Monday 1 October 2018

फार्मासिस्टों ने चाकसू में दो घण्टे किया कार्य का बहिष्कार

............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| राजस्थान फार्मासिस्ट संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को चाकसू क्षेत्र का सबसे बडा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विरोध स्वरूप 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया|
     अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि चाकसू ब्लॉक में समस्त फार्मासिस्टों ने छठे वेतन आयोग में रही वेतन विसंगति, केंद्र व वेतन भत्तों एवं रिक्त पद सृजित किए जाने की प्रमुख मागों के समर्थन में 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया गया| उन्होंने बताया की सरकार यदि मांगे नहीं माने तो 3 अक्टूबर को भी दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जाना प्रस्तावित है|संयुक्त मोर्चा के द्वारा यदि हड़ताल या अनिश्चितकालीन बन्द का आह्वान होता है तो चाकसू सहित जिले के सभी फार्मासिस्ट तैयार रहेंगे|
     स्थानीय राजकीय सेटेलाइट अस्पताल में 2 घण्टे के कार्य बहिष्कार दौरान मरीजों की परेशानी को देखते हुए डीडीसी सहायक दामोदर मीणा ने मरीजों को दवाई वितरण की|
चाकसू. मरीजो की परेशानी को देखते दवा वितरण करते डीडीसी सहायक दामोदर मीणा

No comments:

Post a Comment