Wednesday 12 September 2018

देवधाम पदयात्रा के पहुंचने पर देवनगरी बना चाकसू, उमड़ा श्रद्धा व आस्था का जनसैलाब

विभिन्न स्थानों से पदयात्राओं का हुआ संगम,  
गुर्जर समाज ने संपादक मुकेश के सिर्रा समेत अन्य पत्रकारों का किया सम्मान
चाकसू. कस्बे में देवनारायण पदयात्रा का अद्भुत नजारा।
 .............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू|
देवधाम जोधपुरियां निवाई के लिए प्रस्थान कर रही सामूहिक पदयात्राओं के बुधवार शाम को चाकसू पहुंचने पर आस्था व श्रद्धा का अदभूत संगम देखने को मिला... 
दिल्ली हरियाणा, यूपी व राजस्थान के विभिन्न स्थानों से पहुंची पदयात्राएं एक जगह हुई| लगभग 300 ध्वज पताकाओं के साथ विलक्षण अनुभव और श्रीदेवनारायण भगवान के जयघोष से कस्बा गूंज उठा...| 
जिसका चाकसू क्षेत्र वीर गुर्जर विकास संगठन समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया| देवनारायण पदयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने पर कस्बा देवनगरी हो गया| जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए| वही दूसरी तरफ विभिन्न संगठनों ने भी यात्रा का स्वागत किया...| देवधाम पदयात्रा को भव्य जुलूस के साथ यात्रा विश्राम स्थली वीर गुर्जर राजेश पायलट छात्रावास ले जाया गया|
गौरतलब है कि हर वर्ष भाद्रपद की छठ को देश के विभिन्न स्थानों से लाखों की संख्या में पदयात्री सामूहिक रूप से टोंक जिले के निवाई तहसील स्थित देवनारायण धाम जोधपुरिया पहुंचते है| इसी दौरान सभी पदयात्री चाकसू से होकर गुजरते है व यहीं रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था की जाती है| बुधवार की शाम को जब पदयात्रा चाकसू पहुंची तो गुर्जर समाज की ओर से मोड़ से लेकर गुर्जर छात्रावास के बीच जगह-जगह ध्वज व पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया| शांति व काननू व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसीपी राजेन्द्र नेण, थानाधिकारी राजेश विद्यार्थी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा|
भामाशाह व प्रतिभाएं हुई सम्मानित :
पदयात्रा के वीर गुर्जर छात्रावास पहुंचने पर वीर गुर्जर विकास संगठन समिति चाकसू की ओर से 350 समाज के भामाशाहों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व अतुल्य राजस्थान के प्रधान संपादक मुकेश के सिर्रा समेत क्षेत्र के सभी पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर सम्मान किया गया|
सम्राट मीहिर भोज की जयंती मनाई :
दिल्ली के बाद इस बार चाकसू में भी गुर्जर प्रतिहार वंश के पांचवे शासक सम्राट मीहिर भोज की 1202 वीं जयंती मनाई गई| गुर्जर समाज के वक्ताओं ने सम्राट मीहिर भोज की जीवनी पर प्रकाश डाला| कहा कि मीहिर भोज भगवान विष्णु के भक्त थे| सभी समाजों को उनके जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए| सम्राट मीहिर भोज सैन्य पराक्रम में माहिर थे, जो चार सेनाओं का नेतृत्व स्वयं करते थे|
इस मौके पर समाज अध्यक्ष रामसहाय रावत, गुर्जर युवा मंडल अध्यक्ष सरदार डोई (चौसला), महामंत्री रामवतार अमावता, भामाशाह शिवप्रताप हरसाना, समाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयलाल डोई, सेवादल कांग्रेस प्रदेश संगठनमंत्री व पंस सदस्य सीताराम चौसला, पूर्व पालिका चेयरमैन राजेन्द्र गुर्जर, समाजसेवक रामकिशोर गुर्जर शीतला, युवा गुर्जर महासभा प्रदेश महामंत्री लालाराम धाकड़, मोहनलाल बगडवाल, दयाराम कुकरवाल, भौणाराम ठेकेदार सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे| 
.......

No comments:

Post a Comment