Friday 21 October 2016

बालक-बालिकाओं को समान अधिकार मिले

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू/बाडापदमपुरा। ग्राम पंचायत बाडापदमपुरा मे सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षित रोजगार केन्द्र प्रबंधन समिति (SRKPS) एंव प्लान इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान मे गर्व परियोजना कार्यक्रम अंतर्गत युवाओं एवं बुजुर्गों को संस्था के साथ सहपाठी के रुप मे जोडकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
      प्रशिक्षण में संस्था के ब्लॉक समन्वयक राहुल गुप्ता ने बताया कहा कि समाज में घटते लिगानुपात एक बड़ी चिंता का विषय हैं। बालक-बालिकाओं को समान अधिकार देने की बात पर जोर देते हुए उन्हें गर्व परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
     इस दौरान संस्था की जीआरसी कमला जैन ने विभिन्न योजनाओं में सुकन्या योजना, पालनहार योजना, शुभ शक्ति योजना, विधवा पेंशन योजना, जन्म पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र व अन्य कल्याणकारी योजनाओं की किर्यान्वति पर प्रकाश डाला।

No comments:

Post a Comment