Friday 7 October 2016

...दशहरे पर रावण का अभिमान होगा चूर-चूर चाकसू में दशहरे पर जलेगा 31 फीट का रावण प्रशासन ने मेले स्थल का जायजा लिया

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू में विजयादशमी का पर्व 11अक्तूम्बर 2016 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान नगरपालिका मण्डल की ओर से कस्बे का जोगाबाड़ी स्थित रावण दशहरा मैदान में 31 फीट लंबे रावण पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरे पर्व की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में उपखंड अधिकारी बालकृष्ण तिवाड़ी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष अनिता गुर्जर, ईओ पूजा मीणा, तहसीलदार अनिल चौधरी, थानाप्रभारी रामप्रताप विश्नोई, सहित ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा विभाग अधिकारी, विद्युत् व पेयजल विभाग के सहायक अभियन्ताओं सहित विभिन्न महकमों के अधिकारी मौजद रहे। जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई। बैठक के बाद प्रशासन ने मेले स्थल का जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरे का पर्व समारोह पूर्वक ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा। दशहरे पर शाम को रावण दहन से पूर्व जोरदार रंगीन आतिशबाजी की जाएगी। वहीं बाहरी नामी कलाकारों द्वारा अलगोजा गायन वादन, नृत्य, करतब आदि कई कार्यक्रमों का भव्य आयोजन आकर्षण का केंद्र बनेंगे। दूसरी तरफ नगर पालिका के अलावा अन्य विभिन्न स्कूल, संस्थानों की ओर से राम, लक्ष्मण व हनुमान सहित वानर सेना की झांकियां निकाली जाएगी, जो मुख्य बाजार से होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंचेगी। पालिका अध्यक्ष अनिता गुर्जर ने बताया कि पालिका मण्डल ने दशहरे आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम- दशहरा मेला देखने इस मौके पर बड़ी संख्या में गाँवों से भी नागरिक मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि इस आयोजन के बाद सबसे सुंदर आकर्षक झांकियों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थान को नगर पालिका पुरस्कृत करती है।

No comments:

Post a Comment