Monday 27 November 2017

चाकसू में दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर 29 नवम्बर को

..............
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के द्वितीय चरण के तहत नि:शक्तता प्रमाणीकरण शिविर बुधवार को चाकसू पंचायत समिति सभागार में चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
      विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सौम्य पण्डित ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस शिविर में चिह्नित विशेष योग्यजनों को यूडीआईडी एवं डिजिटल निशक्तता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगों के 5 प्रकार की निशक्तताओं अंधता, अल्प दृष्टि, श्रवण बाधित, चलन-निशक्तता एवं ऑटिज्म के प्रमाणीकरण का कार्य ही किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से शाम 5 तक शिविर आयोजित होगा।
      विशेष योग्यजन अपने साथ पंजीयन रसीद, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड समेत दस्तावेज अपने साथ शिविर स्थल पर लाएं। 

Sunday 26 November 2017

चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने पत्रकार वार्ता मे गिनाई चार वर्ष की उपलब्धि

चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के साथ फोटो फेम में विधानसभा क्षेत्र के पत्रकार।......प्रेस वार्ता ...... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। विधानसभा क्षेत्र चाकसू के विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने क्षेत्र के प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से वार्ता करते हुये अपने चार वर्ष के कार्यालय की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी देते हुये शेष कार्यो को पूरा करने के बारे में आश्वस्त किया। 
     चाकसू में सामुदायिक चिकित्सालय को क्रमोन्नत कर सेटेलाईट अस्पताल का दर्जा दिलवाया। माधोराजपुरा से रूपाहेडी सडक का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। चुनाव के समय के वादों में केवल सरकारी क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने का कार्य है जो 2018 में पूरा हो जाएगा। चाकसू को मॉडल स्कूल व सेटेलाईट अस्पताल का दर्जा मिला है। इसके अलावा विभिन्न विभागों जिनमें सडक, भवन, चिकित्सा व स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, जलदाय सहित अन्य क्षेत्रों में 739.16 करोड के कार्य करवाने की जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में 42 गौरव पथ निर्माण, 26 मिसिंग लिंक योजना व नोन पेचेबल कार्य, चाकसू नगरपालिका क्षेत्र मे 250 लाख की लागत से शहरी गौरव पथ का कार्य जो शीध्र ही शुरु होने जा रहा है। प्रधानमंत्री सडक योजना में 6 सडके बनवाई। गांवों में विद्यालय भवन, पंचायत भवन, कक्षा-कक्षो के निर्माण के कार्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर बिना किसी भेदभाव के करवाए गये। 
     कोटखावदा के पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि 2018 के आरम्भ में ही उनको सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मिल जाएगा। चाकसू के पत्रकारों को बताया गया कि गौरवपथ के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं का निराकरण कर दिया गया है, शीध्र कार्य शुरु होने जा रहा है। सेटेलाईट अस्पताल के लिये बाईपास पर निर्माणाधीन मुंसिफ कोर्ट के पास पर्याप्त भूमि देने की तैयारी हो रही है। शहर के अलावा हाईवे की दुर्घटनाओं में भी लाभ मिलेगा। 
     इस मौके पर जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, कोथून सरपंच बद्रीनारायण चौधरी, कोटखावदा मंडल अध्यक्ष कजोड़ चौधरी, सरदार सुरेन्द्र सिंह, रामावतार मामोडिया, पार्टी प्रवक्ता अर्जुनसिंह हिंगोनिया की उपस्थिति में विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने पत्रकारों के साथ अल्पाहार व भोजन लिया तथा पत्रकारों से अनुरोध किया कि क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को विधायक व प्रशासन के सामने रखे एवं सुझाव देते हुये समाधान में बराबर के भागीदार बने की बात कहीं। चाकसू, कोटखावदा व फागी क्षेत्र के पत्रकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक नेे सभी पत्रकारों का सम्मान किया। 
     इसी अवसर पर गणेशपुरी धाम के पीठाधीश्वर महन्त राजेन्द्रपुरी महाराज अपने सेवकों के साथ पहुंचे एवं विधायक सहित सभी पत्रकारों को प्रतिमा प्रतिष्ठा समारोह मे 7 दिसम्बर को आने का आमंत्रण पत्र दिया। विधायक बैरवा ने महाराज का यथोचिय सम्मान कर भेंट दी एवं कार्यक्रम में आने का विश्वास दिलाया। 

Tuesday 21 November 2017

ओमप्रकाश शर्मा प्रभारी मनोनीत, चार तहसीलों का मिला प्रभार

जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला देहात प्रभारी ओपी शर्मा को बधाई। 
.......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
जयपुर,चाकसू। सर्व ब्राह्मण महासभा के जयपुर जिला देहात अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा ने पत्रकार ओमप्रकाश शर्मा (बीलवा) को जयपुर जिले की चार तहसीलों का प्रभारी मनोनीत कर संगठन के कार्य को विस्तार देने का आग्रह किया है। शर्मा के कार्य-व्यवहार व उनकी कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए सांगानेर तहसील देहात, चाकसू, फागी एवं बस्सी तहसील का प्रभार दिया गया है।
    क्षेत्र के ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने ओपी शर्मा को उनके प्रभारी बनने पर बधाई दी है। श्रमजीवी पत्रकार संघ चाकसू के सभी सदस्यों ने शर्मा की नियुक्ति पर हर्ष जताया है।
.........

Monday 20 November 2017

फिल्म पद्मावती पर पूर्ण रूप से लगें रोक, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

फ़िल्म पद्मावती को लेकर जयपुर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपते श्रीराजपूत समाज के लोग। 
......
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
जयपुर। निर्माता संजय भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीराजपूत समाज का कहना है कि इसी को लेकर राजस्थान की गौरवशाली एवं राजस्थान की मान मर्यादा की प्रतीक चित्तौड़गढ़ की महारानी पद्मावती की गाथा पर निर्माता द्वारा बनाई गई फ़िल्म पद्मावती पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए।
     श्रीराजपूत समाज जयपुर देहात जिलाध्यक्ष रामसिंह राजावत (चंदलाई) के नेतृत्व में राजपूत समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संभागीय आयुक्त जयपुर कोे लिखित ज्ञापन सौंपा है। कहा गया कि संजय लीला भंसाली ने राजपूत समाज की मान मर्यादा को ठेस पहुचाने का काम किया। आरोप हैं कि रानी पद्मावती पर फ़िल्म बनाकर इतिहास से छेड़छाड़ की गई है। राजपूत समाज ने इस फ़िल्म को पूर्ण रूप से बैन करने की मांग की। वहीं 23 नवम्बर को चाकसू उपखण्ड अधिकारी को भी इस सन्दर्भ में ज्ञापन देंगे।
     इस दौरान श्रीराजपूत समाज जयपुर देहात महामत्री मोतीसिंह सावली, जगदीश सिंह राजावत, राजवीर सिंह नाथावत, हेमसिंह राठौर, नरेश सिंह राजावत, भागीरथ सिंह, रूपसिंह राठौर, अर्जुन सिंह राजावत हिगोनिया समेत राजपूत समाज से अनेक लोग मौजूद थे।

Sunday 19 November 2017

चाकसू में मातमी धुनों के बीच 40वां ताजियां सुपुर्द खाक

गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने व आतंकवाद सफाया पर दिया संदेश 
चाकसू में 40वां ताजिया दौरान राज्य SC आयोग उपाध्यक्ष विकेश खोलिया का स्वागत करते इकबाल मुल्तानी।
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। चाकसू कस्बे में रविवार को 40वां ताजिया मातमी धुनों के साथ निकाला गया, जो तहसील चौराहा, मुख्य बाजार होते कर्बला पहुंचने पर सुपुर्द खाक किए।
     दरगाह हज़रत अली के गद्दीनशीन इकबाल मुल्तानी ने बताया कि इस दौरान देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई और गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने, भारत से आतंकवाद का सफाया व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।
    इस दौरान अखाड़े में कलाकारों ने हैरत-अंगेज प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्य SC आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलियां, पार्षद मेहराज खान समेत अनेक गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद थे।

विधायक से मिला चाकसू बार का नवनिर्वाचित पैनल,

विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने दी शुभकामना 
चाकसू बार एसोसिएशन का नवनिर्वाचित पैनल  MLA लक्ष्मीनारायण बैरवा के आवास पर मुलाक़ात के बाद मुंह मीठा कराते।
.........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू दी बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए सरदार हरप्रीत सिंह व महामंत्री पद पर श्रवण शर्मा तथा सभी निर्वाचित पदाधिकारियो ने चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा से शिष्टाचार भेट कर मुंह मीठा कराया। इस पर विधायक ने नवनिर्वाचित बार पैनल को शुभकामनाएं देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
     इस दौरान जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर, सरदार सुरेंद्र सिंह, कौशल गौतम, शकर यादव, पार्षद परमजीत सिंह, कमलकांत, सुरेश सैनी, रमेश गोयल, हनुमान प्रजापती, बाबूलाल शर्मा, ग्यारसीलाल प्रजापती, राजेश चौधरी, राजू सैनी, रामस्वरूप बागडी, भोला जैन, दुर्गाप्रसाद बैरवा, एडवोकेट अर्जुन सिंह राजावत (हिगोनिया) आदि मौजूद थे।

शुभ कर्मों से मिलता हैं फल : आचार्य जैन मुनि सुबल सागर

जैन तीर्थ छोटा गिरनार में भगवान नेमिनाथ का महामस्तकाभिषेक, राज्यसभा सांसद ने की शिरकत 
 छोटा गिरनार जैन तीर्थ बापूगांव में महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम राज्यसभा सांसद राजकुमार वर्मा एवं विराजित आचार्य जैन मुनि सुबल सागर, अन्य।
भगवान नेमिनाथ का महामस्तकाभिषेक
..........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू क्षेत्र का प्रसिद्ध जैन तीर्थ छोटा गिरनार बापूगांव में रविवार को तपोभूमि प्रेणता मुनि प्रज्ञासागर महाराज की प्ररेणा से आचार्य जैन मुनि सुबल सागर ससंघ में भगवान नेमिनाथ का प्रथम महामस्तकाभिषेक एवं विधान पूजन, मंगल प्रवचन, वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया।       आचार्य मुनिश्री सुबल सागर ने कहा कि भगवान का महामस्तकाभिषेक करने का शौभाग्य बड़े ही शुभ कर्मों के संचय से प्राप्त होता है। मनुष्य को सदा सद ही करने चाहिए। सद कर्मो से ही मनुष्य को फल की प्राप्ति होती है।
      कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, जयपुर भाजपा शहर अध्यक्ष संजय जैन, प्रमुख रत्न व्यवसायी विवेक काला समेत जैन धर्मावलंबियों ने शिकरत की। राज्यसभा सांसद वर्मा ने भी आचार्य मुनिश्री सुबल सागर को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया व मन्दिर में विराजमान भगवान नेमिनाथ के दर्शन किए। इस पावन मौके पर हजारों की तादाद में दूर-दराज के जैन श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर पूर्णयाजन प्राप्त किया।
     मन्दिर समिति प्रचार मंत्री चेतन निमोडिया ने बताया कि मन्दिर स्थापना से जुड़ी सबसे अहम् बात यह है कि इस बापूगांव में एक भी जैन परिवार का घर नही है फिर भी पूरा गांव जैन धर्ममयी वातावरण से प्रफुलित नजर आता है। यह सब भगवान नेमिनाथ जी का ही चमत्कार हैं।

Wednesday 15 November 2017

चाकसू में नन्हें बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई

कार्यक्रम का 34 वां चरण 15 नवंबर से 15 दिसम्बर तक चलेगा 
 चाकसू में वार्ड-14 आंगनबाड़ी पाठशाला केंद्र पर नन्हें बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाते कार्यकर्ता।​ वार्ड-14
........ 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। उपखण्ड क्षेत्र में विटामिन का 34 वां चरण 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत बुधवार को 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को अस्पताल व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विटामिन की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
     यह खुराक 6 माह के अंतराल से पिलाई जाती है विटामिन आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी अंधता से बचाव के साथ साथ बच्चों के शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी जरूरी है। विटामिन 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कि मृत्युदर में भी कमी लाता है।
     कार्यक्रम के दौरान चाकसू कस्बे की वार्ड-14 आंगनबाड़ी पाठशाला केंद्र पर कार्यकर्ता रामजानकी शर्मा, आशा सहयोगनी मोहनी कुमावत, सहयोगी मंजुलता शर्मा ने महिला मंडल की सुमन स्वामी के उपस्थिति में 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर विटामिन की 2 एमएल खुराक पिलाई एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन नहीं दी गई है को विटामिन की 1 एमएल खुराक पिलाई है।
     ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सोम्य पंडित ने बताया कि विटामिन के इस चरण में क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों एवं प्राइवेट अस्पताल के द्वारा भी विटामिन पिलाई जाने के लिए समस्त ब्लाॅक के चिकित्सा अधिकारी टीम प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। 

Monday 13 November 2017

चाकसू में दिल्ली रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने किया पेट्रोलिंग, इलाके की जुटाई जानकारी

चाकसू में रैपिड एक्शन फोर्स ने इलाके की ली जानकारी। 
........ 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। इलाके की सूचना रोड़ मैप, जनसंख्या, समुदाय, कैमिकल इंडस्ट्री सहित अति सवेदनशील इलाके की जानकारी जुटाने के लिए सोमवार को दिल्ली सेे 103 व 83 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) चाकसू कस्बा पहुंची और आपात स्थिति में निपटने के लिए इलाके में पैदल घूमकर क्षेत्र की जानकारी जुटाई। 103 बटालियन सहायक कमांडेंट कर्मजीत सिंह व 83 आरएएफ के इंस्पेक्टर रामभजन गुर्जर व चाकसू थाना प्रभारी के निर्देशन में कस्बे के सवेदनशील इलाकों का जायजा लिया।
      बटालियन सहायक कमांडेंट कर्मजीत सिंह ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में तैयारी रखते हुए बिना समय गवाएं जानमाल की रक्षा करते हुए घटनास्थल पर हालात पर काबू पाया जाना है।
      रैपिड एक्शन फोर्स 103 व 83 के 100 से ज्यादा जवानों ने हतियारबन्द होकर सोमवार को चाकसू कस्बे में पैदल घूमकर क्षेत्र की जानकारी जुटाई। इस दौरान चाकसू थाना सब इंस्पेक्टर अयूब खान, रामकरण, लीलाराम, कॉस्टेबल वीरेंद्र कुमार, गिर्राज बैरवा अन्य मौजूद रहे।
.............
अचानक फोर्स के जवानों को कस्बे में देखकर 
आमजन में भय दिखा 
चाकसू में अचानक रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को देखकर आमजन में भय और सुरक्षा दोनों ही महसूस की गई। चाकसू थाने के सब इंचार्ज अय्यूब खान ने बताया कि पूरे इलाके से आरएएफ के जवानों को भ्रमण करवाते हुए क्षेत्र की स्थिति से अवगत करवाया गया है।

Wednesday 8 November 2017

विक्रम सांवरिया बने खटीक समाज युवा मोर्चा चाकसू तहसील अध्यक्ष,

समाज शुभचिंतकों में खुशी की लहर किया स्वागत 
खटीक समाज युवा मोर्चा चाकसू तहसील अध्यक्ष बनने पर विक्रम सांवरिया के शुभचिंतकों में खुशी 
....... 
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू, जयपुर। अखिल भारतीय खटीक समाज युवा मोर्चा राजस्थान के जिलाध्यक्ष विजय सॉखला ने चाकसू कस्बा निवासी विक्रम सांवरिया को तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया हैै। साथ ही समाजिक जागृति लाने, सामाजिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने व समाज विकास में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ दिलाई। विक्रम सांवरिया के तहसील अध्यक्ष बनने की सूचना मिलते ही समाज शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड गई और उनके निवास कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
    गौरतलब है कि सांवरिया वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। ऐसे में समाज की जिम्मेदारी मिलने से उनका ओर कद बढ़ गया है। इस मौके पर कोटखावदा तहसील अध्यक्ष इन्द्रदेव बड़गुर्जर, दीपचन्द सांवरिया, सागर, कुनाल चन्देल, मेघराज, भगवत, राजू कबाड़ी, विकास, दीपचन्द राजोरिया, अभिषेक, विजेन्द्र बेनीवाल सहित बडी संख्या में समाज शुभचिंतक युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागतकर खुशी जताई।

चाकसू SDM की पहल पर मरीज का प्राइवेट चिकित्सा केंद्रों पर भी उपचार,

चाकसू में सेवारत चिकित्सक हड़ताल से जुड़ा मामला 
चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पर मॉनिटरिंग करते SDM रणजीत सिंह।
चाकसू में मरीजों का उपचार का मोर्चा संभाले यूनानी चिकित्सक डॉ.लियाकत अली।
........
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
चाकसू। चाकसू में सेवारत चिकित्सक सरकार से वेतन ग्रेड संबंधी अलग से कैडर बनाने सहित 33 मांगों को लेकर विगत 6 नवम्बर से बेमियादी सामूहिक अवकाश पर चल रहे है। इसके चलते चिकित्सा सेवाएं बुधवार को तीसरे दिन भी प्रभावित रहीं। हालांकि चाकसू सेटेलाइट अस्पताल में आयुष चिकित्सको ने जिम्मेदारी संभाली हुए है। जिससें मरीजों को दवा उपचार में थोडी सोहलियत जरूर मिली है।
    यूनानी चिकित्सक डॉ.लियाकत मंसूरी व आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.समीक्षा सोनी व होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.अखिलेश ने पूरी व्यवस्था का मौर्चा सम्भाल कर मरीजों का सन्तुष्टि से उपचार कर राहत पहुंचा रहे हैं।
    उपखण्ड रणजीत सिंह गोदरा ने अस्पताल व्यवस्थाओं की निरन्तर मोनिटरिंग करते हुए मौजूद स्टाप को आवश्यक दिशा निर्देश देकर क्षेत्र के तीन प्राइवेट चिकित्सा केंद्रों को भी मरीजों का उपचार व इमरजेंसी सेवा के लिए पाबन्द किया है।

कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, केंद्र सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

इस मौके पर जीएसटी का भी विरोध किया गया 
जयपुर में काला दिवस पर रैली में शामिल चाकसू ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना, अन्य कांग्रेसी 
..........
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज... 
जयपुर,चाकसू। 8 नवंबर यानी नोटबंदी की सालगिरह को लेकर जहां बीजेपी नोटबंदी के निर्णय को सफल बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेशभर में काला दिवस मनाया। जयपुर में कांग्रेस ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। गौरतलब है कि नोटबंदी की सालगिरह पर कांग्रेसियों ने प्रदेश भर में जगह-जगह रैली निकालकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जीएसटी का भी विरोध किया गया।
     चाकसू से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बुधवार को कार्यकर्ता जयपुर प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और रैली में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नोटबंदी से हजारों लोग बेरोजगार हो गए। सरकार को जनता की चिंता नहीं है, वह तो बस अपनी पीठ थपथपा रही है। चाकसू ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना ने बताया कि यह सरकार पूरी तरह जनविरोधी है और जनता इस सरकार को उखाड़ने के लिए बेसब्र है। कार्यकर्ताओं का कहना था कि मोदी सरकार विफल हो चुकी है और सरकार अच्छे दिनों के झूठे वायदे कर रही है पर हकीकत यह है कि मोदी सरकार के समय में हर चीज के दाम दोगुणे हुए हैं। आज के समय में सिलेंडर से सब्सिडी हटाई गई है और सिलेंडर 800 में मिल रहा है। चीनी पहले 14 रुपए में मिलती थी ,अब डिपुओं पर 25 में मिल रही है और वो भी बंद हो गई है।
     इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पार्टी नेताओं सहित पूर्व प्रदेश सचिव वेदप्रकाश सोलंकी, कृषि मंडी चाकसू अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, नगर अध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा, युकां प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, विस.युवा अध्यक्ष डालूराम मीना, महिला कांग्रेस महासचिव कविता गुर्जर, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री सीताराम चौसला समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।