Thursday 11 October 2018

चाकसू में तेज रफ्तार कार चपेट में आई 2 भैसों की मौत

कार सवार 3 लोग भी हादसे में बचे बाल-बाल
चाकसू. दुर्घटना बाद मौके पर क्षतिग्रस्त कार व पुलिस अन्य।
...............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| शिवदासपुरा थाना अंतर्गत गुरुवार सबेरे 10 बजे करीब दादनपुरा गांव के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आई दो दुधारू भैसों की मौत हो गई| गनीमत रही इस हादसे में कार सवार 3 लोग बाल-बाल बचे| जबकि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया|
     घटना की सूचना पाकर शिवदासपुरा थाना एसएसओ जितेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस चेतक ने मौका मुआयना किया| वहीं क्षतिग्रस्त कार को कब्जे लेकर चालक के खिलाफ तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी|
     गौरतलब है कि NH-12 हाईवे पर हमेशा गायों व अन्य पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, बीच हाइवे में बैठी रहने से पहले भी बड़े हादसे हुए है| जबकि इधर एनएचएआई कम्पनी टोल विभाग इस मामले कोई ध्यान नहीं दे रहा|
मौके पर मृत पड़ी भैंस

Tuesday 9 October 2018

चाकसू में मौत की पुलिया? महीनेभर में 4 लोगों की गई जान

क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत को लेकर सर्व समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन
चाकसू. उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन देते सर्वसमाज के लोग
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को लेकर सर्व समाज अब लामबंद हो गया है| यहां शीतलामाता के निकट टोंक रोड़ पर स्थित बांध के ढकाव पर क्षतिगस्त हुई पुलिया के मामले में मंगलवार को सर्व समाज के लोगों ने उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित कराया है|
     जबकि स्थानीय उपखण्ड़ प्रशासन के सभी आलाधिकारी रोजाना इसी मार्ग से गुजरते है, लेकिन आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी इस क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर कोई भी जागरूक नहीं है| केवल पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर इतिश्री करली|
     जानकारी अनुसार यह पुलिया वर्षो पुरानी है और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, अभी गत दिनों यहां सड़क का डामरीकरण तो कर दिया गया, लेकिन पुलिया की ओर किसी का ध्यान नहीं गया| जबकि पुलिया से नीचे करीब बीस फिट गहराई में पानी भरा हैं|ज्ञापन में बताया कि हादसों को निमत्रंण देती पुलिया संकरी बनी हुई है जिसकी सुरक्षा दीवारे भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है और ना ही कोई संकेतक बोर्ड लगा हुआ हैं|
     गौरतलब है कि इसी पुलिया पर पिछले एक महिने में दो हादसो में चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है| पिछले दिनों ही एक मेक्स सवारी गाड़ी क्षतिग्रस्त पुलिया से नीचे गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी| इस घटना से चाकसू निकाय प्रशासन ने भी अभी तक कोई सुध नहीं ली|
     अतुल्य राजस्थान ने भी इस खबर को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन के समक्ष पहुंचाया है| इस घटना से चाकसू की आम जनता में भारी रोष व्याप्त है| इसी क्रम में सर्व समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया|
     इस दौरान सैनी समाज के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, बैरवा महासभा के अध्यक्ष सूरजमल बैरवा, रैगर महासभा मीडिया प्रभारी सीताराम मंडावरिया, मीन सेना अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, मुस्लिम वक्फ कमेटी सदर हाजी बुन्दु खान, युवा मोर्चा खटीक समाज जिलाध्यक्ष विक्रम सावरिया, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, मुस्लिम महासभा ग्रामीण जिला अध्यक्ष इकबाल भाटी, शहर चीफ काजी मोहम्मद याकूब, मुस्लिम नौजवान कमेटी सचिव इरफान खत्री, अहसान खान, बबलू खान, पार्षद मोहनलाल बोहरा, पार्षद परमजीत सिंह, पार्षद रामरतन शर्मा, मुकेश लकवाल, राधे मीणा, शाकिर नागौरी, सुल्तान खान, प्रमोद मीणा, लेहरी मीणा, खैमचन्द बैरवा आदि मौजूद रहे|

Saturday 6 October 2018

चाकसू : विद्युत हाईटेशन लाइन चपेट में आने से टेंकर ड्राइवर झुलसा

अस्पताल से रेफर होने बाद एम्बुलेंस अभाव में आधा         घण्टे स्ट्रेचर पर पड़ा रहा मरीज 
तो लोगों ने सेटेलाइट अस्पताल में किया प्रभारी के     
     समक्ष हंगामा
चाकसू. घटनास्थल पर 11 हजार हाईटेशन विद्युत लाइन के झूलते तार, वार्ड-15 से छायाचित्र।
...............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| कहने को तो चाकसू उपखण्ड़ का सबसे बड़ा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल, लेकिन यहां व्यवस्था के नाम पर सबकुछ गोल है| इस सेटेलाइट अस्पताल में अव्यवस्था की पोल उस वक्त खुल कर सामने आ गई, जब वार्ड न-15 राधे विहार कॉलोनी में शनिवार को एक पानी टेंकर ड्राईवर के हाईटेशन लाइन विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर झूलसने पर अस्पताल लाया गया| लेकिन स्थानीय अस्पताल की आपातकालीन इकाई में उपचार के बाद चिकित्सकों ने मरीज को जयपुर रैफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस के अभाव में आधे घण्टे तक मरीज बाबूलाल बैरवा (35) हिंगोनिया निवासी मौत व जिंदगी के बीच उपचार के लिए तड़पता नजर आया| मरीज अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पड़ा रहा और लोग एंबुलेंस आने का इंतजार करते रहे|लोगों ने इस पूरे वाकिये से आकोशित होकर अस्पताल के प्रभारी डॉ. मुनेश जैन के समक्ष हंगामा भी किया और चाकसू सेटेलाइट अस्पताल की व्यवस्थाओं को जमकर कोसने लगे| मौके पर स्थानीय पुलिस व कुछ मौजीज लोगों के हस्तक्षेप के बाद देर से दूसरी गाड़ी से मरीज को जयपुर अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर मामला शान्त हुआ| जानकारी मुताबिक उधर, मरीज की हालत दोपहर तक बेहद नाजुक थी|

Wednesday 3 October 2018

पदोन्नति व स्थानांतरण पर राजेश विद्यार्थी को दी विदाई

नये थानाप्रभारी का भी किया अभिनन्दन
चाकसू. निजी गार्डन में आयोजित चाकसू सीआई राजेश विद्यार्थी के विदाई समारोह में उपस्थित मौजीज लोग।
...............
■ मुकेश के सिर्रा @ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| पुलिस विभाग के जीआरपी में डीवाईएसपी पद पर पदोन्नति के बाद चाकसू थाने से स्थानांतरण पर तत्कालीन सीआई राजेश विद्यार्थी को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, आमजन द्वारा विदाई दी गई|
     मंगलवार शाम को स्थानीय एक निजी गार्डन में आयोजित विदाई समारोह वहीं नये थाना प्रभारी राजेश पाठक के आने पर अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उप कलक्टर बीएल सिनसिनवार, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, पार्षद मेहराज खान, सरपंच यूनियन के अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह, युवा नेता हनुमान सिंह सैनी, तैय्यब आलम, होटल चैची पैलेस के मालिक लक्ष्मण चैची, आशियाना ग्रुप के सदस्य, अतुल्य राजस्थान के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा, पत्रकार बाबूलाल सैनी समेत कई मौजीज लोग स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे|इस दौरान समस्त मौजूद लोगों ने डीवाईएसपी पद पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते साफा व पुष्पहार पहना कर विदाई दी, वहीं नये थानाप्रभारी राजेश पाठक का भी स्वागत किया गया| इस मौके पर स्थानीय थाने में कार्यरत एएसआई लीलाराम, महिला कांस्टेबल गुड्डी देवी का भी तबादला होने पर विदाई दी गई|
     मौजूद प्रवक्ताओं ने समारोह में पुलिस अधिकारियों के कार्यकाल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश विद्यार्थी का चाकसू में एक साल का कम कार्यकाल रहा| लेकिन इतने कम समय में भी इनकी कुशल कार्यशैली ने यंहा के लोगों के दिलों में जगह बना ली| वहीं इनके कार्यकाल में अपराधों की तादाद कम हुई है| कई मामले तो लड़ाई झगड़े, घरेलू विवाद ऐसे  परस्पर समझाकर आपस में समझौते करवाये| वहीं नए थाना प्रभारी राजेश पाठक से भी इसी तरह की आशाएं रखते हुए उनका भी भव्य स्वागत किया गया| इस मौके पर पूरा पुलिस थाने का स्टाप मौजूद था| समारोह का मंच संचालन एएसआई राजकुमार यादव ने किया|
डीवाईएसपी पद पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, युवा नेता तैय्यब आलम अन्य।

पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह।
पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते माला व साफा पहनाकर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर अन्य।

पदोन्नति के बाद राजेश विद्यार्थी व उनका चाकसू पुलिस स्टाफ

पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी अपने परिवार के साथ...

Tuesday 2 October 2018

चाकसू में पायलट का किया स्वागत, गांधी जयंती पर बापू को नमन

चाकसू. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते प्रधान पिंकी मीना, अन्य कांग्रेसी।
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| गिरधारीलालपुरा मोड चाकसू बाईपास पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का कोटा जाते समय चाकसू पंचायत समिति की प्रधान पिंकी मीणा के नेतृत्व में स्वागत किया गया| जहां सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे|
     उसके पश्चात टोंक रोड स्थित प.स.चा.प्रधान के निवास पर पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीणा  की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई और पुष्प अर्पित किए गए| बोदीलाल मीणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और साथ ही सरपंच संघ के अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर ने गांधी के सिद्धांतों पर बताए हुए पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया|
     जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री एवं पूर्व चेयरमैन लल्लूलाल कुमावत ने अहिंसा से जीवन जीने के लिए और देश प्रदेश हित में कार्य करने के लिए कहां| जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र गुर्जर, पूर्व पीसीसी सदस्य सीताराम नैनीवाल, पूर्व पार्षद पपूल मालावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश मीणा, पूर्व प्रधान अनीता रैगर, अब्दुल हमीद डैडी, वरिष्ठ नेता मदन तिवाडी, ब्लॉक उपाध्यक्ष विजयलाल डोई, युवा नेता तैय्यब आलम, सहकारी समिति आकोडिया अध्यक्ष कैलाश शर्मा, समाजसेवी लादूराम वर्मा, पूर्व कृषि मंडी उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा, युवा नेता जयदेव गुर्जर,भरतलाल मीणा, सूरज्ञान सिंह बडोदिया, दिनेश बड़जात्या, लालाराम धाकड़, गोपीलाल मीणा, जगदीश नारायण जाट, लालचंद गुर्जर, हरलाल गुर्जर,पूर्व पार्षद नारायण सांवरिया आदि मौजूद रहे।

चाकसू में कांग्रेसियों ने श्रद्धापूर्वक मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

चाकसू. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विचार रखते ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना अन्य कांग्रेसी।
................
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मंगलवार को कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना की अध्यक्षता में मनाई गई...|
     कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के छाया चित्रों पर पुष्पार्पण माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्घांजली देकर दोनों महान विभूतियों द्वारा किये गए कार्यों का स्मरण कर अपने-अपने विचार प्रकट किए| अपने विचार रखते हुये पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिये अहिंसा के मार्ग पर चलकर अंग्रेजों के विरुद्घ बड़े-बड़े आंदोलन किये| कई बार अंग्रेजों ने उन्हें महीनों जेल में रखा, किन्तु वे अपने मार्ग से नहीं डिगे|
     कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया| वहीं नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, कृषि उपज मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, महिला देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, जिला पार्षद मदन चौधरी, विधानसभा यूथ अध्यक्ष डालूराम मीना आदि लोगों ने भी विचार व्यक्त किया| ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री राधाकिशन चौधरी, जिला संगठक सेवादल कांग्रेस रामरत्न सैनी, पार्षद गिर्राज सैनी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सांवरिया, सुरेश सैनी कोटखावदा, निमोडिया सरपंच रामचन्द्र चौधरी, पूर्व सरपंच आकोडिया रामफूल मीणा, रामेश्वर चौधरी, गिराज शर्मा छान्देल, बीएम शर्मा, रहीश खान, अलीशेर खान आजमनगर आदि कार्यकर्ता ने बापू व शास्त्री का स्मरण कर उन्हें याद किया|

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का चाकसू में जोरदार स्वागत

जयपुर से कोटा जाते समय कांग्रेसियों द्वारा अलग-अलग खेमे में बटकर किया स्वागत, दिखी गुटबाजी
चाकसू. राज. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय स्वागत करते कांग्रेसी।
...............
राष्ट्रीय कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी मौजीज पार्टी के सभी नेताओं को गुटबाजी छोड़कर नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीतोड़ मेहनत कर इस बार कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं| 
     वहीं राज्य में पार्टी के स्थानीय नेताओं में एकदूजे नेता के प्रति आपसी खिंचतान व गुटबाजी इस दावे को कौन-सा मोड़ दे सकती हैं| इससे कार्यकर्ता को कोई फर्क पड़े ना पड़े, लेकिन कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता हैं| शायद यह बात पार्टी स्थानीय नेताओं के भी समझमें आती, लेकिन वह अपने एकदूजे साथी नेता के प्रति गुटबाजी नहीं छोड़ पा रहे है| जिससे उन्हें भी इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है... 
___________________
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय अलग-अलग स्वागत कार्यक्रम को लेकर चाकसू के स्थानीय मौजीज कांग्रेस के
नेताओं में कुछ इसी तरह से गुटों की खेमेबाजी साफ नजर आई| जहां कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा NH-12 यारलीपुरा बरखेड़ा-चंदलाई टोल प्लाजा सहित चाकसू बाइपास बदनी की ढाणी व गिरधारीलालपुरा मोड़ कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग खेमे में मौजूद रहकर पायलट का स्वागत किया गया|
     टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण बरखेड़ा, प्रह्लाद मीणा, पूर्व पार्षद जुगलकिशोर राजावत, पार्षद रामरतन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, भंवर चौसला, रामसिंह, ताहिर खान, मंगल सिंह सैनी, आत्माराम चौधरी आदि ने स्वागत किया, तो इसी प्रकार चाकसू बाइपास बदनी की ढाणी पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना एवं पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का जोरदार स्वागत किया|इस दौरान कुछ समय कार्यकर्ताओं के बीच रुके कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सभी से एकजुट रहने की बात कहीं। वहीं आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया|यहां स्वागतकर्ताओं में पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, कृषि मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज सैनी, विधानसभा यूथ अध्यक्ष डालूराम मीना, जिला पार्षद मदन चौधरी, महिला कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ  वृद्धवयो नेता सत्यप्रकाश जैमन, पार्षद गिर्राज सैनी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुमार सांवरिया, सुरेश सैनी कोटखावदा, निमोडिया सरपंच रामचन्द्र चौधरी, पूर्व आकोडिया सरपंच रामफूल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री राधाकिशन चौधरी, जिला संगठक सेवादल कांग्रेस रामरत्न सैनी, रामेश्वर चौधरी, गिराज शर्मा छान्देल, बीएम शर्मा, रहीश खान, अलीशेर खान आजमनगर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजद थे|
     इधर, गिरधारीलालपुरा मोड़ पर पंचायत समिति चाकसू प्रधान पिंकी मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीना, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पीसीसी सदस्य सीताराम नैनीवाल, युवा नेता लालाराम धाकड़, सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, पूर्व पंस सदस्य रमेश मीना, पूर्व प्रधान अनिता रैगर, स्थानीय पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा आदि ने अलग से स्वागत किया हैं|
चाकसू. गिरधारीलालपुरा में सचिन पायलट के स्वागत दौरान कांग्रेस का एक खेमा।

Monday 1 October 2018

विप्र ब्राह्मण महाकुंभ में सामाजिक एकता पर दिया जोर

चाकसू. गणेशपुरी धाम प्राचीन पीठ बगीची में विप्र ब्राह्मण महाकुंभ में उपस्थित समाज के लोग।
.............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| यहां गणेशपुरी धाम प्राचीन पीठ बगीची में रविवार को ब्राह्मण समाज के युवाओं की ओर से विप्र ब्राह्मण एकता महाकुंभ का आयोजन किया गया| जिसमें ब्राह्मण समाज के उत्थान एवं सामाजिक एकता पर जोर दिया गया|
     ब्राह्मण वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों को त्यागने व परस्पर एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की| ब्राह्मण युवा कार्यकर्ता छवि शर्मा व सीपी शर्मा के अनुसार चाकसू में ब्राह्मण समाज के छात्रावास निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई| इस दौरान अंकित शर्मा, अनेश शर्मा, राहुल शर्मा, गजानंद शर्मा, अरविंद शर्मा, कृपाशंकर, पवन, कौशल, रामबाबू, विष्णु, लक्ष्मण, राधामोहन, सुरेश, विश्वास, सागर, अजय पुरोहित आदि मौजूद रहे|
     कार्यक्रम में डाहर, छान्देल, कोटखावदा, शीतलामाता, चाकसू , चंदलाई, सालगरामपुरा समेत अन्य गांवों के युवाओं ने भाग लिया|
चाकसू. विप्र एकता महाकुंभ में एकजुटता को दर्शातें ब्राह्मण समाज का युवा वर्ग।

फार्मासिस्टों ने चाकसू में दो घण्टे किया कार्य का बहिष्कार

............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| राजस्थान फार्मासिस्ट संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को चाकसू क्षेत्र का सबसे बडा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध स्वरूप 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया|
     अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि चाकसू ब्लॉक में समस्त फार्मासिस्टों ने छठे वेतन आयोग में रही वेतन विसंगति, केंद्र व वेतन भत्तों एवं रिक्त पद सृजित किए जाने की प्रमुख मागों के समर्थन में 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया| उन्होंने बताया की सरकार यदि मांगे नहीं माने तो 3 अक्टूबर को भी दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जाना प्रस्तावित है|संयुक्त मोर्चा के द्वारा यदि हड़ताल या अनिश्चितकालीन बन्द का आह्वान होता है तो चाकसू सहित जिले के सभी फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे|
     स्थानीय राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 2 घण्टे के कार्य बहिष्कार दौरान मरीजों की परेशानी को देखते हुए डीडीसी सहायक दामोदर मीणा ने मरीजों को दवाई वितरण की|
चाकसू. मरीजो की परेशानी को देखते दवा वितरण करते डीडीसी सहायक दामोदर मीणा

Sunday 30 September 2018

चाकसू : अवैध बजरी पर पुलिस का शिकंजा, 17 वाहन जब्त समेत 5 चालक गिरफ्तार

शिवदासपुरा पुलिस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में दहशत
पुलिस एक्शन में...
.............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू|
क्षेत्र में अवैध बजरी काले कारोबार में लिप्त माफिया इतने सक्रिय है कि बजरी खनन पर रोक के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के नियमों की आवहेलना कर अवैध रूप से बजरी खनन कर परिवहन करने से बाज नही आ रहे हैं| 
     शिवदासपुरा थाना पुलिस एसएचओ जितेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा कसते हुए आज इलाके से 17 वाहन जब्त किए है| जिनमें 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, 2 डम्फर बजरी से भरे तथा 4 वाहन खाली एवं मामले में लिप्त 5 वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है| वहीं माइनिग विभाग अधिकारियों को इसकी सूचना देकर हवाले कर दिया गया|शिवदासपुरा थाना एसएचओं जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेशों की पालना में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया| बजरी माफियाओं पर पुलिस की लगातार धरपकड जारी रहेगी| 
     गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी पिछले कई दिनो से रात के अंधेरे एवं दिन के उजाले में भी निर्बाद रूप से बजरी का परिवहन कर माफिया ठेकेदारों एवं कंपनियों के लिए बजरी का स्टॉक लगा चांदी कुट रहे है| जहां से अवैध रूप से बजरी बाजार में पहुंचाकर दूगुने-तिगुने दामों में बेचकर मुनाफा कमाने में लगे हैं| शिवदासपुरा पुलिस की इस कार्यवाही के बाद बजरी खनन माफियाओं मे हड़कम्प मच गया हैं।
शिवदासपुरा.थाने में जप्त अवैध बजरी के वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली।

अवैध बजरी परिवहन पर चाकसू पुलिस की बड़ी कार्यवाही

10 ट्रैक्टर-ट्रोलियां को किया जप्त
चाकसू. पुलिस थाने पर अवैध बजरी की जप्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियां।
.............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन माफियाओं पर शिकंजा कसते रविवार को चाकसू थाना पुलिस ने क्षेत्र के विनोदीलालापुरा, टूटोली व फागी रोड पर कार्रवाई कर 10 अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रोलियों को जप्त किया है|
     पुलिस थाना एचएम सीताराम यादव ने बताया कि सीआई राजेश पाठक के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए गठित विशेष टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है| सभी 10 ट्रैक्टर ट्रोली को जप्त कर माइनिग विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है|

Thursday 27 September 2018

पंकज कुमार बैरवा अध्यक्ष निर्वाचित

राज.सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज कुमार बैरवा 
............. 
■ अतुल्य राजस्थान 
जयपुर| (सुरेश कास्या) राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गए| जिसमें पंकज कुमार बैरवा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया|      निर्वाचन अधिकारी प्रेम नारायण सेन के अनुसार चुनाव में कुल 794 मत डाले गए| जिनमें 287 मत पंकज कुमार बैरवा, देवेंद्र सिंह शेखावत को 270, अभिमन्यु शर्मा को 169, कपिल देव को 65 एवं तीन मत रद्द हुए है| इसी प्रकार से पंकज कुमार बैरवा 17 मतों से विजयी घोषित हुए| मतदान के बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई|
     गौरतलब है कि सचिवालय के चुनाव में पंकज कुमार बैरवा अनुसूचित जाति वर्ग के पहले कर्मचारी अध्यक्ष बने हैं| 

हेरिटेज कंजर्वेशन कार्यों के लिए टीकमचंद बोहरा हुए सम्मानित


जयपुर. धानक्या में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक लोकार्पण में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टीकमचंद बोहरा को सम्मानित करते।
.................
■ अतुल्य राजस्थान 
जयपुर|(सुरेश कास्या) धानक्या में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र देख कर सम्मानित किया गया|
     गौरतलब है कि उन्हें यह सम्मान प्राधिकरण द्वारा राज्यभर में बनवाए जा रहे लगभग 35 पैनोरमाओ के डिज़ाइन, स्क्रिप्ट राइटिंग, डिस्प्ले सामग्री तैयारी एवं प्रस्तुतिकरण के साथ कुशल प्रशासक एवं समन्वय के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष में प्रदान किया गया| टीकमचंद बोहरा प्राधिकरण में लगभग 4 साल से कार्यरत हैं एवं साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन कवि के रूप में टीकम अनजाना के रूप में पहचाने जाते हैं|

Tuesday 25 September 2018

चाकसू में जुआ खेलते चार गिरफ्तार

पुलिस ने नगदी और ताश के पत्ते किए बरामद 
                           छायांकन चित्र (काल्पनिक) 
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार शाम जुआ खेलते समय चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से पुलिस ने नगदी और ताश के पत्ते बरामद किए हैं|
     चाकसू थाना एसआई मदनलाल चौधरी मंगलवार शाम कस्बे में गश्त कर रहे थे| इस दौरान गरूड़वासी तिराया सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे| पुलिस को देखते ही वह लोग भागने लगे| उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया|
     पकड़े गए आरोपितों की पहचान विमलपुरा कोटखावदा निवासी भजनलाल मीणा, वार्ड-19 नई कॉलोनी चाकसू निवासी बाछूराम प्रजापत, बिकमपुरा थाना गाजी जिला अलवर हाल बड़ली किरायेदार निवासी राजेन्द्र शर्मा और ढाणी बड़ली थाना चाकसू निवासी कैलाशचन्द बैरवा के रूप में हुई| पुलिस ने मौके से पांच सौ 80 रुपये की नगदी और 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं|

चाकसू : ग्राहकों एवं कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

चाकसू. ग्राहकों एवं कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करने वाला कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में (गोले में)।
..............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| वैसे तो आज के समय मे कौन-सा व्यक्ति कहा और कब धोखा दे, ये कोई भी नहीं जानता| लेकिन कर्मचारी व भागीदार पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना कुछ विशेष कार्यों को आप योजनाबद्ध ढंग से करेंगे, तो आप धोखाधड़ी से बच सकते है, कुछ ऐसा ही मामला चाकसू थाने मेंं आया है|
     स्थानीय पुलिस ने सोमवार को ग्राहकों एवं कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया| चाकसू थानाधिकारी राजेश पाठक के अनुसार आरोपी अनिल खण्डेलवाल निवासी दिल्ली बाइपास गलता गेट जयपुर का है, जोकि आशियाना जयपुर डवलपर्स में कर्मचारी के हैसियत से कार्य कर रहा था|
     इस पर आरोप है कि इस शख्स ने कम्पनी व ग्राहकों से धोखाधडी कर जमीन देने के नाम पर पैसे ले लिये, जो कम्पनी को भी नहीं जमा कराए| जिस पर आशियाना ग्रुप के एमडी सनवर खान ने आरोपी के खिलाफ चाकसू थाने में कम्पनी व ग्राहकों से धोखाधडी करने का केस दर्ज कराया था| पुलिस ने कार्रवाई करते सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से 2 दिन के रिमाड पर लिया है|

चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी हैं फार्मासिस्ट : डॉ.मुनेश जैन

फार्मासिस्ट दिवस पर मरीजों को बांटे गए फल
चाकसू. विश्व फार्मासिस्ट दिवस अवसर सामूहिक रूप से डाक्टर और फार्मासिस्ट अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करते। 
............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय चाकसू सेटेलाइट अस्पताल परिसर में सामूहिक रूप से डाक्टर और फार्मासिस्टों ने मरीजों को फल बांटे|
     कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने अस्पताल में फार्मासिस्ट और फार्मेसी के योगदान पर प्रकाश डाला| कहा कि फार्मासिस्ट असल में चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी होते हैं| ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मासिस्टों का महत्व काफी बढ़ जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों को भी बखूबी निभाते हैं| इसके अलावा दवाइयों पर शोध से लेकर उनको मरीजों तक पहुंचाने में फार्मासिस्टों का बड़ा योगदान होता है| उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों का भी सम्मान डॉक्टरों की तरह होना चाहिए|इस अवसर पर फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा, अमित गुप्ता, ओमप्रकाश शर्मा, पुष्पराज मीना, राकेश जायसवाल, डीडीसी सहायक दामोदर मीणा, रामप्रसाद झारवाल, सुरेंद्र यादव, विष्णु गुप्ता, दीनानाथ शर्मा (छाजू), राधामोहन शर्मा सहित नर्सिग स्टाफ, डॉक्टर्स आदि के द्वारा मरीजों को फलों का वितरण किया गया|
चाकसू अस्पताल में प्रभारी डॉ. एवं मौजूद स्टाफ।

Monday 24 September 2018

विप्र एकता परिचय सम्मेलन में एकसुर में दिखा ब्राह्मण समाज

चाकसू.खाल के बालाजी मंदिर में समाज एकता पर चर्चा करते।
............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| विप्र एकता परिचय सम्मेलन रविवार को यहां खाल के बालाजी मंदिर में किया गया| जिसमें सामाजिक एकता व उत्थान पर चर्चा की गई|
     इस दौरान ब्राह्मण समाज के वक्ताओं ने एकसुर में सामाजिक एकता पर जोर देते हुए आगामी चुनावों में सोच समझकर कर मतदान करेगा, जो भी व्यक्ति ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा, उसे करारा जवाब देने का निर्णय लिया गया| इस मौके पर छात्रावास निर्माण के विषय पर भी चर्चा की गई| इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता छवि शर्मा (अभिषेक), सीपी शर्मा, अंकित शर्मा, अक्षय शर्मा सहित अन्य ने समाज एकता पर विचार प्रकट किए|
     सीपी शर्मा ने बताया कि आगामी 30 सितम्बर को विप्र समाज की मीटिंग की जाएगी| इस सम्मेलन में राकेश, राहुल, जेडी गौतम, अरविंद, विजय, विष्णु, पवन, दिलकुश, मनोज, दीपक शर्मा, जितेंद्र, कानाराम समेत बड़ी संख्या में समाज का युवा वर्ग उपस्थित था|

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

चाकसू. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों का विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा को ज्ञापन सौंपते हुए।
................
अतुल्य राजस्थान
चाकसू| अखिल भारतीय राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सोमवार को चाकसू उपखण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा को ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी महिला कर्मियों को नियमित राज्य कर्मचारी बनाने की मांग की| 
     ज्ञापन में बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी एवं ग्राम साथिन बहने राज्य में नौनिहाल बच्चों को शिक्षण एवं पोषण करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है| राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2013 में सुराज संकल्प भाजपा विकल्प के दौरान महिला कर्मियों को नियमित राज्य कर्मचारी बनाने एवं बेहतर मानदेय देने का आश्वासन दिया गया था|
     महिला कर्मियों को नियमिय करने सहित 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों पर 50 प्रतिशत कोटे के तहत कार्यकर्ता भरने, मिनी केंद्रों को बड़े केन्द्रों का दर्जा देने, आशाओं को एएनएम के समकक्ष मानते हुए चिकित्साकर्मी बनाने सहित कई मांगे पूरी करने की मांग की है।

माडा योजना के तहत चाकसू में 48 छात्राओं को स्कूटी वितरण

समारोह देरी से लाभार्थी छात्राएं रही परेशान, 
मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बिगड़ी तबियत,  
    जयपुर रैफर
चाकसू. माडा योजना के तहत ST वर्ग की मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण करते जिला प्रमुख व विधायक, प्रधान अन्य।
...............
अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| यहां पंचायत समिति सभागार में सोमवार को एसटी वर्ग की मेधावी छात्राओं को माडा योजना (सत्र 2017-18) के अन्तर्गत स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया|
     समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा, विशिष्ट अथिति चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, अध्यक्षता प्रधान पिंकी मीना ने की| समारोह में 48 मेधावी छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया| जिन्होंने गत वर्ष कक्षा-10 व 12वीं में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने छात्राओं को स्कूटी प्राप्त होने पर बधाई दी एवं आगे भी अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सीख दी साथ ही उन्होंने छात्राओं से यातायात नियमों के पालन का भी आह्वान किया|
     मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा ने छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिकाएं सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं एवं इस शैक्षिणक उपलब्धि को निरन्तर बनाये रखने के लिए प्रेरित किया| अध्यक्षता कर रही प्रधान पिंकी मीना व जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने भी बालिका शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये| इस दौरान बीडीओ कन्हैयालाल वर्मा, माडा योजना के प्रसार-प्रचार अधिकारी एव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही|
देर से पहुंचे स्थानीय विधायक व जिला प्रमुख-
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ी- 
रअसल स्कूटी वितरण समारोह में विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा एवं जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा के समारोह में देरी से पहुचने से पहले समारोह शुरू होने का करीब 2 घण्टे तक इंतजार कर रही स्कूटी लाभार्थी छात्राए परेशान होती नजर आई, वहीं मौजूद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ गई... जिसे आनन-फानन में पंचायत समिति के सरकारी वाहन से चाकसू सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रमणि को जयपुर रेफर कर दिया|गौरतलब है कि सभागार में 11 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की भी बैठक तय थी, जो स्कूटी वितरण समारोह के बाद होनी थी| इस दौरान कार्यक्रम में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा| जिसे तुरन्त साथ में मौजूद महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उसे संभालते अस्पताल लेकर रवाना हो गई|
इधर, स्कूटी लाभार्थी छात्राओं ने बताया कि उन्हें व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे ही बुला लिया गया, जबकि 12 बजकर 20 मिनट पर विधायक व जिला प्रमुख के कार्यक्रम में पहुंचने पर समारोह शुरू किया गया|
चाकसू. स्कूटी वितरण कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार करती लाभार्थी छात्राएं।

Wednesday 19 September 2018

लड़का-लड़की में भेद नहीं, केवल जरूरत है तो सोच बदलने की

चाकसू में कन्या जन्म पर हुआ कुआं पूजन, नानेरा से आया जामणा, आयोजन की सभी ने की सराहना
चाकसू. घर में कन्या जन्म के पश्च्यात उल्लासपूर्ण मुद्रा में  नवजात कन्या-माँ, बुआ, मौसी अन्य।
.............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| यहां कस्बा वार्ड-13 निवासी स्थानीय पत्रकार मुकेश के सिर्रा के घर कन्या जन्म पर कुआँ पूजन का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया| प्रातः काल परिजनों ने हवन यज्ञ का भी आयोजन किया|
पुत्र रत्न के जन्म लेने पर जो भी मांगलिक कार्यकम किए जाते हैं, उसी तरह कन्या के दादा कजोड़मल सिर्रा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने अपनी धर्मपत्नी प्रभाती देवी के साथ मिलकर अपनी पौत्री चेतना के जन्म पर किए| परिवार में पूरी तरह से खुशी का माहौल था|
इस दौरान खाजलपुरा जामडोली निवासी नाना शंकर शरण व कौशल्या देवी ने दोहिती के जन्म पर गाजेबाजे बड़ी धूमधाम से जामणा भी भरा| परिवार के इस आयोजन की गांव के गण्यमान एवं सभी लोगों ने दिल से सराहना की है|
गौरतलब है कि नीलकण्ठ कॉलोनी निवासी मुकेश के सिर्रा (पत्रकार) की पत्‍‌नी ने दूजी संतान के रूप में कन्या को जन्म दिया| इस अवसर पर परिवार के लोगों ने खुशी मनाते हुए कन्या के दादा कजोड़मल (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) ने कहा कि उनके घर पौत्री के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है| कन्या के दादा कजोड़मल सिर्रा ने लोगों को पेरित करते हुए कहा कि जिस परिवार में कन्या का प्रवेश नहीं होता है उस परिवार को मोक्ष मिलना सम्भव नहीं है| आज के युग में कन्याएं किसी से कम नहीं हैं| शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में कन्याओं ने अपनी उपलब्धियां हासिल करके सदैव परिवार का गौरव बढ़ाया है|
उन्होंने अपनी पौत्री का नामकरण जयपुर के विद्वान पंडितों द्वारा चेतना के रूप में किया तथा उसे परिवार के लिए दुर्गा व लक्ष्मी का रूप बताया| कहा कि जितना हक लड़के का है, उतना ही लड़कियों का, ऐसे में भेदभाव का दौर धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है|
नवजात चेतना के पिता मुकेश के सिर्रा ने कहा कि आज के समय में लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं है जरूरत है तो केवल सोच को बदलने की है| उन्होंने कहा कि उनके घर में कन्या आने से हम बेहद खुश है| समारोह में प्रशासन के आलाधिकारियों के अलावा कांग्रेस नेता वेदप्रकाश सोलंकी, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, भाजपा नेता विनोद राजोरिया, समाजसेवी डॉ.सतीश सेहरा, पसं सदस्य सीताराम चौसला आदि जनप्रतिनिधि अनेक लोगों ने शिरकत की| सभी ने लोगों से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने व अपने बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया| कहा कि वर्तमान समय में लड़का लड़की में भेद समझना पुरानी सोच को दर्शाता है| एक बेटी को अगर उचित शिक्षा व अवसर मिले तो वह कई बार लड़कों से अधिक अपनी जिम्मेदारी निभाती है|
इस अवसर पर जामणा भरने आए परिवार में कैलाश मारवाड़ी उनकी धर्मपत्नी कमलादेवी, तुलसीदास-धर्मपत्नी सरिता अनेक रिश्तेदारों सहित गांव के प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे सभी ने नवजात कन्या को आशीर्वाद दिया| जानकारी मुताबिक चाकसू कस्बे में कन्या जन्म उत्सव पर कुआँ पूजन एवं जामणा इस तरह का पहला आयोजन है| जो बेटियों के सम्मान में एक सराहनीय पहल थी|
कुआं पूजन करते 
कन्या जन्म पर नानेरा से जामणा भरने आए मेहमान लोग, बाजे पर थिरकती महिलाएं।

Wednesday 12 September 2018

संचार क्रांति: योजना का हो रहा क्रियान्वयन : विधायक बैरवा

चाकसू में 1304 चयनित परिवारों को स्मार्टफोन वितरण 
चाकसू. आयोजित शिविर में मोबाइल वितरण करते विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, नपा.चेयरमैन अनिता गुर्जर अन्य।
.........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना संचार क्रांति के तहत बुधवार को भामाशाह डिजिटल परिवार लाभार्थी हितग्राहियों में 2537 लोगों ने उपस्थित दर्ज कराई| जिनमें 1304 चयनित परिवार को स्मार्टफोन एवं डेटा प्लान वितरण किए गए|
     यहां कस्बा टोंक रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रांगण में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि मोबाइल से घर बैठे लोग सरकार की योजनाओं का लाभ व अन्य जानकारी ले सकेंगे| केंद्र व राज्य सरकार संचार क्रांति को बढ़ावा देते हुए योजना की क्रियान्वयन में हर वर्ग गरीब आमजन तक पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है| वितरण समारोह में मोबाइल लेने के बाद महिलाओं में काफी खुशी देखी गई| सुविधा अनुसार सभी को चालू एक्टिवेट करके मोबाईल एवं डेटा प्लान दिया गया|
     उक्त कार्यक्रम में नपा.पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, जिपस भूणाराम गुर्जर, ईओ महिमा डांगी, तहसीलदार अनिल चौधरी, बीडीओ कन्हैयालाल वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक सभी ने मिलकर मोबाईल वितरण करने मे अपना सहयोग प्रदान किया|

देवधाम पदयात्रा के पहुंचने पर देवनगरी बना चाकसू, उमड़ा श्रद्धा व आस्था का जनसैलाब

विभिन्न स्थानों से पदयात्राओं का हुआ संगम,  
गुर्जर समाज ने संपादक मुकेश के सिर्रा समेत अन्य पत्रकारों का किया सम्मान
चाकसू. कस्बे में देवनारायण पदयात्रा का अद्भुत नजारा।
 .............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू|
देवधाम जोधपुरियां निवाई के लिए प्रस्थान कर रही सामूहिक पदयात्राओं के बुधवार शाम को चाकसू पहुंचने पर आस्था व श्रद्धा का अदभूत संगम देखने को मिला... 
दिल्ली हरियाणा, यूपी व राजस्थान के विभिन्न स्थानों से पहुंची पदयात्राएं एक जगह हुई| लगभग 300 ध्वज पताकाओं के साथ विलक्षण अनुभव और श्रीदेवनारायण भगवान के जयघोष से कस्बा गूंज उठा...| 
जिसका चाकसू क्षेत्र वीर गुर्जर विकास संगठन समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया| देवनारायण पदयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने पर कस्बा देवनगरी हो गया| जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए| वही दूसरी तरफ विभिन्न संगठनों ने भी यात्रा का स्वागत किया...| देवधाम पदयात्रा को भव्य जुलूस के साथ यात्रा विश्राम स्थली वीर गुर्जर राजेश पायलट छात्रावास ले जाया गया|
गौरतलब है कि हर वर्ष भाद्रपद की छठ को देश के विभिन्न स्थानों से लाखों की संख्या में पदयात्री सामूहिक रूप से टोंक जिले के निवाई तहसील स्थित देवनारायण धाम जोधपुरिया पहुंचते है| इसी दौरान सभी पदयात्री चाकसू से होकर गुजरते है व यहीं रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की जाती है| बुधवार की शाम को जब पदयात्रा चाकसू पहुंची तो गुर्जर समाज की ओर से मोड़ से लेकर गुर्जर छात्रावास के बीच जगह-जगह ध्वज व पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया| शांति व काननू व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीपी राजेन्द्र नेण, थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा|
भामाशाह व प्रतिभाएं हुई सम्मानित :
पदयात्रा के वीर गुर्जर छात्रावास पहुंचने पर वीर गुर्जर विकास संगठन समिति चाकसू की ओर से 350 समाज के भामाशाहों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व अतुल्य राजस्थान के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा समेत क्षेत्र के सभी पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मान किया गया|
सम्राट मीहिर भोज की जयंती मनाई :
दिल्ली के बाद इस बार चाकसू में भी गुर्जर प्रतिहार वंश के पांचवे शासक सम्राट मीहिर भोज की 1202 वीं जयंती मनाई गई| गुर्जर समाज के वक्ताओं ने सम्राट मीहिर भोज की जीवनी पर प्रकाश डाला| कहा कि मीहिर भोज भगवान विष्णु के भक्त थे| सभी समाजों को उनके जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए| सम्राट मीहिर भोज सैन्य पराक्रम में माहिर थे, जो चार सेनाओं का नेतृत्व स्वयं करते थे|
इस मौके पर समाज अध्यक्ष रामसहाय रावत, गुर्जर युवा मंडल अध्यक्ष सरदार डोई (चौसला), महामंत्री रामवतार अमावता, भामाशाह शिवप्रताप हरसाना, समाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयलाल डोई, सेवादल कांग्रेस प्रदेश संगठनमंत्री व पंस सदस्य सीताराम चौसला, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, समाजसेवक रामकिशोर गुर्जर शीतला, युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महामंत्री लालाराम धाकड़, मोहनलाल बगडवाल, दयाराम कुकरवाल, भौणाराम ठेकेदार सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे| 
.......

Monday 3 September 2018

चाकसू नगरी हुई कृष्णमय, भक्‍तों पर छाया जन्माष्टमी का सुरूर

मध्यरात्रि को आज जन्म लेगे कान्हाजी, 
प्रभु के दर्शन को आतुर है पूरा शहर 
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर शुभकामना सन्देश
..............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू|
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर सोमवार को चाकसू नगरी पूरी तरह कृष्णमय हो चुकी है| भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के लिए पूरे शहर के मंदिरों को विशेष रोशनी से सजाया गया है| प्रभु का आज मध्यरात्रि 12 बजे जन्म के प्रच्यात पंचामृत से अभिषेक भी होगा| लोग व्रत रखकर प्रभु के स्वागत को आतुर है|
     इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर स्कूल परिसर, नीलकण्ठ हनुमान महादेव मन्दिर, ताड़केश्वर मस्त महादेव, राधाकृष्ण मंदिरों सहित उपखण्ड़ क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर भगवान की सजाई विविध प्रकार की जीवंत झांकियों के लोग दर्शन कर रहे है| श्रद्धालुओं में प्रभु के जन्मोत्सव को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है|
     इससे पूर्व लड्डू गोपाल के झूलों, चौकियों, वस्त्रों और शृंगार के विभिन्न सामानों से क्षेत्र के बाजार भी गुलजार नजर आए|
-जय श्रीकृष्ण जन्म पर शुभकामनाएं