Monday 10 October 2016

दशहरे व ताजियों को लेकर शांति समिति की बैठक

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। पुलिस अति.डीसीपी योगेश गोयल ने कहा कि पर्व त्योहार आपसी मेलजोल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। इसलिए सभी धर्मों के तीज त्योहारों को सौहार्द्र के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने दशहरा पर्व तथा मोहर्रम (ताजियों) जुलुस को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर बल दिया। वे सोमवार शाम यहां चाकसू पुलिस थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर चाकसू एसीपी राजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी रामप्रताप विश्नोई, नगर पालिका चाकसू अध्यक्ष अनिता गुर्जर, पालिका ईओ पूजा मीणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पार्षद इशाक देशवाली, मेहराज खान, सरदार सुरेन्द्र सिंह, समाज सेवी चोथमल जैन, युवा कार्यकर्ता रामवतार सैनी, भाजपा युवा मोर्चा के राजाराम खींची, पालिका के सहायक अभियंता मनोज गोस्वामी, बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरदेव कुलदीप, मुस्लिम नोजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आमीन खान, सचिव इरफ़ान खत्री, केशियर खलील भाई, शहर चीप काजी हाफिज याकूब नागौरी सहित विभिन्न समाजों के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। बैठक में दशहरे पर्व व ताजियो के जुलूस मार्ग की जानकारी ली गई। रास्तों की सफाई व बिजली के ढीले तारों की खिचाई करने के दिशा निर्देश दिए गए। प्रशासन ने दोनों ही समाजों के त्यौहाऱ को भाईचारा व शांति प्रिय माहौल में मनाने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment