Sunday, 30 September 2018

अवैध बजरी परिवहन पर चाकसू पुलिस की बड़ी कार्यवाही

10 ट्रैक्टर-ट्रोलियां को किया जप्त
चाकसू. पुलिस थाने पर अवैध बजरी की जप्त ट्रैक्टर-ट्रॉलियां।
.............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन माफियाओं पर शिकंजा कसते रविवार को चाकसू थाना पुलिस ने क्षेत्र के विनोदीलालापुरा, टूटोली व फागी रोड पर कार्रवाई कर 10 अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रोलियों को जप्त किया है|
     पुलिस थाना एचएम सीताराम यादव ने बताया कि सीआई राजेश पाठक के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए गठित विशेष टीम द्वारा इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है| सभी 10 ट्रैक्टर ट्रोली को जप्त कर माइनिग विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है|

No comments:

Post a Comment