Friday 21 October 2016

महिलाएं तकनीकी मामले में पिछड़ी नहीं रहे : पिंकी मीणा

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। आने वाला युग डिजिटल युग है, जिसमे सभी के लिए तकनिकी ज्ञान जरुरी हैं, जिससे कि महिलाएं भी आने वाले समय में तकनीकी के मामले में पिछड़ी नहीं रहे..! यह बात चाकसू पंचायत समिति प्रधान पिंकी मीणा ने महिलाओं के लिए संचालित निःशुल्क Rs-Cit कोर्स के सेंटर के उद्घाटन के दौरान कही। यहां अस्पताल रोड़ खुर्रा स्थित सरस्वती कम्प्युटर्स के संचालक धनराज सांवरिया ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग और आरकेसीएल के द्वारा महिलाओं के लिए संचालित निःशुल्क  Rs-cit कोर्स का उद्‍घाटन चाकसू पंचायत समिति प्रधान पिंकी मीणा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment