Sunday, 16 October 2016

शंकर लाल बने अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उपशाखा चाकसू के चुनाव सम्पन्न

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उपशाखा चाकसू के चुनाव
प्रदेश मंत्री रविंद्र कुमार जाटव के पर्यवेक्षण एवं पूरणमल बौद्ध की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष शंकर लाल बैरवा, सभा अध्यक्ष छोटूलाल बैरवा, महामंत्री रामदास गौतम, उपाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा, प्रवक्ता ओंकार मल, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर, महिला मंत्री शंकुन्तला वर्मा, सयुक्त मंत्री मदन लाल, बजरंग लाल, चंद्रकांता, गोविन्द अटल, संगठन मंत्री जयकिशन बैरवा, रामकिशन, गोवर्धन बैरवा और प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी अतर सिंह वसु को दी गई।
      इस अवसर पर लक्षमीनारायण बैरवा को जिला कार्यकारिणी में सयुक्त मंत्री के तौर पर मनोनीत किया गया। नव निर्वाचित कार्यकारिणी का उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment