Friday, 21 October 2016

टूमली का बास बने स्वच्छ पंचायत : सरपंच संतोष कंवर

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज...
चाकसू। टूमली का बास स्वच्छ ग्राम पंचायत बने, इसके लिए सभी को भागीदारी और जिम्मेवारी से कार्य करना होगा। जिस तरह हर इनसान के लिए रोटी, कपडा और मकान जरूरी है, उसी तरह अब हर परिवार के लिए शौचालय भी जरुरी है।
       यह बात ग्राम पंचायत टूमली का बास सरपंच संतोष कंवर ने ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक के दौरान कही।  सरपंच ने कहा कि शौचालय निर्माण भारत सरकार का ही नहीं, हर परिवार का मिशन होना चाहिए।
       पंचायत की पाक्षिक बैठक में सरपंच संतोष कंवर ने 31 दिसम्बर तक प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है।  इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रेरकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात भी सरपंच ने कही।

No comments:

Post a Comment