Tuesday 25 September 2018

चाकसू : ग्राहकों एवं कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

चाकसू. ग्राहकों एवं कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करने वाला कर्मचारी पुलिस गिरफ्त में (गोले में)।
..............
■ अतुल्य राजस्थान 
चाकसू| वैसे तो आज के समय मे कौन-सा व्यक्ति कहा और कब धोखा दे, ये कोई भी नहीं जानता| लेकिन कर्मचारी व भागीदार पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना कुछ विशेष कार्यों को आप योजनाबद्ध ढंग से करेंगे, तो आप धोखाधड़ी से बच सकते है, कुछ ऐसा ही मामला चाकसू थाने मेंं आया है|
     स्थानीय पुलिस ने सोमवार को ग्राहकों एवं कम्पनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया| चाकसू थानाधिकारी राजेश पाठक के अनुसार आरोपी अनिल खण्डेलवाल निवासी दिल्ली बाइपास गलता गेट जयपुर का है, जोकि आशियाना जयपुर डवलपर्स में कर्मचारी के हैसियत से कार्य कर रहा था|
     इस पर आरोप है कि इस शख्स ने कम्पनी व ग्राहकों से धोखाधडी कर जमीन देने के नाम पर पैसे ले लिये, जो कम्पनी को भी नहीं जमा कराए| जिस पर आशियाना ग्रुप के एमडी सनवर खान ने आरोपी के खिलाफ चाकसू थाने में कम्पनी व ग्राहकों से धोखाधडी करने का केस दर्ज कराया था| पुलिस ने कार्रवाई करते सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से 2 दिन के रिमाड पर लिया है|

No comments:

Post a Comment