Saturday 14 October 2017

अ.भा.बैरवा महासभा चाकसू इकाई अध्यक्ष सूरजमल का 51 किलो फूल माला से भव्य स्वागत

बधाई देने वालों का लगा तांता, 
खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में किया गया स्वागत 
अ.भा. बैरवा महासभा चाकसू इकाई अध्यक्ष सूरजमल बैरवा का 51 किलो फूल माला से स्वागत करते खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में लोग। 
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। यहां अखिल भारतीय बैरवा महासभा चाकसू इकाई के अध्यक्ष चुने जाने के बाद नीलकंठ प्रॉपर्टीज के मालिक सूरजमल बैरवा को लगभग सभी वर्ग विशेष की ओर उनके कार्यालय आवास पर शुभकामनाएं देने व स्वागतकर्ताओं का तांता लगा हुआ है।
     शनिवार को खटीक युवा समाज अध्यक्ष विक्रम सांवरिया के नेतृत्व में लोगों ने 51 किलों की फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। 
     गौरतलब है कि गत दिवस मंगलवार 10 अक्टूम्बर को प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष पूरणमल बैरवा के सानिध्य में हुए अखिल भारतीय बैरवा महासभा चाकसू ईकाई के चुनाव प्रक्रिया में नीलकंठ प्रोपर्टीज मालिक सूरजमल बैरवा को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं दी गई।

खेलों से बढता है भाईचारा : मुख्य सूचना आयुक्त चंद्रमोहन मीना

चाकसू के ग्राम झापदा कलां में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, 48 टीमों ने लिया भाग 
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। शनिवार को ग्राम झापदा कलां में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में मुख्य सूचना आयुक्त चन्द्रमोहन मीना ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। ऐसे में खेल को खेल की भावना से हीं खेलना चाहिए।
     आयोजकों ने बताया कि ग्राम झापदा कलां द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 48 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच शिवदासपुरा व बीलवा टीम के मध्य खेला गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
     इस अवसर पर चाकसू प्रधान पिंकी मीना, माडा परियोजना अधिकारी ओपी मीना, डॉ.ऋतूराज मीना, पूर्व प्रधान बोदीलाल मीना, देहलाल सरपंच भरत मीना, गिरधारीलालपुरा के नाथूलाल मीना समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में ग्रामीण खेल प्रेमी मौजूद रहे। 

Thursday 12 October 2017

उप प्रधान आशीष बागड़ी के मीन सेना में जयपुर संभाग प्रभारी बनाए जाने पर किया स्वागत,

टोंक जिले की भी मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी 
उप प्रधान आशीष बागड़ी को मीन सेना कार्यकारिणी में जयपुर व टोंक सभांग प्रभारी बनाए जाने पर बधाई।
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू पंचायत समिति के उप प्रधान आशीष बागड़ी को मीन सेना कार्यकारिणी में जयपुर सभांग प्रभारी बनाए जाने व जिला टोंक प्रभारी का अतिरिक्त भार मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
      कार्यकर्ताओं ने मीन सेना संभाग प्रभारी आशीष बागड़ी का पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर किया। दूसरी तरफ प्रदेश कार्यकारिणी संयोजक सुरेश मीणा, प्रदेश अध्यक्ष पंकज मीणा अन्य शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया गया। इस मौके पर मीन सेना चाकसू तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण मीना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Wednesday 11 October 2017

चाकसू में एक घण्टे की SDM बनी छात्रा निशा चौधरी

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया :  
शालीनता से प्रशासनिक कार्यों में निभाई सहभागिता 
कहा-होना चाहिए बालिकाओं का विकास 
एक घण्टे के लिए SDM बनी 11वीं छात्रा निशा चौधरी व उपजिला कलक्टर रणजीत सिंह अन्य। 
..............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बुधवार को उपखण्ड कार्यालय में एक घण्टे के लिए एसडीएम बनी 11वीं कक्षा की छात्रा निशा चौधरी ने अपनी प्राथमिकताएं बताई और गांव और ग्रामीण विकास को लेकर अपना दृष्टिकोण रखा।
      छात्रा निशा चौधरी ने बालिका शिक्षा और महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कहा कि बालिकाओं का विकास होना चाहिए। निशा चौधरी ने बड़ी शालीनता से प्रशासनिक जिम्मेदारियों को समझा।
      इस मौके पर उपजिला कलक्टर रणजीत सिंह गौदारा ने बताया कि बालिका दिवस पर प्रशासन का SRKPS संस्थान के साथ मिलकर बालिका सशक्तिकरण के लिए लिया गया यह निर्णय एक अभिनव कार्यक्रम है। इससे बालिकाओं में लीडरशिप के गुण विकसित होंगे और बालिका सशक्तिकरण को सम्बल मिलेगा। राज्य सरकार 'बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ' व बालिका शिक्षा के लिए निरन्तर प्रयासरत है। 

Tuesday 10 October 2017

गिर्राज बैरवा मानपुर डूंगरी SC मोर्चा अध्यक्ष मनोनीत

भाजपा ने विभिन्न वर्गों में मण्डल अध्यक्षों घोषणा की
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। भारतीय जनता पार्टी जयपुर देहात जिलाध्यक्ष डीडी कुमावत की सहमति से भाजपा देहात मण्डल चाकसू अध्यक्ष राजाराम खींची ने विभिन्न वर्गों में भाजपा के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा की है।
     जिसमें एससी मोर्चा मानपुर डूंगरी अध्यक्ष के रूप में गिर्राज बैरवा को मनोनीत कर संगठन में जिम्मेदारी दी। इस पर क्षेत्र के लोगों ने बैरवा को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

राजपूत समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक

चाकसू में श्रीराजपूत सभा भवन बैठक के बाद उपस्थित जयपुर देहात अध्यक्ष रामसिंह राजावत चन्दलाई, अन्य। 
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। यहां श्रीराजपूत सभा भवन में मंगलवार को जयपुर देहात अध्यक्ष रामसिंह राजावत चन्दलाई की अध्यक्षता में समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई।
      प्रवक्ता अर्जुन सिंह राजावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत समाज की ओर से जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 15 अक्टूबर 2017 को आयोजित किया जायेंगा। इसको लेकर बैठक में मोती सिहं सावली, मगेन सिहं नाथावत, हनुमान सिहं शेखावत, रूपसिहं राठौड़, चतर सिंह झोटवाडा, चन्दभान शम्भूसिंह, हेमसिंह आदि समाज के प्रबुत्व लोग उपस्थित थे।

सूरजमल बैरवा अध्यक्ष निर्वाचित

अ.भा. बैरवा महासभा चाकसू इकाई के चुनाव सम्पन्न, 
चाकसू में बैरवा समाज के निर्वाचित पदाधिकारी शपथ लेते हुये।
...........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। यहां बैरवा समाज छात्रावास पर चाकसू के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में अखिल भारतीय बैरवा महासभा उपशाखा चाकसू के लिये चुनाव प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष पूरणमल बैरवा के सानिध्य में सम्पन्न हुये।
      जिसमें सर्व सहमति से नीलकंठ प्रॉपर्टीज के मालिक सूरजमल बैरवा को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं कैलाशचन्द बैरवा को महामंत्री, दुर्गाप्रसाद बैरवा को उपाध्यक्ष व खेमचन्द बैरवा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रप्रकाश बैरवा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
       इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति से रामफूल बैरवा मुनीम, बुद्धिप्रकाश देव, हरिकिशन मचीवाल, वृदयोवय हरिनारायण बैरवा, भौमाराम बैरवा, समाज विकास समिति अध्यक्ष रतनलाल बैरवा, पूर्व पार्षद रामवतार बैरवा, मास्टर नारायण लाल बैरवा, डॉ.सतीश सेहरा, छोटूराम बैरवा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, ओमप्रकाश बैरवा, सुखराम बैरवा, गोपाल लाल बैरवा, गोवर्धन बैरवा, रामप्रसाद बैरवा, रमेशचन्द सहित समाजबंधुओं ने निवार्चित पैनल का साफा (पगड़ी) फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

Sunday 8 October 2017

क्षेत्र विकास के लिए शिक्षा की नींव जरूरी : सांसद हरिश्चंद मीना

विधायक बैरवा ने कहा- उनके कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्य, किसी पार्टी विशेष ने नहीं किए इतने काम... 
चाकसू MLA व MP ने किए विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, जिपस व प्रधान रही मौजूद
विकास कार्यों का लोकार्पण करते सांसद व विधायक अन्य अतिथि।
मंचसीन MP हरिश्चंद मीना, चाकसू MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिपस भूणाराम गुर्जर, प्रधान पिंकी मीना अन्य।                    फोटो- अतुल्य राजस्थान
.............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू में दौसा सांसद हरिश्चंद मीणा ने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए शिक्षा की नींव जरूरी है। ऐसे में अपने बालकों को बिना किसी भेदभाव के बेटा हो या बेटी सभी को शिक्षा से जोड़ना चाहिए।
      चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने कहा कि सभी ग्रामीणों को बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए एक शिक्षित बच्चा अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है। क्षेत्र विकास पर बोलते हुए कहा कि अब तक विधानसभा क्षेत्र में 6 सौ 50 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के हुए है, किसी पार्टी विशेष ने इतने काम नहीं करवाएं होंगे जो उनके कार्यकाल में यह ऐतिहासिक रहे। उन्होंने कहा कि अभी तो पूरा एक साल बाकी है क्षेत्र विकास के लिए कोई कोर कसोर नहीं छोड़ेंगे।
     रविवार को चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा व दौसा सांसद हरिश्चंद मीना क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान ग्राम पंचायत आकोडिया के खाजलपुरा राजकीय विद्यालय में विधायक कोष से निर्मित कक्षा-कक्ष, सड़क, पेयजल, श्मशान घाट चारदीवारी समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकर्पण किया। जिपस भूणाराम गुर्जर ने खाजलपुरा विद्यालय में सिंगलफेज हैडपम्प लगाने की घोषणा की।
      इसी प्रकार निमोडिया ग्राम की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में फर्नीचर अन्य घोषणाओं के साथ अनेक कार्यो का लोकार्पण किया।
      इस अवसर पर अतिथि सांसद हरिश्चंद मीना व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, चाकसू प्रधान पिंकी मीणा, संरपच संघ अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी, कोटखावदा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, महामंत्री श्रवण लाल, मुकेश गोरली, सरदार सुरेंद्र सिंह, कौशल गौतम, सेवत सिंह चन्दलाई, अर्जुनसिंह हिगोनिया, बल्लुपुरा सरपंच रामफूल बैरवा का स्थानीय सरपंच नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंग वस्त्र देकर मालाओं से स्वागत किया।