Monday 24 September 2018

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

चाकसू. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों का विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा को ज्ञापन सौंपते हुए।
................
अतुल्य राजस्थान
चाकसू| अखिल भारतीय राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के तत्वाधान में सोमवार को चाकसू उपखण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा को ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी महिला कर्मियों को नियमित राज्य कर्मचारी बनाने की मांग की| 
     ज्ञापन में बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी एवं ग्राम साथिन बहने राज्य में नौनिहाल बच्चों को शिक्षण एवं पोषण करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है| राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2013 में सुराज संकल्प भाजपा विकल्प के दौरान महिला कर्मियों को नियमित राज्य कर्मचारी बनाने एवं बेहतर मानदेय देने का आश्वासन दिया गया था|
     महिला कर्मियों को नियमिय करने सहित 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, महिला पर्यवेक्षक के रिक्त पदों पर 50 प्रतिशत कोटे के तहत कार्यकर्ता भरने, मिनी केंद्रों को बड़े केन्द्रों का दर्जा देने, आशाओं को एएनएम के समकक्ष मानते हुए चिकित्साकर्मी बनाने सहित कई मांगे पूरी करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment