Monday 31 October 2016

चाकसू में... वेदप्रकाश सोलंकी ने दी शुभकामनाएं ★ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दीवाली मिलन समारोह आयोजित


★दीवाली मिलन समारोह...
अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। सोमवार को यहां नगर कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी की ओर से कार्यकर्ता दीवाली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमंत्रितों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
     इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठनेता व पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने सर्वप्रथम उपस्थितों को दीपावली-गोवर्धन, भैयादूज के त्योहार की सभी को मुबारकबाद देते हुए जहां दीवाली के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि झूठे वादे करके सत्ता हथियाने वाली भाजपा से देश और प्रदेश के लोग तंग आ गए है। उन्होने कहा कि यदि आज देश और प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जाए तो कांग्रेस गठबंधन रिकार्ड बहुमत से जीत हासिल करेगा। भाजपा को अपने तेजी से सिमट रहे जनाधार का भी आभास हो जाएगा। उन्होंने दावा जताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में इतने विकास कार्य करवाए है कि विपक्षी दलों के लोग भी अब दबी जुबान में कांग्रेस के राज में किए गए विकास की बात को मानने लगे है। यही कारण है कि लोगों की आस्था अब पुन: तेजी से कांग्रेस में बढऩे लगी है।
    कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठनेता व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी ने दावा जताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में विकास के मायनों में राज्य का चंहुमुखी विकास हुआ। शहरों में आधुनिक बस स्टैंडों का निर्माण, ओवर ब्रिज (पुल) व सड़कों का निर्माण हुआ। वहीं जनता को कई सौगाते प्रदान की जिनमे मुख्यतय: निःशुल्क जाँच-दवा योजना, गरीब जनता को खाद्य राशन सामग्री, जन आवास पट्टे, मूलभूत जन सुविधाएं मुहैया कराई थी। भारत रत्न राजीव गांधी के नाम पर आईटी सेंटर सहित अनेक योजनाएं, शहरों का सौन्दर्यकरण करना ऐसे अनेक विकास कार्य है जो कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गहलोत सरकार ने कराए। इसके अलावा जोधपुर व जयपुर शहर रेलवे लाइन से जोडऩा, मेट्रो लाना, चाकसू में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे बायपास बनवाना तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की प्राथमिकता रही।
       इस मौके पर कांग्रेस नेता सोलंकी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को खुद अपने हाथों से मिठाई खिलाई और गले लगकर एक-दूसरे को दीवाली की मुबारकबाद दी। दिवाली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने की, इस मौके पर नगर अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा, कृषि मंडी अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी, पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीना, पूर्व पालिकाध्यक्ष अब्दुल हमीद खोखर, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विक्रम सांवरिया, विधानसभा अध्यक्ष डालूराम मीना, लोकसभा महासचिव लालाराम धाकड, ब्लाक महामंत्री जगदीश बडगुर्जर, पूर्व उप-प्रधान छाजूराम यादव, पूर्व उपाध्यक्ष जयकिशन नारोलिया, ब्लाक उपाध्यक्ष जगदीश चौधरी, किसान मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, पार्षद नवरत्न शर्मा, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलेश शर्मा, किसान नेता राधाकिशन चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, विधानसभा महासचिव मुकेश मीना, इन्द्रदेव बडगुर्जर, महासचिव रामचरण गुर्जर, ब्लॉक महामंत्री रामगोपाल सैनी, युवा नेता राजेश अग्रवाल, ब्लॉक महामंत्री अलिशेर खान, एसटी जिला अध्यक्ष रमेश मीना, वार्ड-13 कांग्रेस प्रत्याक्षी संतोष शर्मा, रेवडमल मीना, कालूराम राजावत, युवा नेता कृष्ण कुमार, बीएम शर्मा, विश्राम गुर्जर, पूर्व पार्षद इशाक भाई, युवा नेता इरफान खतरी, इरशाद खान, खालिद हसन, रहीश भाई, फारूख भाई, चन्द्रप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद मोतीलाल बैरवा, सिराज खान, मुख्य संगठक रामरतन सैनी, हरीशंकर शर्मा, रामधन सैनी, रामदयाल मीना, पार्षद सीताराम बैरवा, गोरीशंकर शर्मा, युवा नेता रामबाबू शर्मा, सीताराम मीना, सत्यप्रकाश जैमन, हनुमान गुर्जर, युवा नेता अशोक अग्रवाल, ग्यारसीलाल रैगर, रामगोपाल चौधरी आदि प्रमुख लोगों के अलावा पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता खासी तादाद में मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment