Monday 24 September 2018

माडा योजना के तहत चाकसू में 48 छात्राओं को स्कूटी वितरण

समारोह देरी से लाभार्थी छात्राएं रही परेशान, 
मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बिगड़ी तबियत,  
    जयपुर रैफर
चाकसू. माडा योजना के तहत ST वर्ग की मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण करते जिला प्रमुख व विधायक, प्रधान अन्य।
...............
अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| यहां पंचायत समिति सभागार में सोमवार को एसटी वर्ग की मेधावी छात्राओं को माडा योजना (सत्र 2017-18) के अन्तर्गत स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया|
     समारोह में मुख्य अतिथि जयपुर जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा, विशिष्ट अथिति चाकसू विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, अध्यक्षता प्रधान पिंकी मीना ने की| समारोह में 48 मेधावी छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया| जिन्होंने गत वर्ष कक्षा-10 व 12वीं में 65 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए। इस अवसर विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा ने छात्राओं को स्कूटी प्राप्त होने पर बधाई दी एवं आगे भी अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सीख दी साथ ही उन्होंने छात्राओं से यातायात नियमों के पालन का भी आह्वान किया|
     मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा ने छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिकाएं सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं एवं इस शैक्षिणक उपलब्धि को निरन्तर बनाये रखने के लिए प्रेरित किया| अध्यक्षता कर रही प्रधान पिंकी मीना व जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर ने भी बालिका शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये| इस दौरान बीडीओ कन्हैयालाल वर्मा, माडा योजना के प्रसार-प्रचार अधिकारी एव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही|
देर से पहुंचे स्थानीय विधायक व जिला प्रमुख-
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ी- 
रअसल स्कूटी वितरण समारोह में विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा एवं जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा के समारोह में देरी से पहुचने से पहले समारोह शुरू होने का करीब 2 घण्टे तक इंतजार कर रही स्कूटी लाभार्थी छात्राए परेशान होती नजर आई, वहीं मौजूद एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ गई... जिसे आनन-फानन में पंचायत समिति के सरकारी वाहन से चाकसू सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्द्रमणि को जयपुर रेफर कर दिया|गौरतलब है कि सभागार में 11 बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की भी बैठक तय थी, जो स्कूटी वितरण समारोह के बाद होनी थी| इस दौरान कार्यक्रम में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा| जिसे तुरन्त साथ में मौजूद महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उसे संभालते अस्पताल लेकर रवाना हो गई|
इधर, स्कूटी लाभार्थी छात्राओं ने बताया कि उन्हें व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे ही बुला लिया गया, जबकि 12 बजकर 20 मिनट पर विधायक व जिला प्रमुख के कार्यक्रम में पहुंचने पर समारोह शुरू किया गया|
चाकसू. स्कूटी वितरण कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार करती लाभार्थी छात्राएं।

No comments:

Post a Comment