Wednesday 3 October 2018

पदोन्नति व स्थानांतरण पर राजेश विद्यार्थी को दी विदाई

नये थानाप्रभारी का भी किया अभिनन्दन
चाकसू. निजी गार्डन में आयोजित चाकसू सीआई राजेश विद्यार्थी के विदाई समारोह में उपस्थित मौजीज लोग।
...............
■ मुकेश के सिर्रा @ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| पुलिस विभाग के जीआरपी में डीवाईएसपी पद पर पदोन्नति के बाद चाकसू थाने से स्थानांतरण पर तत्कालीन सीआई राजेश विद्यार्थी को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधि, आमजन द्वारा विदाई दी गई|
     मंगलवार शाम को स्थानीय एक निजी गार्डन में आयोजित विदाई समारोह वहीं नये थाना प्रभारी राजेश पाठक के आने पर अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उप कलक्टर बीएल सिनसिनवार, जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, पार्षद मेहराज खान, सरपंच यूनियन के अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह, युवा नेता हनुमान सिंह सैनी, तैय्यब आलम, होटल चैची पैलेस के मालिक लक्ष्मण चैची, आशियाना ग्रुप के सदस्य, अतुल्य राजस्थान के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा, पत्रकार बाबूलाल सैनी समेत कई मौजीज लोग स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे|इस दौरान समस्त मौजूद लोगों ने डीवाईएसपी पद पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते साफा व पुष्पहार पहना कर विदाई दी, वहीं नये थानाप्रभारी राजेश पाठक का भी स्वागत किया गया| इस मौके पर स्थानीय थाने में कार्यरत एएसआई लीलाराम, महिला कांस्टेबल गुड्डी देवी का भी तबादला होने पर विदाई दी गई|
     मौजूद प्रवक्ताओं ने समारोह में पुलिस अधिकारियों के कार्यकाल पर सम्बोधित करते हुए कहा कि तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश विद्यार्थी का चाकसू में एक साल का कम कार्यकाल रहा| लेकिन इतने कम समय में भी इनकी कुशल कार्यशैली ने यंहा के लोगों के दिलों में जगह बना ली| वहीं इनके कार्यकाल में अपराधों की तादाद कम हुई है| कई मामले तो लड़ाई झगड़े, घरेलू विवाद ऐसे  परस्पर समझाकर आपस में समझौते करवाये| वहीं नए थाना प्रभारी राजेश पाठक से भी इसी तरह की आशाएं रखते हुए उनका भी भव्य स्वागत किया गया| इस मौके पर पूरा पुलिस थाने का स्टाप मौजूद था| समारोह का मंच संचालन एएसआई राजकुमार यादव ने किया|
डीवाईएसपी पद पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते समाजसेवी सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, सरपंच संघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, युवा नेता तैय्यब आलम अन्य।

पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर, कोथून सरपंच बद्री चौधरी, सरदार सुरेंद्र सिंह।
पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी को बधाई देते माला व साफा पहनाकर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर अन्य।

पदोन्नति के बाद राजेश विद्यार्थी व उनका चाकसू पुलिस स्टाफ

पदोन्नति पर राजेश विद्यार्थी अपने परिवार के साथ...

No comments:

Post a Comment