Friday 16 December 2016

चाकसू नगर पालिका ने की कबाडे की नीलामी खुला-खुला नजर आया परिसर

■ अतुल्य राजस्थान @ न्यूज़...
चाकसू। चाकसू नगर पालिका कार्यालय परिसर में कई सालों से कबाड़ा पड़ा हुआ था, जिससे साफ-सफाई भी नियमित नही हो पा रही थी। इस दौरान पालिका में नई आई ईओ पूजा मीणा का ध्यान इस तरफ गया और कबाड़े की विधिवत नीलामी करवाके पालिका कोष में लाखों रूपये की राशी जमा हुई। वहीं पालिका परिसर भी खुला -खुला सा नजर आया। ईओ पूजा मीणा ने बताया की विधिवत नीलामी से लोहे को 17 रू.किलों, 150 रू.किलों एल्म्युनियम, 22 रू.किलों प्लास्टिक, 12.50 रू.किलों रद्दी व 900रू. नग पुराने टायर के हिसाब से कबाड़े की नीलामी की गयी।
       ईओ पूजा मीणा ने बताया की उन्होंने कुछ दिन पहले ही यहा का कार्यभार सम्भाला तो इस दौरान पालिका परिसर में कई सालों से पड़े कबाड़े को नीलामी करने का निर्णय लिया। क्योकि इस कबाड़े से पालिका परिसर की साफ-सफाई नही हो पा रही थी, जिससे यहा ढेरों कचरा जमा हो गया था और इनमे जहरीले जानवर पनप गये थे। अब कबाड़े से आई राशी से चाकसू में विकास के कार्य करवाए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment