Saturday, 26 November 2016

कोटखावदा में 15 मरीजों के किए बिना टांके के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन

कोटखावदा कस्बे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आँखों की जाँच करते चिकित्सक एवं उपस्थित मरीज।
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू.कोटखावदा। कस्बे में शनिवार को 'कबीर हेल्थ सेंटर' कोटखावदा के तत्वावधान में एवं सहाय अस्पताल जयपुर के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया।
        स्थानीय कबीर हेल्थ सेंटर के डॉ.शेख ने बताया कि इसमें 16 मरीजों के बिना टांके के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए। ये ऑपरेशन आधुनिक फेको तकनीक से किए गए। सहाय अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ.अमित कुमार राय अपनी टीम सहित सेवा प्रदान की।
        शिविर में 60 लोगों का पंजीयन कर आंखों की जांच की गई। इनमें से 16 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। वहीं अन्य मरीजों को दवा व चश्मा फ्री उपलब्ध करवाया गया।

No comments:

Post a Comment