Saturday 6 October 2018

चाकसू : विद्युत हाईटेशन लाइन चपेट में आने से टेंकर ड्राइवर झुलसा

अस्पताल से रेफर होने बाद एम्बुलेंस अभाव में आधा         घण्टे स्ट्रेचर पर पड़ा रहा मरीज 
तो लोगों ने सेटेलाइट अस्पताल में किया प्रभारी के     
     समक्ष हंगामा
चाकसू. घटनास्थल पर 11 हजार हाईटेशन विद्युत लाइन के झूलते तार, वार्ड-15 से छायाचित्र।
...............
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू| कहने को तो चाकसू उपखण्ड़ का सबसे बड़ा राजकीय सेटेलाइट अस्पताल, लेकिन यहां व्यवस्था के नाम पर सबकुछ गोल है| इस सेटेलाइट अस्पताल में अव्यवस्था की पोल उस वक्त खुल कर सामने आ गई, जब वार्ड न-15 राधे विहार कॉलोनी में शनिवार को एक पानी टेंकर ड्राईवर के हाईटेशन लाइन विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर झूलसने पर अस्पताल लाया गया| लेकिन स्थानीय अस्पताल की आपातकालीन इकाई में उपचार के बाद चिकित्सकों ने मरीज को जयपुर रैफर कर दिया, लेकिन एम्बुलेंस के अभाव में आधे घण्टे तक मरीज बाबूलाल बैरवा (35) हिंगोनिया निवासी मौत व जिंदगी के बीच उपचार के लिए तड़पता नजर आया| मरीज अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पड़ा रहा और लोग एंबुलेंस आने का इंतजार करते रहे|लोगों ने इस पूरे वाकिये से आकोशित होकर अस्पताल के प्रभारी डॉ. मुनेश जैन के समक्ष हंगामा भी किया और चाकसू सेटेलाइट अस्पताल की व्यवस्थाओं को जमकर कोसने लगे| मौके पर स्थानीय पुलिस व कुछ मौजीज लोगों के हस्तक्षेप के बाद देर से दूसरी गाड़ी से मरीज को जयपुर अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर मामला शान्त हुआ| जानकारी मुताबिक उधर, मरीज की हालत दोपहर तक बेहद नाजुक थी|

No comments:

Post a Comment