Thursday 27 September 2018

हेरिटेज कंजर्वेशन कार्यों के लिए टीकमचंद बोहरा हुए सम्मानित


जयपुर. धानक्या में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक लोकार्पण में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टीकमचंद बोहरा को सम्मानित करते।
.................
■ अतुल्य राजस्थान 
जयपुर|(सुरेश कास्या) धानक्या में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चंद बोहरा को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र देख कर सम्मानित किया गया|
     गौरतलब है कि उन्हें यह सम्मान प्राधिकरण द्वारा राज्यभर में बनवाए जा रहे लगभग 35 पैनोरमाओ के डिज़ाइन, स्क्रिप्ट राइटिंग, डिस्प्ले सामग्री तैयारी एवं प्रस्तुतिकरण के साथ कुशल प्रशासक एवं समन्वय के रूप में उल्लेखनीय कार्य करने के उपलक्ष में प्रदान किया गया| टीकमचंद बोहरा प्राधिकरण में लगभग 4 साल से कार्यरत हैं एवं साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन कवि के रूप में टीकम अनजाना के रूप में पहचाने जाते हैं|

2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. Thanks for recognizing the sincere efforts. I always believe in hard work without expecting anything. First time Honorable CM madam personally saw the results and then showered her blessings. I’m grateful to Honorable CM madam, Chairman of Rajasthan Heritage Protection & Promotion Authority and Principal Secretary Art & Culture Department, Government of Rajasthan. Their appreciation will give me a boost for much more hardworking. Thanks to all well wishers for their compliments.

    My motto is ‘Work is Worship’.
    Tikam Bohra Anjana RAS, +919414077899

    ReplyDelete