Sunday 18 December 2016

आरक्षण हमारा हक, हम इसे लेकर रहेगें : गुर्जर बन्धु ■ आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज की बैठक सम्पन्न

चाकसू में गुर्जर आरक्षण को लेकर वीर गुर्जर छात्रावास में बैठक के दौरान उपस्थित समाज बन्धु।
■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़... 
चाकसू। विशेष पिछड़े वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर चाकसू क्षेत्र के गुर्जर समाज की बैठक रविवार को राजेश पायलट वीर गुर्जर छात्रावास मे तहसील अध्यक्ष जयनारायण अमावता की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
       बैठक को सम्बोधित करते हुये नवयुवक मंडल अध्यक्ष लाला राम धाकड ने कहा कि गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैसला ने राज्य सरकार को सात दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिस पर सरकार ने कोई पहल नही की है, जिसको लेकर गुर्जर समाज मे गहरा रोष व्याप्त है। इसी क्रम मे स्थानीय गुर्जर समाज ने बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज को सिर्फ कर्नल बैसला के आदेश का इंतजार है। समाज बन्धुओं ने कहा कि आरक्षण हमारा हक है हम इसको लेकर रहेगें। इस मौके पर रंगलाल कोली, गंगालाल चैची, गणपत लाल सावलिया, नाथूराम खावदा, राधेश्याम हरसाना, जगदीश आरवाल ने भी सम्बोधित किया।

No comments:

Post a Comment