Friday, 21 October 2016

दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर आयोजित ◆ जिला कलक्टर व विधायक ने किया निरीक्षण


अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। शुक्रवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ौदिया व राडोली में दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन व क्षेत्रिय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की जनसुनवाई की एंव शोचालय के लिए प्रेरित किया। शिविर में ग्रामीणों की अतिक्रमणों व पानी-बिजली, राजस्व सहित कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
      शिविर में उपखंड अधिकारी बीके तिवाड़ी, तहसीलदार अनिल चौधरी, विकास अधिकारी कृष्णा माहेश्वरी, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर सहित स्थानीय सरपंच व पंच मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment