Thursday, 13 October 2016

चलो डिग्गी कल्याणधणी धाम... चाकसू से जयकारों के साथ रवाना हुई पदयात्रा

अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू।। चलो डिग्गी कल्याणधणी के धाम... जयकारों के साथ भक्तों ने रवानगी ली। चाकसू के वार्ड नं-18 से गुरुवार सबेरे श्री कल्याण महाराज मन्दिर डिग्गी धाम के लिए आदर्श नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में ध्वज पूजन कर पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान पार्षद चेतराम सैनी, फुले बिग्रेड चाकसू संयोजक लालाराम जादम, समाजसेवी सुरेशचंद सैनी, यूथ कांग्रेस नगराध्यक्ष पिन्टू सैनी, मुकेश सैनी, प्रीतम सैनी, हनुमान सैनी, पप्पू लाल सैनी, नाथूलाल सैनी आदि उपस्थित रहे।
     
वहीं दूसरी तरफ चाकसू कस्बे के वार्ड-13 स्थित नीलकण्ठ हनुमान महादेव मंदिर पर गुरूवार की शाम को कोटखावदा क्षेत्र से पहुंची श्री कल्याणधाम पदयात्रियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की गई। पदयात्रा सेवक स्व.श्री सीताराम वैष्णव इंद्रपुरी वाले के सुपुत्र सूरज मल व लल्लू लाल शर्मा ने श्रद्धालुओं की आवभगत की है। देर शाम यह यात्रा नीलकण्ठ मन्दिर से डिग्गी के लिए रवाना हो गई।

No comments:

Post a Comment