इनसेट में बस की खराबी जांचता चालक व अन्य।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में खटारा लो-फ्लोर बस सेवा से हर कोई यात्री परेशान है... वर्तमान में इस परिवहन सेवा का सुचारू रूप से लाभ नही मिल रहा। चाकसू से अजमेरी गेट जयपुर तक संचालित लो-फ्लोर बसों का प्रॉपर फिटनेश न होने से यह बेकार साबित हो चुकी है।
        चाकसू के कृषि उपज मंडी पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा ने राज्य के गृहमंत्री एवं जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री गुलाबचंद कटारिया व सम्बंधित विभाग को पत्र लिखकर चाकसू से लेकर अजमेरी गेट तक चल रही लो-फ्लोर बस सेवा को सुचारु एवं सही तरीके से चलाने की मांग की है। भाजपा युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चाकसू से अजमेरी गेट तक संचालित लो-फ्लोर बसें बीच राह में बार-बार ख़राब हो रही है, जिससे यात्री बेहद परेशान है वहीं वर्तमान में इस सेवा का सुगम सफर मिलना सपना सा लगने लगा है। लेकिन खराब बसों की स्थिति से प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है। उसी को लेकर चाकसू एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी सरकार को अवगत करवाया था कि लो-फ्लोर बस सेवा को सही नही किया तो, उग्र आंदोलन किया जाएगा। बावजूद वर्तमान में हालत जस के तस ही बने हुए है। स्थानीय लोगों के लिए अब उग्र आंदोलन की राह अंतिम निर्णय रह गया। इसी को लेकर कृषि उपज मंडी पूर्व चेयरमैन कैलाश शर्मा ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को इस संर्दभ में पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है एवं खटारा लो-फ्लोर बसों को बदल कर नयी बसे लगाने के लिए मांग की गई है। 

Sunday 27 November 2016

चाकसू गोलीराव व मनोहरा तालाब छोटा पुष्कर, गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो : गद्दीनशीन बाबा इक़बाल मुल्तानी

चाकसू कस्बे में मन्नती चालीसवां ताजिया का परिदृश्य।
चाकसू में मन्नत्ती चालीसवां ताजिया निकाला
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में हिन्दु मुस्लिम एकता के प्रतीक इक़बाल भाई की ओर से शनिवार की शाम को व रविवार को मन्नती चालीसवां ताजिया निकाला गया...
         इस दौरान रविवार को दिन मे ढोल-नगाडो की मातमी धुनों पर गमी माहौल में ताजिया जुलुस मोहल्ला करारखानीयान के इमाम बाड़े से रवाना होकर विभिन्न मोहल्लों से होता हुआ। तहसील चौराहा पर सुबह 9 बजे पहुंचा। यहां पर मातम किया और अखाड़ा में जिला सवाईमाधोपुर के बोली तहसील क्षेत्र से आए पट्टेबाज कलाकारों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। जिससे देखकर लोग दंग रह गए।
        चाकसू के स्थानीय पट्टेबाजों ने भी कई करतब दिखाए और मातम किया। बाद में ताजियों का जुलुस मुख्य बाजार होते हुए शाम को कर्बला में पहुंचे, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
        इस अवसर पर गद्दीनशीन बाबा इक़बाल मुल्तानी ने बताया इस बार भारत की जमीन से आंतकवाद का सफाया, चाकसू गोलीराव व मनोहर तालाब को छोटा पुष्कर घोषित करने व तालाबों में मछली पालन ठेका नहीं देने, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, दहेज प्रथा व कन्या भूर्ण हत्या बंद करने व गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की 40वां ताजिया निकाल कर मन्नत मांगी गई।
        इसके पहले ताजिये में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने पर चाकसू एसीपी राजेन्द्र सिंह, स्थानीय थाना प्रभारी रामप्रताप विश्नोई, शिवदासपुरा थाना प्रभारी दीपक खण्डेलवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पार्षद मेहराज खान, मुस्लिम नोजवान वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन आमीन खान, रहीश दादा, मुंशी रजा, हनीफ बेग, शमीम भाई जादूगर सहित कई लोगों का माला व साफा पहनकर इस्तकबाल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कार्यकर्ता प्रकाश पुंज है, किसी परिस्थिति मे हिम्मत नहीं हारता, बल्कि संगठन को और मजबूत करता हैं : कैलाश शर्मा

चाकसू में भाजपा का दीवाली स्नहे मिलन एवं बैठक का आयोजन 
चाकसू में भाजपा कार्यालय पर स्नहे मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा के वरिष्ठनेता कैलाश शर्मा एवं उपस्थित कार्यकर्तागण।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। दीपावली का उत्सव भले ही ख़त्म हो चुका हो पर राजनितिक दलों में दिवाली स्नहे मिलन का कार्यक्रम अब भी जारी है..! 
        चाकसू में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर रविवार को नगर मण्डल अध्यक्ष अम्बालाल यादव की अध्यक्षता में देहात एवं नगर के कार्यकर्ताओं का दीवाली स्नेह मिलन समारोह बैठक आयोजित की गई। इससे पूर्व विधिवत मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्नहे मिलन कार्यक्रम की शुरुआत की। 
         इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कार्यकर्ता को प्रकाश पुंज बताया और कहा कि वह किसी भी परिस्थिति मे हिम्मत नहीं हारता बल्कि संगठन को और मजबूती प्रदान करता है। कार्यकर्ता की भी अपेक्षा रहती है कि जनप्रतिनिधि उसका मार्गदर्शन करते हुए आमजन की समस्याओं का निराकरण करे। मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की किर्यान्वति से गाँवों में आमजन को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा मिले, इसके लिए कार्यकर्ताओं को योजना का प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी। उन्होंने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कालेधन एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लिए गए फैसले में 'नोटबन्दी' की सराहना की तथा आवाम गरीब जनता, हर वर्ग की समस्याओं के समाधान हेतु कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए भी कहा। 
         भाजपा मीडिया सेल एवं कार्यालय प्रभारी राजेंद्र गोस्वामी ने बताया कि इसमें मंडी चुनाव को लेकर भी आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में प्रदेश व जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार 50-50 बूथों के नए मंडल बनाने पर विचार विमर्श कर कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए गए। चाकसू विधानसभा क्षेत्र में मंडल बनाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। जिसमें माधोराजपुरा मंडल, चाकसू पश्चिम, चाकसू पूर्व एवं कोटखावदा मंडल बनाने का निर्णय हुआ। 
         भाजपा स्थानीय मीडिया प्रभार-रामधन मोड़ा, युवा नेता लालराम जादम ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह के प्रारंभ में नगर महामंत्री अमित बाहेती (एडवोकेट) व स्थानीय टेक्स कंसलटेंट योगेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का जवाब देकर आमजन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया और समस्याओं के उपाय बताए। इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी प्रकिया की सभी ने अति सराहना की। साथ ही गरीब व आम जनता को दूरगामी लाभ के बारे में अवगत करवाकर टेक्सेशन की सरल व बैंकिंग प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान स्नहे मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अम्बालाल यादव ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाई। भाजपा मण्डल देहात अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, भाजपा नेता विनोद शर्मा, पूर्व पार्षद केदार शर्मा, जगदीश खीची, किसान मोर्चा मानसिंह कादेड़ा, देहात महामंत्री श्रवण गुर्जर, उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी, पार्षद चेतराम सैनी ने भी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्यणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से राजस्थान मे दुबारा भाजपा की सरकार लाने के लिए जुट जाने का आव्हान किया। 
          इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ताराचंद साहू, लाला माली, बजरंगलाल चौधरी, शिवचरण गुर्जर, भंवरलाल शर्मा, रामकिशोर लोधा, बाबूलाल साहू, रामावतार गुजर्र, रामवतार बैरवा, भैरू चौधरी, चन्दन गुर्जर, कमल कुमावत, राजेश चौधरी, शकर डोरहला, रामबाबू गोड़ीवाल, गोविन्द चौधरी, शंकर साहू, रामप्रसाद गुर्जर, रमेश साहू, सोनू स्वामी, प्रेम शर्मा सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Saturday 26 November 2016

चाकसू थोक व्यापारी के घर चोरी का मामला, पुलिस आई एक्शन में, चोरी का किया खुलासा, चप्पलों के निशान से पकड़े चोरों को जेल भेजा

चाकसू पुलिस थाने पर 'इनसेट में आरोपित चोर' 
पुलिस गिरफ्त में।    फोटो-अतुल्य राजस्थान 
................….................................................
■ 22 नवम्बर की रात व्यापारी के घर चोरी की वारदात की।
■ पुलिस ने आरोपितों से निशानदेही पर नकदी व
   आभूषण बरामद किए
.................
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू कोटखावदा मोड़ स्थित एक थोक व्यापारी के घर गत दिवस हुई चोरी का पुलिस ने शीघ्र ही खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से निशानदेही पर चोरी का माल सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपितों को रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है..? पुलिस का कहना है कि वह भी जल्द ही कानून के शिकंजे में आएगा।
          चाकसू थानाधिकारी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि कोटखावदा मोड के पास रहने वाले व्यापारी सुरेंद्र कुमार, कैलाश जैन आकोडिया वाले चाकसू का परिवार 22 नवंबर को अपने घर को बंद कर अपने परिजनों की शादी में जयपुर गया था। 22-23 नवंबर की रात चोरों ने वारदात काे अंजाम दिया था। इस पर पीडित परिवार ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान छत पर एक चोर के चप्पल के निशान मिले। इस प्रकार की चप्पल गुजराती लोग पहनते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास के लोगों एवं कच्ची बस्ती में तलाश शुरू की, पुलिस के मुताबिक इस प्रकार की चप्पल पहनने वाले को ढूंढने लगे तो पास की महाराणा प्रताप कॉलोनी कच्ची बस्ती में पप्पू (40) पुत्र गोपाल गुजराती, इसी प्रकार की चप्पल पहने मिला तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, इस पर वारदात करना कबूल कर लिया। जिससे चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
          आरोपित पप्पू को हिरासत में लेने के बाद उसने बताया कि उसने विक्की (20) पुत्र पोपट गुजराती तथा इसका भाई रोशन के साथ मिलकर चोरी की वारदात कबूली है। रोशन जो इस घटना का मुख्य सरगना है, उसने चोरी की कुछ रकम तथा सामान अपने साले कालू (25) पुत्र जगदीश गुजराती को दे दिए थे। पुलिस ने पप्पू एवं विक्की को चोरी करने तथा कालू उर्फ़ कल्लू जयपुर को चोरी का माल खपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुख्य अभियुक्त रोशन की पुलिस तलाश कर रही है।
यह सामान बरामद :
तीनो आरोपितों से अब तक पचास हजार नकद, 65 चांदी के सिक्के, सोने की एक साबूत तथा एक टूटी हुई अंगूठी, एक जोड़ी कानों की बाली सोने की, पूजा के काम आने वाला चांदी के बरतनों का सेट बरामद किया है। चोरी के बाकी का सामान रोशन के पास होना बताया गया है।

कोटखावदा में 15 मरीजों के किए बिना टांके के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन

कोटखावदा कस्बे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आँखों की जाँच करते चिकित्सक एवं उपस्थित मरीज।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू.कोटखावदा। कस्बे में शनिवार को 'कबीर हेल्थ सेंटर' कोटखावदा के तत्वावधान में एवं सहाय अस्पताल जयपुर के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया।
        स्थानीय कबीर हेल्थ सेंटर के डॉ.शेख ने बताया कि इसमें 16 मरीजों के बिना टांके के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए। ये ऑपरेशन आधुनिक फेको तकनीक से किए गए। सहाय अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ.अमित कुमार राय अपनी टीम सहित सेवा प्रदान की।
        शिविर में 60 लोगों का पंजीयन कर आंखों की जांच की गई। इनमें से 16 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। वहीं अन्य मरीजों को दवा व चश्मा फ्री उपलब्ध करवाया गया।

बैंक बंद, एटीएम में नकदी नहीं, आज भी रहेगी दिक्कत

चाकसू कस्बे स्थित टोंक रोड़ SBBJ बैंक ATM के बाहर शनिवार को देर रात रुपए लेने के लिए लगी लम्बी कतार।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। नोटबंदी के 19 वें दिन शनिवार को आम लोगों की दिक्कतें बैंकों में अवकाश होने से और ज्यादा बढ़ गई...
       कस्बे के ज्यादातर एटीएम में भी नकदी नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी तरह की परेशानी का सामना लोगों को रविवार को भी बैंकों में अवकाश रहने के कारण करना पडेगा।
        सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों में शनिवार व रविवार को लगातार दो अवकाश पहली बार आए हैं। हालांकि यह दो अवकाश भले ही नोटबंदी के करीब 18 दिनों बाद ही आए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय बैक अधिकारियों की माने तो इसका मुख्य कारण पिछले करीब एक सप्ताह से बैंकों में कैश की कमी चली आ रही थी। लेकिन बैंक की सेवाओं को उन्होंने व्यवस्थापूर्ण ठंग से संभाला। किसी प्रकार की बैंक ग्राहकों को तकलीफ न हो इसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी बनाए गए। वहीं आमजन की बात करे तो इसके चलते नोट बदलने का काम बंद होने के बाद भी लोगों को रोजमर्रा के खर्चे तक चलाने के लिए रुपए नहीं मिल पाए। किसी एटीएम या बैंक से रुपए मिले भी तो वे दो-दो हजार के नोट होने से लोगों के काम नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें बंदे नोट के खुले ही नहीं मिल पा रहे हैं।
        ऐसे में शनिवार को बैंकों में अवकाश के चलते लोगों की समस्या और ज्यादा बढ़ रही। एटीएम की बात करें तो कस्बे के फागी मोड़ स्थित एसबीबीजे बैंक एटीएम में ही कैश होने से वहां लम्बी कतार देखी गई। शनिवार को यहाँ एटीएम से रुपए लेने के लिए देर रात तक लोग की लंबी कतार लगी नजर आई। वहीं, कुछ एटीएम बंद थे तो कुछ खुले होने के बाद भी रुपए नहीं होने से लोग चक्कर काट कर निराश हो रहे थे।    
       गौरतलब है कि आज रविवार को भी बैंकों में अवकाश के चलते लोगों को दिक्कत बनी रहेगी बल्कि एटीएम के खाली होने पर समस्या और भी बढ़ सकती है।

Friday 25 November 2016

चाकसू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, थाने का एएसआई जगदीश प्रसाद शर्मा रंगे हाथ पकड़ा ■ 1000 के पुराने नोटों से 20 हजार की रिश्वत ले रहा था

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू.जयपुर। चाकसू थाने का एएसआई जगदीश प्रसाद शर्मा पर नोटबन्दी का कोई असर नहीं था। भले ही सरकार ने एक हजार के नोट पर पाबंदी लगा दी हो, लेकिन रिश्वतखोरी में ये नोट धड़ल्ले से चल रहे है..! 
        दरअसल उसने एक परिवादी के घर जाकर उनके मुकदमे राजीनामा करवाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। रिश्वत भी बंद हुए पुराने एक हजार रुपए के नोट में। सूचना पर मौके पर पहुंची भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने एएसआई जगदीश प्रसाद को शुक्रवार देर शाम रिश्वत लेते हुए परिवादी के घर से रंगे हाथ धर दबोचा। रिश्वत के 20 हजार रुपए एसीबी टीम ने जब्त कर लिए। रिश्वत में लिए गए पूरे नोट पुराने 1000-1000 के है। एसीबी के एडीशनल एसपी नरोत्तम लाल वर्मा ने बताया कि चाकसू निवासी कैलाश शर्मा ने कुछ दिन पहले चाकसू थाने में अपनी बेटी को छेड़ने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन सामने वाले पक्ष ने भी क्रॉस केस कर दिया। जिसका राजीनामा करवाने ओर केस को हल्का करने के लिए जगदीश ने परिवादी से 1.50 लाख रुपए मांगे थे। जिसके बाद 1.20 हजार रुपए में तय हुआ था। जिसमें 20 हजार रुपए एडवांस लेने के लिए जगदीश फाइल लेकर शाम को परिवादी के घर पहुंच गया। झूठे केस में जबरदस्ती फंसाने से परेशान हुए परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी टीम को दे रखी थी। परिवादी रोज निर्दोष बताकर आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने की बात कहता, मगर एसीबी के हत्थे चढ़ा एएसआई जगदीश प्रसाद दूसरे पक्ष का हवाला देकर डरा देता। बाद में दोनों प्रकरणों में एफआर लगाने की कहकर रिश्वत में परिवादी से 20 हजार रु.मांग लिए। 
■ खुद ही फंसा जाल में: 
        जगदीश प्रसाद को रिश्वत लेने का कतई डर नहीं था। वह तय समय के अनुसार परिवादी के घर ही रिश्वत लेने पहुँच गया। इस बीच एसीबी ने घर को घेरा और कुछ परिवादी के घर बैठे गए। जैसे ही एएसआई जगदीश प्रसाद ने 20 हजार रु.की रिश्वत ली, तो उसे ब्यूरों ने रँगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी को देखकर उसके होश उड़ गए और खुद को निर्दोष बताकर गिड़गिड़ाने लगा। 
■ नोट तो नोट होते हैं, क्या पुराने क्या नए : 
         परिवादी ने रिश्वत देने की हां कर ली, तो आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद मामले की फ़ाइल लेकर परिवादी के घर पर पहुंच गया। जब परिवादी कैलाश शर्मा ने कहा कि रिश्वत में देने को उसके पास पुराने नोट हैं। इस पर आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद ने कहा कि 'नोट तो नोट होते हैं, क्या पुराने क्या नए' इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आरोपी एएसआई जगदीश प्रसाद 11 माह बाद ही सेवानिवृत्त होने वाला था। एएसआई ट्रैप की भनक लगते ही चाकसू थाने में खलबली मच गई।