Wednesday 26 October 2016

Exclusive... इससे बड़ी क्या शर्मिंदगी ★ चाकसू में संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर का हो रहा अपमान

Exclusive...

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू में संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर का अपमान देखने को मिल रहा है, पूरा मामला ब्लॉक शिक्षा  कार्यालय चाकसू का है जहाँ महापुरुषों की श्रखला में एक कोने में नीचे संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की तस्वीर रखी मिली। जबकि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने पुरे विश्व में अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है, लेकिन यहां विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही इस बात को उजागर करती है कि उनके अनुसरण में महापुरुषों कोई अहमियत ही नही है, जिनके ज्ञान से आज वे इस ओधे पर स्वतंत्र जीवन जी रहे है।
        जानकारी मिलते ही अतुल्य राजस्थान की टीम मौके पर पहुंची, तो ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर नही मिला। वाक्य शर्मिंदगी की बात बात थी, जहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं इंदिरागांधी की तस्वीरें ऊपर टकी हुई थी, वही पर संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर की तस्वीर नीचे एक कोने में रखी हुई थी... मीडिया के पहुंचने पर विभागीय कर्मचारियों ने जल्द डॉ.अम्बेडकर की तस्वीर उचित स्थान पर लगाने की बात कही। इस मामले में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश चंद शर्मा से फोन बात की गई तो, उन्होंने जवाब में कहा कि बाबा साहब मेरे दिल के करीब है इस लिए उनकी तस्वीर को ऊपर से हटाकर नीचे मेरे भीतर रखा गया हैं उन्होंने पुरे मामले को हलके में लिया।

No comments:

Post a Comment