Friday 4 November 2016

लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए : विधायक बैरवा ★ आकोडिया में जनकल्याण शिविर आयोजन

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/बाडापद्मपुरा। क्षेत्र की आकोडिया ग्राम पंचायत स्थित अटल सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को पडिंत दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा की मौजूदगी एवं संरपच सुनिता मीणा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
       इस मौके पर विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि लोगों को जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। सरकार ने विभिन्न योजनाए चला रखी है। इस दौरान ग्रामीणों को भामाशाह योजना भामाशाह, पशु बीमा योजना, पालनहार योजना के बारे मे जानकारी दी गई।
       पंचायत सचिव रामनिवास मुद्गल ने बताया कि शिविर मे 11 जन्म प्रमाणपत्र, 2 मृत्यु प्रमाण पत्र, 108 ओपीडी मरीजों की जांच, 3 नामांतरण, 10 भामाशाह के नाम जोडे गये। वहीं 85 पशुओं को दवा वितरण की गई। 3 पालनहार योजना तथा 3 वारिस प्रमाणपत्र खोले गये। इस दौरान चाकसू उपखण्ड अधिकारी बीके तिवाड़ी, तहसीलदार अनिल चौधरी, भामाशाह अर्जुनलाल मीणा, उपसंरपच शंकरलाल प्रजापत, वार्डपंच व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
      इसी प्रकार निमोडिया ग्राम पंचायत में दीनदयाल जनकल्याण पंचायत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका पंचायतराज कमिश्नर आनन्द कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न मामलों का मौके पर निपटारा कर ग्रामीणों को लाभ पंहुचाया गया। इस दौरान विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निमोडिया ग्राम पंचायत में दीनदयाल जनकल्याण पंचायत शिविर में उपस्थित अधिकारीगण।

No comments:

Post a Comment