Wednesday 29 March 2017

चाकसू : आंगनबाड़ी केंद्र पर हुई बच्चों के विकास को लेकर अभिभावकों की बैठक

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में निजी स्कूलों की तर्ज पर वार्ड नं-14 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की अभिभावकों के साथ बैठक हुई। इसका उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की गतिविधियों से अवगत करना भी था। साथ ही बच्चों के विकास पर चर्चा हुई।
      आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामजानकी शर्मा ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित बच्चे आंगनबाड़ी भेजने के लिए मोटिवेट किया। बैठक में बच्चों के शारीरिक विकास, रचनात्मक कार्यों में सक्रियता व कमजोरी के बारे में बताया गया, ताकि उनकी कमियों को दूर किया जा सके। साथ ही बताया कि आंगनबाड़ी सेंटर केवल दलिया खिचड़ी सेंटर नहीं है आंगनबाड़ी भी स्कूल की एक इकाई है।
      बैठक में आंगनबाड़ी सहायिका मंजुलता शर्मा व सहयोगनी मोहिनी कुमावत सभी बच्चों के अभिभावक माताएं उपस्थित थी। गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रत्येक माह में आंगनबाड़ी केंद्र में अभिभावकों की बैठक शुरू की गई है, ताकि बच्चों का रिपोर्ट कार्ड सामने लाया जा सके।
......

Sunday 26 March 2017

विकेश खोलिया के जन्मदिन पर बधाई, योग गुरु बाबा रामदेव से लिया आशीर्वाद

....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
जयपुर/हरिद्वार। राजस्थान राज्य एससी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विकेश खोलियां के 44वें जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने लम्बी उमर की मंगल कामना की। उनके पीए से मिली जानकारी मुताबिक फेसबुक, वाट्सएप पर शुभचिंतकों द्वारा ढेर सारे जन्मदिन की शुभकामना बधाई संदेश प्राप्त हुए।
       विकेश खोलियां अपने जन्मदिन मौके पर हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर परिवार सहित पंडित सत्यनारायण शर्मा के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की और प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। विकेश खोलियां इसके बाद पतंजलि विद्यापीठ आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
       दूसरी तरफ जयपुर जिले के चाकसू, बस्सी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने विकेश खोलियां के जन्मदिन पर बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर इस मौके को यादगार बनाया। इस मौके पर चाकसू मानव पीजी महाविद्यालय परिसर में 44 पौधे लगाए गए।
       कार्यकर्ता द्वारा विकेश खोलिया के जन्मदिन पर केक काट गया। इस मौके पर श्याम बाबू शर्मा, राजेश चौधरी, अभिनंदन जैन, मनोज डिंगवाल, अशोक कुमार, हनुमान सैनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने लंबी उम्र की कामना की।

चाकसू में शुभ सेवा संकल्प निभाया सामाजिक सरोकार, बेजुबान मूक पंछियो के लिए दाने-पानी का किया इंतजाम

.....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। चाकसू में शुभ सेवा संकल्प जयपुर द्वारा चलाए जा रहे 'पंछी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान एवं सेल्फी विद परिंडा' कार्यक्रम के तहत रविवार को जैन महातीर्थ मंदिर बाड़ापदमपुरा समेत गोल्यावास गांव, बालघड़ी हनुमान मंदिर अन्य जगहों पर मूक बेजुबान पंछियों के लिए परिंडा लगाया गया।
     अभियान संयोजक रवि गौतम निमोडिया ने सामाजिक सरोकारों के तहत लोगों को आगे आकर अभियान से जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह सरपंच अर्जुनलाल मीणा एवं बल्लूपुरा सरपंच रामफूल बैरवा ने किया।
      इस दौरान हेमंत सोगानी, मनोज कुबाणिया, मदनलाल शर्मा, रामस्वरुप गुर्जर, करुण कुमार जैन, मन्नालाल मीणा, मोहनलाल शर्मा, इंद्रदेव बडगुजर, समीर खत्री समेत अन्य लोगों ने मुक बेजुबान पक्षीयो के लिए परिंड़ा लगाकर दाना पानी ड़ालकर सेवा का संकल्प लिया।


...

Friday 24 March 2017

चाकसू में चोर मस्त, पुलिस पस्त? ...हो गई थाने के बाहर किराना की दुकान में चोरी

शहर में लगातार चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष...
चाकसू में किराना की दुकान में चोरी, बिखरा पड़ा गल्ला,सामान। .....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
जयपुर/चाकसू। जयपुर जिले के चाकसू शहर में चोरों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद होने का दावा करती है...
     चाकसू में चुस्त और मुस्तैद पुलिसिंग की कलई उस वक्त खुल गई जब अज्ञात चोर, थाने के बाहर ही महज चंद कदमों की दूरी पर एक किराना (परचूनी की दुकान) को निशाना बनाया। गुरूवार बीती रात चोरों ने दुकान में सेंधमारी की। किराना दुकान मालिक कालूराम सैनी ने बताया कि दुकान के ग़ल्ले से रेज़गारी समेत 25 हजार रुपए करीब का किराना (परचूनी) का सामान चोरी में गया।
     स्थानीय लोगों ने चोरी की घटनाओं पर सवाल खड़े करते कहा कि पुलिस के लिए इसी हफ्ते की यह तीसरी चोरी की वारदात नही, बल्कि इससे पहले कई चोरी के मामले में पुलिस अभी भी मौन साधे बैठी है। हाल ही में श्रीचम्पेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, बावजूद चोरों तक पहुँचने में पुलिस नाकाम है।
    शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लोगों ने रोष प्रकट किया।
...

Thursday 23 March 2017

चाकसू में PM आवास योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ, 90 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपे

योजना में गरीबों को मिलेगा लाभ : विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा 
लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपते विधायक एल.एन.बैरवा ....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा क्षेत्र के दौरे पर रहे... इस दौरान पंचायत समिति चाकसू में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व लाभार्थियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने शुभारंभ किया।
    विधायक ने कहा कि यह योजना उन गरीब लोगों के लिए है जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान नही है। इस योजना के अंतर्गत  एक लाख 48 हजार 290/-रू. की राशि स्वीकृत की गई है, जो लाभार्थियों को तीन किश्त मे दिए जाएंगे।
    इस अवसर पर विधायक ने 90 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए। दूसरी तरफ 15 विकलांगों को ट्राई साइकिलें भी दी गई।
    कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह, प्रधान पिंकी मीणा, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी, जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, भाजपा चाकसू देहात अध्यक्ष राजाराम खींची, कोटखावदा मण्डल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, नगर चाकसू भाजयुमो अध्यक्ष कृष्णबिहारी शर्मा, कोथून सरपंच बद्रीनारायण जाट, पार्षद शंकरलाल जांगिड़ व पूर्व प्रधान बोदीलाल मीना समेत अधिकारीगण-पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



चाकसू में महिलाओं ने दशा माता का पूजन किया

......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू | चाकसू कस्बा ग्रामीण अंचल में महिलाओं ने गुरूवार को शीतलासप्तमी पर्व के तीसरे दिन दशा माता का विधि-विधान से पूजन कर परिवार में मंगल की कामना की। इसके लिए महिलाओं ने पीपल के पेड़ की पूजा अर्चना की। दशा माता की कहानी सुनकर सूत का धागा गले में धारण किया।
    गौरतलब है कि होली के दूसरे दिन से कच्चे धागे की पूजा करने वाली महिलाएं चैत्र कृष्ण दशमी के दिन सूत के धागे को हल्दी में भिगोकर उसे गले में धारण करने के साथ ही दशामाता की कथा का पूर्ण भक्तिभाव से श्रवण करती है और व्रत उपवास रखती है। इस कडी़ में आज सुबह स्नानादि कार्यो के बाद सुहागिन महिलाएं घर के आंगन को गोबर से लीपकर हल्दी, मेहंदी, कुमकुम व चावल से दशामाता की पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना में पीपल वॢक्ष का पूजन करती हुई दिखाई दी। व्रत का उद्यापन करने वाली महिलाओं ने दस महिलाओं को भोजन करवाकर यथाशक्ति भेंट भी प्रदान की और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

Thursday 16 March 2017

चाकसू में चोर हुए बेख़ौफ़, रोज हो रही चोरियां?

पुलिस गश्त पर सवाल उठा 
.... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में अब चोर बेख़ौफ़ हो गए है, क्षेत्र में रोज हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस गश्त पर सवाल पैदा कर रही है...      बेख़ौफ़ चोरों ने बीती रात चाकसू थाना इलाके के ग्राम छांदेलकलां पंचायत अटल सेवा केन्द्र ईमित्र पर चोरी की वारदात की। जहां अज्ञात चोरों ने भवन का ताला तोड़कर 2 फोटो कॉपी मशीन, कम्प्यूटर सेट, लेजर प्रिन्टर, लेपटॉप-बायोमेट्रिक मशीन, पंखे, यूपीएस सिस्टम अन्य लाखों का रुपए के सामान पर हाथ साफ किया।
     शुक्रवार सुबह जब पंचायत सेकेट्री गोविन्द गौड़ व सरपंच मांगीलाल बैरवा व ईमित्र कर्मी अटल सेवा केंद्र पंचायत भवन पहुंचे, तो चोरी की वारदात का पता चला, सूचना पर चाकसू थाना पुलिस ने मौके का जायजा किया है। मामला दर्ज कर जाँच शुरू करदी।
    दूसरी तरफ इसी रात अजमेरीपुरा गांव में सोरऊर्जा की रोड़लाईट 9 बेट्रिया चोरी होने की सूचना मिली है।

चाकसू : नगर पालिका के कर्मचारी ही कचरा डालते है उसका क्या?

19-20 मार्च का शीतलाष्टमी मेला, सफाई व्यवस्थाओं पर नही ध्यान 
चाकसू। शीतलामाता गाँव के मुख्य रास्ते पर पड़ा कचरा
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/शीतला। भारत देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर एक ओर सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया गया, लेकिन चाकसू में अभियान की हवा निकली हुई है। यहां जगह-जगह गन्दगी पसरी हुई है।
    धार्मिक स्थली शीतलामाता गाँव के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के कर्मचारी ही कचरा डालकर गंदगी फैला रहे है...
जिससें दुर्गंधी फैलने की शिकायत बबलू खान अन्य स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से की है, बावजूद नगर प्रशासन के सफाई कर्मचारी उसी जगह गाड़ी का कचरा डाल रहे है।  
    गंदगी फैलने से मलेरिया, डेंग्यु जैसे अन्य बिमारिया फैलने की आशंका से नागरिकों में दहशत का माहौल है। मुख्य रास्ते पर कचरा डालने वाले कर्मचारीयों पर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग नागरिक कर रहे है। जबकि यहां 19-20 मार्च को शीतलाष्टमी का मेला लगने वाला है। बावजूद प्रशासन सफाई व्यवस्थाओं पर ध्यान नही दे रहा।

Tuesday 14 March 2017

चाकसू में होली के रंग में रंगे सब लोग...

शहर से देहात तक खूब उड़ा गुलाल, 
....
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू में होली के मौके पर हर कोई प्रेम के रंग में जहां रंगा दिखाई दिया वहीं होरियारों की टोलियों ने जमकर एक-दूसरे को रंग डाला। युवाओं ने डीजे की गूंज पर जमकर नृत्य किया तो गांवों में फाग की मस्ती नजर आई...
    धुलण्डी पर्व पर लोगों ने प्राकृतिक रंगों का जमकर इस्तेमाल किया। किसी को हानि न पहुंचे, यह सोच ज्यादातर लोगों की नजर आई। शहरी और ग्रामीण अंचल में जवान, क्या बच्चे और महिलाएं हर वर्ग होली के रंगों से रंगा नजर आया। बुजुर्ग लोग भी होली के रंगों में सराबोर रहे।
     वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी जोर-शोर से होली पर्व मनाया। चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव वेदप्रकाश सोलंकी, पालिकाध्यक्ष अनीता गुर्जर, पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं के संग होली खेली। होली का पर्व शांति पूर्ण माहौल में बीता। क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूर्णतय चौकस था। इधर, आरएसएस व अन्य संगठनों ने जमकर अबीर गुलाल से सादगी पूर्ण होली खेली। 

चाकसू: महिलाओं ने फाल्गुनी दूज मनाई, गणगौर पूजन शुरू

चाकसू में दूज पूजन करती महिलाएं
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। चाकसू में होली के बाद फाल्गुनी दूज मनाई गई... इस दौरान महिलाओं ने दूज पूजन कर अपने भाइयों की लंबी उम्र की मंगल कामना की। इधर, मंगलवार से कंवारी कन्याएं व नवविवाहिताओं ने गणगौर का पूजन प्रारंभ किया, जो सोलेहे दिनों तक जारी रहेगा।

चाकसू में पुलिस जवानों ने खेली रंग व गुलाल से होली

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। होली का त्योहार दूरियों को कम करने का काम करता है।
      जयपुर जिले की चाकसू में भाईदूज के दिन पुलिस विभाग ने भी उत्साह के साथ होली खेली। कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों ने मिलकर एक-दूसरे को खूब रंग और गुलाल लगाया।
      इस मौके पर चाकसू एसीपी वीरसिंह नरुका, स्थानीय थानाधिकारी रामप्रताप विश्नोई, कोटखावदा SHO कन्हैयालाल छाबड़ी, शिवदासपुरा इंजार्ज दीपक खण्डेलवाल ने एक दूसरे को तिलक लगाकर होली की शुभकामनांए दीं। मंगलवार को चाकसू-कोटखावदा, शिवदासपुरा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने उत्साह के साथ जमकर होली की मस्ती की और डीजे पर नृत्य किया।
     उल्लेखनीय है कि भाईदूज के दिन पुलिस विभाग द्वारा होली मनाई जाती है। इसमें पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होते हैं और उत्साह से इस रंगों के इस पर्व को मनाते आए है।

Sunday 12 March 2017

चाकसू : ...सर्वार्थसिद्धि योग गोधूलि वेला में किया होलिका दहन

सोमवार को धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू/जयपुर। वसन्त की मस्ती और उल्लास लोगों में ही नहीं प्रकृति में भी दिखाई देता है। फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा से दो दिन तक मनाए जाने वाला रंगों का त्योहार रविवार की शाम होलिका दहन के साथ शुरू हो गया...
     जयपुर जिले के चाकसू व ग्रामीण अंचल में लोगों ने विधिविधान एवं धार्मिक आयोजनों के साथ व्रत उपवास रखा और सर्वार्थसिद्धि योग गोधुली वेला में होलिका दहन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
      इस दौरान होलिका दहन में अंकुरित धान की बालिया भूनकर परिवार सुख व समॢद्धि के लिए महिलाओं ने मंगल गीत गाकर होली पूजन किया। वहीं सोमवार को धुलंडी पर्व एक-दूसरे के रंग-गुलाल लगाकर उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
      इधर, दूज तिथि से कंवारी कन्याएं एवं नवविवाहिताएं गणगौर का पूजन प्रारम्भ करेगी, जो सोलेहे दिनों तक जारी रहेगा।
      धुलण्डी के लिए कस्बे के बाजारों में रंग-गुलाल और बच्चों के लिए पिचकारियों की दुकाने सजकर तैयार है, नई-नई रंगों और डिजाइनों की पिचकारियां बच्चों के साथ बडों का मन भी लुभा रही है।
      जिनमे पीएम मोदी सहित अन्य राजनेताओं की फोटों युक्त रंग-पिचकारिया शामिल है।

Wednesday 1 March 2017

'सपना चौधरी का डांस शो' मोबाईल वाट्सअप पर गलत मैसेज, लोगों को लगी निराशा हाथ

लोगों के मोबाईल पर वायरल हो रहा मैसेज
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू में लोगों के मोबाईल वाट्सअप पर कुछ दिनों से हो रहे तथाकथित वायरल मैसेज ने लोगों की नींद उड़ाई रखी। दरअसल इस मैसेज में 1 मार्च 2017 को चाकसू में हरियाणा की ड्रान्सर सपना चौधरी का शो होने की बात कही जा रही थी। जिसे दर्शक भी काफी उत्साहित नजर आए, लेकिन जब इस बात का अहसास हुआ की यह न्यूज़ ही गलत है तो लोगों को निराशा ही हाथ लगी। यहा तक की दूर दराज से लोग शाम को चाकसू के गणगौरी मैदान कार्यक्रम स्थल भी पहुंचे, लेकिन ऐसा कोई कार्यक्रम आयोजित नही था। जिसे लोगों ने झूठा वायरल मैसेज होने पर निराशा प्रकट की।
     लोगों ने चाकसू में एक-दूसरे को फोन कर सपना चौधरी के डांस शो की जानकारी लेने में जुटे थे, लेकिन मैसेज ही पूरा झूठा था