Tuesday 9 October 2018

चाकसू में मौत की पुलिया? महीनेभर में 4 लोगों की गई जान

क्षतिग्रस्त पुलिया मरम्मत को लेकर सर्व समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन
चाकसू. उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन देते सर्वसमाज के लोग
...........
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को लेकर सर्व समाज अब लामबंद हो गया है| यहां शीतलामाता के निकट टोंक रोड़ पर स्थित बांध के ढकाव पर क्षतिगस्त हुई पुलिया के मामले में मंगलवार को सर्व समाज के लोगों ने उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षित कराया है|
     जबकि स्थानीय उपखण्ड़ प्रशासन के सभी आलाधिकारी रोजाना इसी मार्ग से गुजरते है, लेकिन आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी इस क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर कोई भी जागरूक नहीं है| केवल पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर इतिश्री करली|
     जानकारी अनुसार यह पुलिया वर्षो पुरानी है और जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, अभी गत दिनों यहां सड़क का डामरीकरण तो कर दिया गया, लेकिन पुलिया की ओर किसी का ध्यान नहीं गया| जबकि पुलिया से नीचे करीब बीस फिट गहराई में पानी भरा हैं|ज्ञापन में बताया कि हादसों को निमत्रंण देती पुलिया संकरी बनी हुई है जिसकी सुरक्षा दीवारे भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है और ना ही कोई संकेतक बोर्ड लगा हुआ हैं|
     गौरतलब है कि इसी पुलिया पर पिछले एक महिने में दो हादसो में चार व्यक्तियों की मौत हो चुकी है| पिछले दिनों ही एक मेक्स सवारी गाड़ी क्षतिग्रस्त पुलिया से नीचे गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी| इस घटना से चाकसू निकाय प्रशासन ने भी अभी तक कोई सुध नहीं ली|
     अतुल्य राजस्थान ने भी इस खबर को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन के समक्ष पहुंचाया है| इस घटना से चाकसू की आम जनता में भारी रोष व्याप्त है| इसी क्रम में सर्व समाज के लोगों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया|
     इस दौरान सैनी समाज के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी, बैरवा महासभा के अध्यक्ष सूरजमल बैरवा, रैगर महासभा मीडिया प्रभारी सीताराम मंडावरिया, मीन सेना अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, मुस्लिम वक्फ कमेटी सदर हाजी बुन्दु खान, युवा मोर्चा खटीक समाज जिलाध्यक्ष विक्रम सावरिया, पंचायत समिति सदस्य सीताराम चौसला, मुस्लिम महासभा ग्रामीण जिला अध्यक्ष इकबाल भाटी, शहर चीफ काजी मोहम्मद याकूब, मुस्लिम नौजवान कमेटी सचिव इरफान खत्री, अहसान खान, बबलू खान, पार्षद मोहनलाल बोहरा, पार्षद परमजीत सिंह, पार्षद रामरतन शर्मा, मुकेश लकवाल, राधे मीणा, शाकिर नागौरी, सुल्तान खान, प्रमोद मीणा, लेहरी मीणा, खैमचन्द बैरवा आदि मौजूद रहे|

No comments:

Post a Comment