Saturday 30 September 2017

बुराई पर हुई अच्छाई की जीत रावण अहंकार हुआ खत्म

चाकसू में 31 फीट रावण पुतले का दहन, 
श्रीराम की निकली शोभायात्रा, मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य आतिशबाजी का हुआ आयोजन 
चाकसू में रावण दहन का दृश्य
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू में शनिवार को अहंकार रूपी बुराई पर अच्छाई की विजयी का महापर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कस्बे के गणगौरी मैदान से दोपहर को भगवान श्रीराम की शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ हाथी-घोड़ा, ऊँट शाही लवाजमे से निकली।
      नगरपालिका की ओर से आसोलाई रोड़ जोगाबाड़ी स्थित दशहरा मैदान में 31 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन हुआ। दशहरा मेला स्थल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आतिशबाजी की।
      इस मौके पर चाकसू पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, RPSC सदस्य अलका सराधना, ईओ मुकेश चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, अब्दुल हमीद खोखर, पंस.सदस्य सीताराम चौसला, पार्षद कविता गुर्जर, मोहनलाल बोहरा, परमजीत सिंह, केबी शर्मा, गिर्राज सैनी सहित बड़ी संख्या स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
      हजारों की संख्या में दशहरा मेला स्थल पर रावण दहन देखने पहुंचे मेलाथियों की सुरक्षा दृष्टि से पुलिस व प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त थे। मौके पर चाकसू एसीपी वीरसिंह शेखावत, थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी मय जाब्ते तैनात रहे।

Friday 29 September 2017

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ADM ने किया चाकसू कस्बे का दौरा

स्वच्छ भारत मिशन अभियान की प्रगति का फीडबैक जानने चाकसू में ADM सुनील भाटी व स्थानीय अधिकारी। 
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। स्वच्छ भारत मिशन अभियान की प्रगति को लेकर शुक्रवार को जयपुर एडीएम द्वितीय सुनील भाटी ने पैदल घूमकर चाकसू कस्बा सहित मुख्य बाजार में स्वच्छता का निरीक्षण किया व स्थानीय व्यापारियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की।
     इस अवसर एडीएम भाटी ने दुकानदारों को कचरा पात्र रखने व प्लास्टिक केरी बैग्स पर पूर्णतया प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। साथ ही पालिका क्षेत्र में शेष बचे वार्डों को शीघ्र ओडिफ करने के लिए पालिका ईओ को निर्देश दिए।
      इस दौरान चाकसू एसडीएम रणजीत सिंह गौदारा, पालिका ईओ मुकेश चौधरी, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजद रहे। 

चाकसू : खेत मे बने फार्म पोंड में डूबने से बालिका की मौत,

भैस चराते समय पैर फिसलने से हादसा, डॉक्टरों ने बालिका की जान बचाने की कि पूरी कोशिश 
घटना के बालिका को चाकसू सेटेलाइट अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिस व परिजन। ऊपर तस्वीर में जान बचाने का प्रयास उपचार देते चिकित्सा टीम।
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू थाना इलाके के मुमारख्या गांव मेंं शुक्रवार को एक किसान के खेत में बने दस फीट गहरे कृषि फार्म पोंड में पैर फिसलने से पानी में गिरने से ग्यारह वर्षीय बालिका पूजा उर्फ लक्ष्मी रैगर पुत्री गोपाल की मृत्यु हो गई।
     मृतक बालिका के ताऊ कजोड़ ने बताया कि ये उसके पिता के इकलौती सन्तान थी, जो फार्म पोंड के किनारे दोपहर में भैंस चरा रही थी, पोंड पर बैठने के दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया। उन्हें घटना का पता चलते सूचना पर चाकसू थाना पुलिस सीआई राजेश विद्यार्थी व ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर 8 फीट पानी से बालिका को बाहर निकाल कर चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुचाया, जहां चिकित्सक सतीश सेहरा ने ऑक्सीजन व अन्य प्राथमिक उपचार देकर बालिका की जान बचाने का पूरा प्रयास किया। अंततः बालिका मृत घोषित कर दी गई।
    घटना के बाद परिवार वाले सदमे में है और रो-रोकर बुरा हाल है।

Wednesday 27 September 2017

चाकसू में PM नरेंद्र मोदी तथा BHU कुलपति का पुतला फूंका

चाकसू विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन, मुर्दाबाद के नारे लगाए 
चाकसू में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी
.....…........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। देश में बढती महगाई और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर लाठीचार्ज बवाल पर कांग्रेस रोषाकित है।
     बुधवार को विधानसभा युकां चाकसू के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीएचयू के कुलपति प्रो.गिरीशचंद त्रिपाठी का बुधवार को कोटखावदा मोड पर पुतला दहन किया और मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
     इस मौके पर मौजूद रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विक्रम सावरिया, विधानसभा अध्यक्ष डालूराम मीना, लोकसभा महासचिव लालाराम धाकड़, कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश जैमन, नगर युकां महासचिव शाहरुख खान, मोनू जग्रवाल, मुकेश लकवाल, राहुल मीना, दीपक खटीक, मुकेश गुर्जर, राजेन्द्र शर्मा, मुकेश मीना समेत सैकड़ों कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की।


Sunday 24 September 2017

लालाराम धाकड़ बने गुर्जर महासभा के प्रदेश महासचिव-

गुर्जर समाज मे खुशी की लहर 
.....…..
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू.जयपुर। राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह गुर्जर की अनुशंषा पर युवा गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णसिंह गुर्जर ने चाकसू क्षेत्र के टिगरिया ग्राम निवासी लालाराम धाकड़ को संगठन में प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया।
     धाकड़ के युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर गुर्जर समाज एवं युवा वर्ग ने हर्ष व्यक्त कर आभार जताया।

सरदार डोई को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया,

चाकसू वीर गुर्जर नवयुवक मंडल के चुनाव सम्पन्न 
सरदार डोई चौसला के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने बाद स्वागत करते समाज के लोग।
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू गुर्जर समाज तहसील अध्यक्ष जयनारायण अमावता की अध्यक्षता में रविवार को राजेश पायलट गुर्जर छात्रावास में वीर गुर्जर नवयुवक मंडल के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न कराए गए।
      जिसमें ग्राम चौसला निवासी सरदार डोई चौसला को निर्विरोध गुर्जर नवयुवक अध्यक्ष चुन लिया गया। उपाध्यक्ष सूरज बड़ली, महामंत्री सियाराम चौसला, शौकीन लसाड़िया, सचिव कैलाश मंडालिया, संयुक्त सचिव सियाराम दादनपुरा को बनाया गया।
      इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जयनारायण अमावता, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष लालाराम धाकड़, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला गुर्जर, अर्जुन डोई गुर्जर समाज ने स्वागत कर खुशी जताई।

Saturday 23 September 2017

आखिर ऐसा क्या हुआ के जलती अर्थी को छोड़कर भागने लगे लोग,

चाकसू : मधुमक्खियों के हमले में 35 लोग घायल, 
चाकसू सेटेलाईट में 35 लोग भर्ती हुए, जिनमें 3 जिला अस्पताल रेफर किए 
मधुमक्खियों के हमले में घायल का उपचार करते डाक्टर
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। दाह संस्कार कर रहे लोग अचानक इधर-उधर भागने लगे... आखिर हुआ क्या जलती अर्थी छोड़ भागे?
       चाकसू के ग्राम बाढ़ महावतां मोक्षधाम में शनिवार सुबह एक बुजुर्ग महिला मुली देवी का दाह संस्कार हो रहा था। अंतिम संस्कार की क्रियाएं की जा रही थी। चिता जलाई गई, आग की लपटें उठने लगी कि धुएं के कारण वहां एकाएक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
        चश्मदीद लोगों के मुताबिक अचानक हुए इस हमले से लोग संभल नहीं पाए। वे इधर-उधर बचने के लिए भागने लगे। और तो और बचने के लिए कुछ लोग मोक्षधाम के पास स्थित तालाब तक में कूद गए। बचने के लिए जगह तक तलाशते रहे जहाँ तक भागे भागते रहें, लेकिन मधुमक्खियों ने उन्हें नही बक्सा व आखिरकार अपना डंक मार कर ही छोड़ा और जिससे लोग जलती हुई अर्थी को छोड़कर भाग गए।
       वही इस अचानक हुए हमले में 3 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जिनमें से 35 लोगों को चाकसू सेटेलाईट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। इनमें 3 जनों में बद्रीलाल, रामप्रसाद, छाजूलाल बैरवा को गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया।
........

Wednesday 20 September 2017

देश के विकास की रीढ़ है शिक्षक : SDM रणजीत सिंह गौदारा

चाकसू में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक समाज से मिला भव्य सम्मान, गरिमामय कार्यक्रम
रिटायर्ड शिक्षकों सम्मान समारोह में उपस्थित SDM रणजीत सिंह व एड़ी.बीईईओ रमेशचन्द शर्मा 
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। देश के विकास की रीढ़ शिक्षक हैं, क्योंकि शिक्षित समाज से होने के बाद ही हमारा देश आगे बढ़ सकता है...
      ये बातें उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह गौदारा ने बतौर मुख्य अतिथि चाकसू के शीतलामाता स्थित गुर्जर समाज धर्मशाला में शिक्षक समुदाय की ओर आयोजित शिक्षकों की विदाई समारोह में कही।
      उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि गुरु का दायित्व लोगों को बडे़ सौभाग्य से मिलता है। इसके मद्देनजर शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों को मन लगाकर शिक्षित करें। जिससे वह उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य को भी उज्ज्वल कर सकें। कहा कि सेवा समाप्त होने के बाद भी शिक्षकों को चाहिए कि वह लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अति0ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द शर्मा ने इस अनुठे, प्रेरणादायक आयोजन के लिये शिक्षक नेता लक्ष्मीनारायण मीणा, रामप्रकाश शर्मा, छाजूराम जाट को धन्यवाद देते हुये कहा कि शिक्षक अपने भावी जीवन को सकारात्मक सोच के साथ सक्रियता बनाए रखें।
      समारोह में 15 रिटायर्ड शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके चाकसू तहसील क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Wednesday 13 September 2017

चाकसू में सीआई आरपी विश्नोई की विदाई पार्टी, सभी ने कार्यकाल की प्रशंसा की

चाकसू में सीआई आरपी विश्नोई की विदाई पार्टी का दृश्य
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू थाना पूर्व सीआई रामप्रताप विश्नोई के तबादले बाद बुधवार की शाम टोंक रोड़ स्थित SM पैराडाईज में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
     इस अवसर पर सभी ने विश्नोई के कार्यकाल की सराहना की और साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
     समारोह में गणमान्य लोगों सहित चाकसू थाने के नये सीआई राजेश विद्यार्थी, तहसीलदार अनिल चौधरी, प्रधान पिंकी मीना, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, अब्दुल हमीद खोखर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद खान, समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया, अतुल्य राजस्थान न्यूज़पेपर के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा, अन्य पत्रकार, चेची होटल मालिक लक्ष्मण चेची, सत्यनारायण मीना, पस.सदस्य सीताराम चौसला, सरपंच शंकरलाल जयदेव गुर्जर, रामचन्द्र निमोडिया, बबलू खान शीतलामाता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

नपा.चेयरमैन अनिता गुर्जर को पद पर काम रहते रहने के निर्देश,

हाईकोर्ट ने निलंबन पर लगाई रोक, बहाली के आदेश 
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू नगर पालिका चेयरमैन अनिता गुर्जर के निलंबित के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए बहाली के आदेश फ़रमाकर अनिता गुर्जर को चेयरमैन पद पर काम करते रहने के निर्देश दिए है...
      ज्योही चाकसू में खबर मिली उसकी के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व गुर्जर समाज बन्धुओं सहित हर वर्ग के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। पालिका कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर पालिका चेयरमैन व ससुर राजेन्द्र गुर्जर को मालाओं से लाद दिया। गौरतलब है कि गत 7 सितंबर को स्वायत्त शासन विभाग डीएलबी डायरेक्टर पवन अरोड़ा ने राजनीतिक द्वेषता के कारण पद से निलंबित किया था। इस पर हाईकोर्ट ने पालिका के अधिषाषी अधिकारी के केविएट करने पर सवाल उठाया है।
      खुशी जाहिर करने वालों में समाज प्रतिनिधित्व अध्यक्ष जयनारायण अमावता, भूणाराम गुर्जर, शहजाद खान, शंकरलाल जयदेव गुर्जर, लक्ष्मण चेची, सत्यनारायण मीना, सरदार सुरेंद्र सिंह, सीताराम चौसला, सरपंच रामचन्द्र चौधरी, मांगीलाल बैरवा (छान्देल), सीताराम खींची, गिर्राज सैनी, बबलू खान, अहसान नागौरी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल है। चेयरमैन ससुर राजेन्द्र गुर्जर ने सच्चाई व ईमानदारी की जीत पर हाईकोर्ट के उज्ज्वल फैसले का स्वागत करते हुए सभी वर्ग का आभार जताया।

Tuesday 12 September 2017

उपा.सुलोचना शर्मा ने नपा.अध्यक्ष का संभाला कार्यभार

पद व गोपनीयता की ली शपथ, 
कहा- जब तक पद पर हूं ईमानदारी से निभाउगी जिम्मेदारी
  चाकसू नपा.अध्यक्ष का चार्ज मिलने के बाद सुलोचना शर्मा।

..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। स्वायत्त शासन विभाग के आदेश की पालना में मंगलवार को उपाध्यक्ष सुलोचना शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष के पद का कार्यभार संभाला लिया। उपखण्ड अधिकारी रणजीत सिंह गौदारा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अधिशाषी अधिकारी मुकेश चौधरी ने पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर तहसीलदार अनिल चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर समेत कई मौजूद थे।
       कार्यवाहक पालिका अध्यक्ष सुलोचना शर्मा ने सबसे पहले अतुल्य राजस्थान न्यूज़पेपर को दिए साक्षात्कार में बताया कि वे जब तक इस पद पर आसीन है, पूरी ईमानदारी के साथ कार्यपालिका नियमानुसार विकास के पथ पर पालिका सदस्यों को साथ लेकर क्षेत्र के विकास पर जोर देने की बात की।
       गौरतलब है कि गत दिनों तत्कालीन पालिकाध्यक्ष अनिता गुर्जर को स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) डायरेक्टर पवन अरोड़ा ने टेंडर कार्यों में अनियमितता बरतने पर विगत शुक्रवार को निलंबन कर दिया था। तब से लेकर यहां पर पालिका अध्यक्ष के पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी और यहां बवाल मचा हुआ था, जो मंगलवार को पालिका अध्यक्ष के सुलोचना शर्मा के नाम आदेश आने पर थम गया। जांच होने तक उपाध्यक्ष सुलोचना शर्मा को चाकसू पालिका अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुलोचना शर्मा के पदभार के बाद मौजूदा SDM रणजीत सिंह, तहसीलदार अनिल चौधरी, पालिका ईओ मुकेश चौधरी।

सावधान! कहीं 109 में न फंस जाएं,

शिवदासपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 
आईपीसी की धारा 109 के तहत  गिरफ्तार युवक 
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। रात के समय बेमकसद घूमने का शौक रखते हैं तो सावधान हो जाइए। हो सकता है पुलिसकर्मी आपको पकड़ लें और रेजीडेंट प्रूफ व अन्य जानकारियां पूछे। अगर बताने में जरा भी जुबान फिसली तो आईपीसी की धारा 109 के तहत सीधे अंदर भी जा सकते हैं...
       कुछ इसी तरह के मामले में चाकसू की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले में शख्स से पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ शहर में बढ़ रही चोरी व लूट की वारदातों से ग्रामीणों में डर है। सोमवार रात गांव आकोडिया-खाजलपुरा के ग्रामीणों ने इस शख्स को सन्दिग्ध मानकर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि खाजलपुरा मथुरावाली ढाणी निवासी रामजीलाल मीना का कहना है कि यह शख्स रात 2 बजे करीब घर में पिछवाड़े खिड़की से कमरे के अंदर आया और घर से 10 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गया। आहट से जाग हुई तो शख्स का पीछा किया। बाद में आकोडिया ग्रामीणों ने शख्स को धरदबोच लिया। फिलहाल पुलिस 109 में गिरफ्तारी कर पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Friday 8 September 2017

पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र व सस्ता न्याय मिले : राज.हाईकोर्ट न्यायाधिपति

चाकसू न्यायालय का चौथा स्थापना दिवस मनाया, ई-लाईब्रेरी उदघाटन, क्रिकेट प्रतियोगिता हुई 
चाकसू बार एसो.की ओर से अध्यक्ष एनएल शर्मा मुख्य अतिथि राज.हाईकोर्ट जज को स्मृति भेंट करते हुए। 
आशियाना ग्रुप एमडी सनवर खान को सम्मान देते राज.उच्च न्यायालय न्यायाधिपति बनवारीलाल शर्मा।
..............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू बार एसोसिएशन के सदस्यो ने मुंसिफ़ कोर्ट परिसर में न्यायालय का चौथे स्थापना दिवस मनाया। इसी श्रृंखला में बार एसोसिएशन की ओर क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
        समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति बनवारीलाल शर्मा ने कहा कि मानसिक तनाव को दूर करने के लिए खेल सबसे अच्छा साधन है। साथ ही कहा कि अधिवक्ता पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र व सस्ता न्याय दिलाने में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएं। इस मौके पर न्यायाधिपति ने चाकसू बार एसोसिएशन अध्यक्ष एनएल शर्मा सहित बार अधिवक्ताओं के सभी कार्यों की सराहना की। इस दौरान बार कार्यालय में ई-लाईब्रेरी का कम्प्यूटर बटन दबाकर उदघाटन भी किया।
        विशिष्ट अतिथि जिला एवं सैशन न्यायाधीश जयपुर महानगर हेमंत कुमार जैन ने बार के कार्य व न्यायालय स्थापना के वर्षकाल पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश भवानीशंकर पांडे तथा अध्यक्षता चाकसू मुंसिफ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-34 कमल कुमार ने की। चाकसू बार एसो.अध्यक्ष एनएल शर्मा ने स्थानीय बार की उपलब्धियों का सारा श्रेय उच्चाधिकारियों को सप्रेसित करते कहा कि आबकारी मुकदमों के लिए क्षेत्र के अधिवक्ताओं व पक्षकारों को अभी भी सांगानेर कोर्ट जाना पड़ता है। शर्मा ने राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति से आबकारी मुकदमों की सुनवाई का क्षेत्राधिकारी चाकसू कोर्ट को देने मांग रखी।
        समारोह में न्यायाधिपति द्वारा आशियाना ग्रुप के चेयरमैन सनवर खान, चाकसू तहसीलदार अनिल चौधरी, थानाधिकारी आरपी विश्नोई को स्मृति भेंट एवं स्थापना दिवस पर आयोजित क्रिकेट मैच विजेता व उपविजेता टीम को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष एनएल शर्मा व प्रतियोगिता संयोजक अमित बाहेती ने बताया कि चाकसू बार की 'बी' नम्बर टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में चाकसू बार की दो, सांगानेर बार की एक, प्रशासन की एक व पुलिस थाने की एक टीम ने भाग लिया।
        इस अवसर पर बार के महासचिव जीएल प्रजापति, पूर्व बार अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल कुमार जैन, मदनलाल चौधरी, सुनील शर्मा अन्य वकील सदस्यों ने अतिथियों का साफा व मालाओं से स्वागत सत्कार के बाद स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार प्रकट किया।

Saturday 2 September 2017

चाकसू में बक़रीद की नमाज, घर-घर अदा किया कुर्बानी का फर्ज


...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। चाकसू में कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा 'बकरा ईद' शनिवार को हषोउल्लास के साथ मनाई जा रही है।  
       कस्बा फागी रोड़ स्थित ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में ईद उल-अजहा की नमाज अदा की गई। ईदगाह में सवेरे 8.15 बजे शहर चीफ काजी हाफिज याकूब नागौरी ने मुख्य नमाज अता कराकर मुस्लिम समुदाय को त्याग की भावनाओं का सलीका बतलाया। इस दौरान ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने नमाज अता कर अमन चैन की दुआ के साथ एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में कुर्बानी का फर्ज अदा किया गया। ये कुर्बानी का सिलसिला अगले तीन दिन तक चलेगा।
      कहा जाता है कि कुर्बानी का पर्व ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्याग और बलिदान के कई मायनों में खास है और एक विशेष संदेश देता है। इस दिन बकरे की बलि दी जाती है लेकिन इसके पीछे मकसद ये समझाने की होती है कि हर इंसान अपने जान-माल को अपने भगवान की अमानत समझे और उसकी रक्षा के लिए किसी भी त्याग या बलिदान के लिए तैयार रहे।
      इस मौके पर चाकसू एसीपी वीरसिंह शेखावत, सीआई आरपी विश्नोई, तहसीलदार अनिल चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष अनीता गुर्जर, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, पार्षद मेहराज खान, आशियाना ग्रुप चेयरमैन सनवर खान, मुस्लिम वक्फ कमेटी अध्यक्ष हाजी बुंदु, मुस्लिम नोजवान वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष आमीन खान ने ईद उल-अजहा की मुबारक दी।