Sunday 27 November 2016

चाकसू गोलीराव व मनोहरा तालाब छोटा पुष्कर, गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो : गद्दीनशीन बाबा इक़बाल मुल्तानी

चाकसू कस्बे में मन्नती चालीसवां ताजिया का परिदृश्य।
चाकसू में मन्नत्ती चालीसवां ताजिया निकाला
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में हिन्दु मुस्लिम एकता के प्रतीक इक़बाल भाई की ओर से शनिवार की शाम को व रविवार को मन्नती चालीसवां ताजिया निकाला गया...
         इस दौरान रविवार को दिन मे ढोल-नगाडो की मातमी धुनों पर गमी माहौल में ताजिया जुलुस मोहल्ला करारखानीयान के इमाम बाड़े से रवाना होकर विभिन्न मोहल्लों से होता हुआ। तहसील चौराहा पर सुबह 9 बजे पहुंचा। यहां पर मातम किया और अखाड़ा में जिला सवाईमाधोपुर के बोली तहसील क्षेत्र से आए पट्टेबाज कलाकारों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। जिससे देखकर लोग दंग रह गए।
        चाकसू के स्थानीय पट्टेबाजों ने भी कई करतब दिखाए और मातम किया। बाद में ताजियों का जुलुस मुख्य बाजार होते हुए शाम को कर्बला में पहुंचे, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
        इस अवसर पर गद्दीनशीन बाबा इक़बाल मुल्तानी ने बताया इस बार भारत की जमीन से आंतकवाद का सफाया, चाकसू गोलीराव व मनोहर तालाब को छोटा पुष्कर घोषित करने व तालाबों में मछली पालन ठेका नहीं देने, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, दहेज प्रथा व कन्या भूर्ण हत्या बंद करने व गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की 40वां ताजिया निकाल कर मन्नत मांगी गई।
        इसके पहले ताजिये में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने पर चाकसू एसीपी राजेन्द्र सिंह, स्थानीय थाना प्रभारी रामप्रताप विश्नोई, शिवदासपुरा थाना प्रभारी दीपक खण्डेलवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पार्षद मेहराज खान, मुस्लिम नोजवान वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन आमीन खान, रहीश दादा, मुंशी रजा, हनीफ बेग, शमीम भाई जादूगर सहित कई लोगों का माला व साफा पहनकर इस्तकबाल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment