फार्मासिस्ट दिवस पर मरीजों को बांटे गए फल
चाकसू. विश्व फार्मासिस्ट दिवस अवसर सामूहिक रूप से डाक्टर और फार्मासिस्ट अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करते।
............■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय चाकसू सेटेलाइट अस्पताल परिसर में सामूहिक रूप से डाक्टर और फार्मासिस्टों ने मरीजों को फल बांटे|
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी डॉ. मुनेश जैन ने अस्पताल में फार्मासिस्ट और फार्मेसी के योगदान पर प्रकाश डाला| कहा कि फार्मासिस्ट असल में चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी होते हैं| ग्रामीण क्षेत्रों में फार्मासिस्टों का महत्व काफी बढ़ जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों को भी बखूबी निभाते हैं| इसके अलावा दवाइयों पर शोध से लेकर उनको मरीजों तक पहुंचाने में फार्मासिस्टों का बड़ा योगदान होता है| उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टों का भी सम्मान डॉक्टरों की तरह होना चाहिए|


चाकसू अस्पताल में प्रभारी डॉ. एवं मौजूद स्टाफ।
No comments:
Post a Comment