Monday, 24 September 2018

विप्र एकता परिचय सम्मेलन में एकसुर में दिखा ब्राह्मण समाज

चाकसू.खाल के बालाजी मंदिर में समाज एकता पर चर्चा करते।
............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| विप्र एकता परिचय सम्मेलन रविवार को यहां खाल के बालाजी मंदिर में किया गया| जिसमें सामाजिक एकता व उत्थान पर चर्चा की गई|
     इस दौरान ब्राह्मण समाज के वक्ताओं ने एकसुर में सामाजिक एकता पर जोर देते हुए आगामी चुनावों में सोच समझकर कर मतदान करेगा, जो भी व्यक्ति ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा, उसे करारा जवाब देने का निर्णय लिया गया| इस मौके पर छात्रावास निर्माण के विषय पर भी चर्चा की गई| इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता छवि शर्मा (अभिषेक), सीपी शर्मा, अंकित शर्मा, अक्षय शर्मा सहित अन्य ने समाज एकता पर विचार प्रकट किए|
     सीपी शर्मा ने बताया कि आगामी 30 सितम्बर को विप्र समाज की मीटिंग की जाएगी| इस सम्मेलन में राकेश, राहुल, जेडी गौतम, अरविंद, विजय, विष्णु, पवन, दिलकुश, मनोज, दीपक शर्मा, जितेंद्र, कानाराम समेत बड़ी संख्या में समाज का युवा वर्ग उपस्थित था|

No comments:

Post a Comment