जयपुर से कोटा जाते समय कांग्रेसियों द्वारा अलग-अलग खेमे में बटकर किया स्वागत, दिखी गुटबाजी
चाकसू. राज. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय स्वागत करते कांग्रेसी।
...............
राष्ट्रीय कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी मौजीज पार्टी के सभी नेताओं को गुटबाजी छोड़कर नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीतोड़ मेहनत कर इस बार कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं|
वहीं राज्य में पार्टी के स्थानीय नेताओं में एकदूजे नेता के प्रति आपसी खिंचतान व गुटबाजी इस दावे को कौन-सा मोड़ दे सकती हैं| इससे कार्यकर्ता को कोई फर्क पड़े ना पड़े, लेकिन कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता हैं| शायद यह बात पार्टी स्थानीय नेताओं के भी समझमें आती, लेकिन वह अपने एकदूजे साथी नेता के प्रति गुटबाजी नहीं छोड़ पा रहे है| जिससे उन्हें भी इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है...
___________________■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के मंगलवार को जयपुर से कोटा जाते समय अलग-अलग स्वागत कार्यक्रम को लेकर चाकसू के स्थानीय मौजीज कांग्रेस के
नेताओं में कुछ इसी तरह से गुटों की खेमेबाजी साफ नजर आई| जहां कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा NH-12 यारलीपुरा बरखेड़ा-चंदलाई टोल प्लाजा सहित चाकसू बाइपास बदनी की ढाणी व गिरधारीलालपुरा मोड़ कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग खेमे में मौजूद रहकर पायलट का स्वागत किया गया|
टोल प्लाजा पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण बरखेड़ा, प्रह्लाद मीणा, पूर्व पार्षद जुगलकिशोर राजावत, पार्षद रामरतन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, भंवर चौसला, रामसिंह, ताहिर खान, मंगल सिंह सैनी, आत्माराम चौधरी आदि ने स्वागत किया, तो इसी प्रकार चाकसू बाइपास बदनी की ढाणी पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीना एवं पूर्व पीसीसी सचिव वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पायलट का जोरदार स्वागत किया|

इधर, गिरधारीलालपुरा मोड़ पर पंचायत समिति चाकसू प्रधान पिंकी मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख बोदीलाल मीना, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व पीसीसी सदस्य सीताराम नैनीवाल, युवा नेता लालाराम धाकड़, सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, पूर्व पंस सदस्य रमेश मीना, पूर्व प्रधान अनिता रैगर, स्थानीय पूर्व सरपंच नाथूलाल मीणा आदि ने अलग से स्वागत किया हैं|

चाकसू. गिरधारीलालपुरा में सचिन पायलट के स्वागत दौरान कांग्रेस का एक खेमा।
No comments:
Post a Comment