Thursday 13 October 2016

बच्चे देश के भविष्य के कर्णधार, हमें इनके विकास पर ध्यान देना चाहिए : लालाराम जादम



चाकसू वार्ड संख्या-1व 2 के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भामाशाहों द्वारा बेग व पोशाक वितरण की...
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...      
चाकसू। गुरूवार को भामाशाह गणपत सैनी व हनुमान सैनी की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या-1व 2 के बच्चों को ड्रेस-बेग वितरण किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते फुले बिग्रेड चाकसू संयोजक लालाराम जादम ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य के कर्णधार हैं। हमें इनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक शैक्षिक विकास पर ध्यान देना चाहिए।
     भामाशाह ज्ञानदीप आईटी ज्ञान केंद्र के गणपत सैनी की ओर से आंगनबाड़ी बच्चों को ड्रेस तथा भामाशाह हनुमान सैनी ने बेग वितरण किए। आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रवेशोउत्सव मन मनाया गया, जिसमे वार्ड संख्या-1 में सात बच्चों का नामांकन, जबकि वार्ड संख्या-2 की आंगनबाड़ी केंद्र में 4 बच्चों का नामांकन किया गया। इस अवसर पर पार्षद चेतराम सैनी ने भाजपा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
      इस मौके पर राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल के संस्था प्रधान हनुमान सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण तंवर, रामवतार चावड़िया, पिन्टू सैनी, नन्दलाल मुन्शी, मुकेश सैनी, राकेश जादम, रामवतार जादम, गोलू आदि मौजूद रहे। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड संख्या-1 की कार्यकर्ता ममता देवी, सहायिका छोटा देवी, वार्ड नं-2 से कार्यकर्ता सन्तरा सैनी, सहायिका ललित सैनी, आशा सहयोगनी राजा देवी ने भामाशाहों द्वारा ड्रेस, पोशाक वितरण के लिए आभार जताया है।

No comments:

Post a Comment